/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz केनरा बैंक की बिल्डिंग में लगी भीषण आग मची अफरा-तफरी Raibareli
केनरा बैंक की बिल्डिंग में लगी भीषण आग मची अफरा-तफरी

रायबरेली।शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित केनरा बैंक की बिल्डिंग में रविवार की दोपहर आग लग गई। यह आग बैंक के बेसमेंट में लगी। आनन-फानन फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक दमकल कर्मी आग को बुझाते रहे। खास बात यह रही कि इतनी बड़ी आग लगने के बाद भी बैंक से जुड़ा कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।

आग काम्प्लेक्स के जूता गोदाम में लगी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में पसीना बहाना पड़ा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त रहा। मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश सिंह ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया।

त्योहार के दौरान रविवार को शहर में खासी भीड़ थी। लोग खरीदारी कर रहे थे तभी दोपहर करीब 12.15 बजे सुपर मार्केट में बने कैनरा बैंक काम्प्लेक्स के जूता गोदाम में आग लग गई। पहले तो आसपास के दुकानदार कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब धुएं का गुबार अचानक बाहर आया तो पूरी मार्केट में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर बाहर निकल आए।

मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिस पर दमकल की दो गाड़ियां क्विक रिस्पांस के लिए मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की मशक्कत शुरू हुई। कांप्लेक्स को खाली करा दिया गया। गनीमत रही कि रविवार होने के कारण कांप्लेक्स के ऊपरी हिस्से में बनी दुकानें बंद थी।मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि आग बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित जूतों के शोरूम में लगी थी।आग पर काबू पा लिया गया है घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

*न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न*

रायबरेली- बीते दिन विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के न्याय पंचायत सुट्ठा में न्यायपंचायत स्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी पुष्कर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। नोडल शिक्षक उमेश कुमार वर्मा ने संचालन किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अमितेश यादव, गायन, 100मीटर दौड़ व 400 मीटर दौड़ में प्रावि धर्मापुर कैली के छात्र तथा 200मीटर दौड़ में उच्च प्रावि सुट्टा के छात्र विजयी रहे । वहीं उच्च प्राथमिक स्तर में 100मीटर दौड़ में सुट्ठा, 200मीटर में कम्पोजिट विद्यालय गदागंज विजयी रहा।

निर्णायक की भूमिका में अश्वनी शर्मा, शशांक त्रिपाठी, अर्जुन, आशुतोष पटेल खेल अनुदेशक शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर राम श्रीवास्तव, उमेश वर्मा, विमलेश त्रिवेदी, विक्रम सिंह, दिनेश चंद्र, अरुणा अपराजिता, तथा पल्लवी मौर्या, अमृत लाल नितिन बहादुर सिंह तथा अजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

*स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, विद्यालय को तंबाकू मुक्त करने का लिया संकल्प*

रायबरेली- जगतपुर क्षेत्र के नेवडिहा स्थित गंगादीन तिवारी हाईस्कूल में तंबाकू मुक्त अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया। रैली की शुरुवात विद्यालय से की गई और हेवतहा गांव तक जाकर लोगों को तंबाकू के नुकसान बताए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके मिश्र ने तंबाकू जनित रोगों के विषय में सभी को अवगत कराया। सभी को तंबाकू उत्पादों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ ही विद्यालय को तंबाकू मुक्त करने का संकल्प लिया और सभी को इसकी शपथ दिलाई। वरिष्ठ शिक्षक बंशीलाल ने कहा की तंबाकू का प्रयोग बहुत ही हानिकारक है हमें इससे बचना चाहिए।

मौके पर शिक्षक लक्ष्मीकांत द्विवेदी,अनुभूति तिवारी, अंतिमा सैनी,बृजेश सैनी,अतुल पाल,अभिषेक सिंह,भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

*चाकुओं से गोदकर की सर्राफा व्यापारी के बेटे की हत्या, शव मिलने के बाद व्यापारियों का प्रदर्शन*

रायबरेली- ऊंचाहार नगर के चौराहे से लापता हुए सर्राफा व्यवसायी के बेटे की हत्या करके शव को हत्यारों ने नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शव मिलने की जानकारी पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने लखनऊ-प्रयागराज मार्ग को जाम करके पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सूचना पर एएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया।इस दौरान लगभग चार घण्टे लखनऊ-प्रयागराज मार्ग जाम रहा।

