संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान ने की डीएम ने की समीक्षा
फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक चल रहे दस्तक अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।
समीक्षा में राजेपुर ब्लॉक के पंखीयन नगला में सफाई नही पाई, गई,इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व सफाई के लिये निर्देशित किया गया ह्ण बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जगह नियमित रूप से फागिंग व नलियों की सफाई कराई जाये, स्कूलों के आस पास विशेष रूप से साफ सफाई कराई जाये, विद्यालयों में खिड़कियों पर जाली लगवाई जाये, पीने के साफ पानी की व्यवस्था की जाये अभियान में जनपद की रैंक खराब होगी उनके जनपद स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
दस्तक अभियान में बरौन में आंगनबाड़ी विजिट शून्य पाई गई व आशाओ की विजिट 80 प्रतिशत पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह,जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Oct 21 2024, 18:09