/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शहीद पुलिसकर्मी अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि Farrukhabad1
शहीद पुलिसकर्मी अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद l "पुलिस स्मृति दिवस-2024" के पुलिस लाइन फतेहगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नमन किया गया व भावभीनी श्राद्धांजली अर्पित की गई।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचित चुनाव का पुनरीक्षण को लेकर बैठक

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्वन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक मे अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 तक होगा, दावे व आपत्तियों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है, दावे व आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक होगा व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6जनवरी 2025 को होगा, इस दौरान 09 अक्टूबर 23,24 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी उपजिलाधिकारी ये सुनिश्चित करे कि सभी बीएलओ निर्धारित तिथियों पर शतप्रतिशत बूथो पर उपलब्ध रहे।इस दौरान अपर जिलाधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान ने की डीएम ने की समीक्षा

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक चल रहे दस्तक अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

समीक्षा में राजेपुर ब्लॉक के पंखीयन नगला में सफाई नही पाई, गई,इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व सफाई के लिये निर्देशित किया गया ह्ण बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जगह नियमित रूप से फागिंग व नलियों की सफाई कराई जाये, स्कूलों के आस पास विशेष रूप से साफ सफाई कराई जाये, विद्यालयों में खिड़कियों पर जाली लगवाई जाये, पीने के साफ पानी की व्यवस्था की जाये अभियान में जनपद की रैंक खराब होगी उनके जनपद स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

दस्तक अभियान में बरौन में आंगनबाड़ी विजिट शून्य पाई गई व आशाओ की विजिट 80 प्रतिशत पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह,जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ई-श्रम सूची में नाम होने के बावजूद भी पूर्ति निरीक्षक नहीं बना रहे राशन कार्ड

अमृतपुर फरुर्खाबाद। भारत सरकार व प्रदेश सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है तो वही ई-श्रम सूची में जिन व्यक्तियों के नाम है उनके लिए भी खुशखबरी देते हुए राशन कार्ड बनाने के लिए आदेशित किया गया लेकिन तहसील स्तर पर बैठे अधिकारी ई-श्रम सूची में जिन श्रमिकों के नाम है। उन लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती है।

वही ग्राम पंचायत अमैयापुर के पप्पू पुत्र छोटेलाल और मूलचंद पुत्र राम भरोसे का ई - श्रम सूची में नाम होने के बावजूद भी पूर्णतया राशन कार्ड नहीं बना रहे है। दोनों व्यक्तियों ने परिवार के सहित राशन कार्ड आॅनलाइन कराया आॅफिस में जमा किया। मूलचंद द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत दर्ज किए गए लेकिन अमृतपुर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी राशन कार्ड नहीं बना रहे हैं।

वही जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने लेटर जारी करते दिशा निर्देश देते हुए कहा था। कि एक सप्ताह के अंदर ई-श्रम सूची के अनुसार व्यक्तियों के राशन कार्ड तत्काल प्रभाव से बनाए जाएं। लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी के लेटर का कोई भी फर्क पूर्ति निरीक्षक पर नहीं पड़ता है। ना तो इन पर कोई सरकार का प्रभाव है और ना ही उच्च अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं ऐसे ही डग्गामार तरीके से तहसील में काम चल रहा है राशन कार्ड धारक आॅफिस जाकर वापस हो जाता है लेकिन उसका कार्ड नहीं बन पाता है। इससे पूर्व में कई शिकायतें हुई इसके बावजूद भी पूर्ति निक्षक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

अंतर्जनपदीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

फरुर्खाबाद । क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ़ में आयोजित कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर(कबड्डी,खो-खो, फेसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष- 2024 के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक कानुपर जोन कानपुर के आदेश पर कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय, पुलिस (पुरूष/महिला) कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष-2024 के आयोजन का दायित्व सौंपा गया था। इसी के तहत प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड फतेहगढ में 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक कराया गया।

इस प्रतियोगिता में जोन के जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झाँसी, ललितपुर एवं जालौन की टीमों द्वारा भाग लिया गया। जबकि जनपद औरेया की टीम द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग न करके केवल प्रवेश शुल्क जमा किया। प्रतियोगिता में कुल-145 (पुरूष/महिला) खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की।

