अडियाला जेल में इमरान खान को मिल रही हैं ये सुविधाएं, जेल प्रशासन ने बताया
पाकिस्तान के अडियाला जेल प्रशासन ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सुप्रिमो और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ जेल में हो रहे कथित दुर्व्यवहार के आरोपों को खारिज कर दिया है.
जेल अधिकारियों ने खान को दी जा रही सुविधाओं की सूची शेयर करते हुए कहा कि उन्हें बी-क्लास कैदी के रूप में सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं. जेल प्रशासन ने कहा जेल में उनकी पसंद के अनुसार खाने की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों के अनुसार इमरान के नाश्ते में कॉफी, चिया सीड्स, चुकंदर का जूस, दही, चपाती, बिस्किट और खजूर शामिल होते हैं, जबकि लंच में पारंपरिक करी, स्थानीय चिकन, चपाती, सलाद, ग्रीन टी और मटन दिया जाता है, उन्हें डिनर में दलिया, नारियल और अंगूर की व्यवस्था की जाती है.
अधिकारियों ने यह भी कहा कि खान के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाती है और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह स्वस्थ और सक्रिय हैं. साथ ही उन्हें रोज के अखबार भी मुहैया कराया जा रहा है और वह दो घंटे तक व्यायाम कर सकते हैं. जेल प्रशासन ने आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि खान को बी-क्लास जेल के सभी नियमों के तहत सुविधाएं दी जा रही हैं.
जेल में हो रहा है दुर्व्यवहार
बता दें पीटीआई चेयरमैन गोहर अली खान ने हाल ही में अडियाला जेल में इमरान खान से मुलाकात के बाद आरोप लगाया था कि उन्हें पांच दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं मिल रही है, और पिछले पंद्रह दिनों से अखबार और टीवी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि खान को दिन में केवल ढाई घंटे ही सेल से बाहर बिताने की अनुमति दी जाती है. गोहर ने खान के साथ इस दुर्व्यवहार की निंदा की और कहा कि जेल प्रशासन को पूर्व पीएम के अधिकारों की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें वह सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उन्हें एक छोटे से सेल में रखना संविधान और कानूनी अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है. पीटीआई नेता ने कहा कि पार्टी संस्थापक को अपनी बहनों की गिरफ्तारी के बारे में भी जानकारी नहीं थी, और उन्होंने इस घटना पर दुख जताया. हालांकि, इमरान ने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार जनता के संघर्ष के लिए बलिदान देगा. साथ ही उन्होंने पूरे देश को शांत रहने की अपील की.
वकील को नहीं दी मिलने की इजाजत
इसके अलावा पीटीआई ने जेल प्रशासन पर खान के वकील सलमान अकरम राजा को उनसे मिलने की अनुमति न देने का आरोप लगाया, जबकि दूसरी पार्टी नेता गोहर अली खान, अली जफर और असद कैसर को मुलाकात की अनुमति दी गई थी. गोहर ने इस मुलाकात के बाद कहा कि इमरान खान आशावादी हैं और उन्होंने अपने समर्थकों से कानून और संविधान की सर्वोच्चता के लिए लड़ाई जारी रखने की अपील किया है.
Oct 21 2024, 16:06