पुरूष खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर द्वारा जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की। जोन टीम के लिए चयन समिति द्वारा प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन किया गया है। उ०प्र०पु० कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 अक्टूबर 2024 तक 04 वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में होना प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित की गई खेल भावना एवं अनुशासन अच्छा रहा। प्रतियोगिता में टीमों की आवासीय व्यवस्था पुलिस लाइन प्रांगण में की गयी।

*डीएम को स्कूल के कमरे में मिली निर्माण सामग्री, प्रधान से मांगा स्पष्टीकरण*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय उलियापुर, ब्लॉक शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई।

विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई कराने व खिड़कियों पर जाली लगवाने के लिये निर्देशित किया गया। विद्यालय के एक कक्ष में निर्माण सामिग्री भरी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये, शिक्षा की खराब गुडवत्ता के लिये सम्वन्धित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक व संवंधित उपस्थित रहे।

*पीड़ित ने पैसे वापस मांगें, तो मिली जान से मारने की धमकी*

फर्रूखाबाद- पीड़ित ने एसडीएम रजनीकांत पांडे को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है फर्रुखाबाद सदर तहसील क्षेत्र के कृष्ण गोपाल मिश्रा पुत्र बृजकिशोर मिश्रा दहेलिया निवासी के पुत्र अजय मिश्रा ने 2,55,000 में मकान खरीदने के लिए मकान मालिक सुतादेवी पत्नी सतेंद्र सिंह के पुत्र मिथुन सिंह को नगद दिए थे।

पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो सुता देवी ने अपने पुत्र मिथुन के साथ कई अज्ञात लोगों से मिलकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। काफी भद्दी-भद्दी गालियां दी पीड़ित के 255000 रुपए वापस नहीं किए। जिससे पीड़ित परेशान है और प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है।

*समाधान दिवस में 23 शिकायतों का निस्तारण, बाढ़ पीड़ितों को दी गई अनुग्रह राशि*

फर्रूखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमे से राजस्व विभाग की 58 ,पुलिस की 39, विकास विभाग की 36 विद्युत विभाग की 41 व अन्य विभागों की 09 शिकायतों प्राप्त हुई जिनमे से 23 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने केआदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए।

तहसील दिवस में ही विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि व जिलाधिकारी द्वारा 23 सितंबर 24 को गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण मृत रामभरोसे पुत्र ज्वाला निवासी धर्मपुर की पत्नी श्रीमती राजकुमारी को दैवीय आपदा के तहत दी जाने बाली अनुग्रह राशि, रु 04 लाख का उनके खाते में हस्तांतरित किये जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

साथ ही विधायक कायमगंज डॉ सुरभि व जिलाधिकारी द्वारा 15 कृषकों को सरसो का निशुल्क बीज वितिरित किया गया,उपस्थित लोगों को जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि समस्त विकास खंडो में बीज भण्डारो पर सरसों की मिनी किट (मात्रा 2 किलो ) निःशुल्क वितरित की जा रही है,जो 1 एकड़ या 5 बीघा कृषि भूमि के लिए (मात्रा 2 किलो ) पर्याप्त है l इस मौके पर विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

32 उर्वरक प्रतिष्ठान पर डीएम का छापा, चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद l जनपद में दो दिवस के अन्दर इफको डी०ए०पी० एवं इफको एन0पी0के0 की 2 रैंक आयी, उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है l जिलाधिकारी डॉ० वी० के० सिंह द्वारा कमालगंज उर्वरक विक्रय समिति पर औचक छापामारी कर उर्वरकों की स्थिति की जानकारी ली गयी मौके पर डी0ए0पी 200 बैग एन0पी0के0 138 बैग यूरिया 763 बैग नैनो डी०एपी0 102 बोतल उपलब्ध थी जिला कृषि अधिकारी एवं ए०आर० कॉपरेटिव साथ रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सचिव को कृषकों की आवश्यकतानुसार जोतबही का परीक्षण कर आधार के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया l इस दौरान कृषक विजय सिंह से आलू की फसल में उर्वरक प्रयोग की जानकारी भी ली गयी। कानपुर मण्डल आयुक्त द्वारा भी सदर तहसील के तहत महेश्वरी फर्टिलाइजर के केन्द्र का औचक निरीक्षण कर उर्वरकों की स्थिति का जानकारी प्राप्त की गयी l

जनपद में इफको डी0ए0पी0 की रैंक दो दिन पहले लगी थी जिसमें जनपद को 22000 बोरी डी0ए0पी0 एवं 7200 बोरी एन0पी0के0 मिली जो समितियों पर भेजी जा रही है l आज सुबह इफको एन०पी० के० की रैंक भी लग गयी है जिसमें जनपद को 25500 बैग एन0पी0के0 मिल रही है l इसके अलावा आर०सी०एफ० एवं पी०पी०एल० की रैंक द्वारा 850 मै०टन डी0ए0पी0 एवं 1450 मै0 टन एन०पी० के० 3 दिवस के अन्दर प्राप्त होगा। कोरोमण्डल की डी0ए0पी0 600 मै०टन (12000 बोरी) भी इसी सप्ताह मिल रही है। इस प्रकार उर्वरक के अक्टूबर के डी0ए0पी0 के लक्ष्य 7988 मै०टन के सापेक्ष शुक्रवार तक 8886 मै0 टन (109 प्रतिशत) उपलब्ध हैl एन0पी0 के0 के लक्ष्य 14450 मैं०टन के सापेक्ष 20208 मै०टन (140 प्रतिशत) उपलब्धता हो गयी है। कृषक संतुलित मात्रा में आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें, जनपद में लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। उर्वरकों की कहीं कोई कमी नहीं है। किसान भाई नैनों उर्वरकों का प्रयोग खेती की लागत को घटाने के लिए करें। किसान भाई डी०ए०पी० की जगह पर आलू के लिए सुपर एवं यूरिया का प्रयोग करें l साथ ही 500 मिली० नैनो डी0ए0पी0 (मूल्य 600 रु0) प्रति एकड़ को पहली सिंचाई में प्रयोग करें, जो खेती की लागत को कम करेगी।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर टीम का गठन कराकर छापे की कार्यवाही करायी गयी जिसमें 32 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के साथ ही 4 प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलम्बित किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि मै० राम प्रकाश खाद भण्डार नेकपुर खुर्द, मै० राहुल खाद भण्डार ठण्डी सड़क विकासखण्ड बढ़पुर द्वारा दुकान बंद कर गायब होने के कारण तथा मै० बालिस्टर खाद भण्डार मऊदरवाजा द्वारा अभिलेख न दिखाने तथा मै० यादव खाद भण्डार शमसाबाद द्वारा दुकान बंद कर गायब होने के कारण चारों विक्रेताओं का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस सप्ताह उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही के दौरान 8 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित एवं 1 दुकान को सीज किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग के अतिरिक्त ग्राम विकास एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की सघन निगरानी की जा रही है। उर्वरक के सम्बन्ध में शिकायत / समस्या होने पर कृषक भाई अपर जिलाधिकारी के मो0न0 9454417623 एवं जिला विकास अधिकारी के मो0 न0 9554800312 तथा जिला कृषि अधिकारी के मो0न0 9454034252 पर जानकारी दे सकते हैं l

अंतर्जनपदीय कबड्डी खो-खो फेसिंग जिमनास्टिक क्लस्टर प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

फर्रुखाबाद l रिजर्व पुलिस लाइन फतेहगढ़ में अंतर्जनपदीय कबड्डी खो-खो फेसिंग एवं जिम्नास्टिक कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह ने प्रतिभागियों का सर्वप्रथम परिचय लिया।

बाद में परेड ग्राउंड में प्रतिभागियों को सलामी और शपथ दिलाई गई l उसके बाद गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया l इस प्रतियोगिता में सात जनपदो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया l फतेहगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया ,ललितपुर, इटावा, कन्नौज के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।पहला मैच कानपुर और इटावा की टीमों के बीच हुआ l इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय होमगार्ड कमांडेड उपस्थित रहे l