दरअसल मदारीगंज गाँव निवासी राकेश कौशल की नगर के चौराहे पर मां ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है।जहां शुक्रवार की दोपहर उनका बेटा शोभित दुकान पर था, इसी समय दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे ,जिसमें एक युवक को बाइक पर बिठाकर शोभित चला गया।थोड़ी देर बाद शोभित की बाइक लेकर दूसरा युवक उसकी दुकान पर आया और तिजोरी खोल रहा था, तभी राकेश दुकान पर पहुंचा उसे पकड़ लिया, जिसके बाद अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और उसे पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया।

देर शाम तक शोभित के न लौटने पर राकेश ने बेटे के अपहरण किये जाने की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी।जिसके बाद देर रात कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की लेकिन शोभित के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई।शनिवार की सुबह शोभित का शव प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसाईं का पुरवा गाँव के पास नहर किनारे झाड़ियों में रक्तरंजित अवस्था में पड़ा और मिला। शव पर मिले चोट के निशान से आशंका जताई जा रही है कि चाकुओं से गोदकर उसकी निर्मम हत्या की गई है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं शव मिलने की सूचना पर व्यापारी उग्र हो गये और बड़ी संख्या में पहुंचे व्यापारियों ने लखनऊ प्रयागराज मार्ग को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया।पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अलावा सीओ अरुण कुमार नौवहार,सीओ सदर अमित सिंह समेत सलोन, गदागंज, जगतपुर के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और काफी देर बाद समझाबुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।इसी बीच पूर्व विधायक अजय पाल सिंह व वर्तमान विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय भी कोतवाली पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने गृह सचिव मुख्यमंत्री से फोन पर वार्ता करके पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाये जाने की मांग की।

सर्राफा व्यवसायी के बेटे की हत्या के मामले में शनिवार को समय समय पर भीड़ उग्र हो रही थी और सभी की आँखों में पुलिस के प्रति नाराजगी थी। राकेश के भाई राजनारायण कौशल पत्नी संगीता व बड़ा बेटा आदित्य चीख चीख कर पुलिस पर आरोप लगा रहे थे।सभी का कहना था कि अगर समय रहते पुलिस चेतती तो शायद शोभित जिंदा होता।

इसके अलावा सूत्रों की माने तो आशनाई के चक्कर में शोभित की हत्या किये जाने की बात सामने आई है।जिस तरह चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या की गई, हत्यारों ने जरा सा भी रहम नहीं दिखाया।बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है इसीलिए उसने हत्या करके शव को अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत फेंका जहां लोगों का आवागमन बहुत कम होता है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।

पत्नी की आत्महत्या के बाद सिपाही पति ने की खुदकुशी

रायबरेली । गांव में पत्नी द्वारा आत्महत्या की सूचना से आहत सिपाही ने अपने आवास में फंदा लगाकर जान दे दी । उसका शव उसके आवास में फंदे पर लटकता मिला है । घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । उसके आवास पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।

यह घटना शुक्रवार अपराह्न हुई है । ऊंचाहार कोतवाली में तैनात सिपाही उपमेंद्र सिंह पुत्र राम नारायण सिंह औरैया जनपद के बनारसीदास का रहने वाला था । वह करीब दो साल से ऊंचाहार कोतवाली में तैनात था । शुक्रवार को उसकी कोतवाली में पहरा ड्यूटी थी । दोपहर एक बजे उसने अपनी ड्यूटी खत्म की , उसके बाद नगर के गायत्री नगर मुहल्ले में अपने किराए के मकान में चला गया । दोपहर बाद करीब तीन बजे मुहल्ले के लोग उसके कमरे की ओर गए और उसका दरवाजा खोला तो दंग रह गए ।

सिपाही का शव एक रस्सी के सहारे छत की हुक से लटक रहा था । आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । तत्काल मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और सिपाही के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया गया । बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे उसकी पत्नी संतोषी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी । अनुमान लगाया जाता है कि पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद सिपाही ने यह कदम उठाया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

घर से गायब हुए बुजुर्ग को पुलिस ने बेटी से मिलवाया

रायबरेली।बछरावां में एक बुजुर्ग अपनी बेटी के घर से दो दिन पूर्व अचानक चले गए ।काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला। अचानक क्षेत्र के पस्तौर गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग यहां पर घूम रहे हैं और उसको गांव के कुछ लोग घेरे हुए हैं ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने 70 वर्षीय उक्त वृद्ध से जब उनका पता पूछा तो वह कुछ सही-सही नहीं बता पा रहे थे सिर्फ जोहवा गांव बता रहे थे। आसपास के गांव में पता लगाया गया तो पड़ोस के गांव जोहवा मटकी के ग्राम प्रधान से पुलिस ने फोटो भेज कर संपर्क किया तब उनकी पहचान हो पाई।

इस बारे में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना पर बुजुर्ग के बेटी व दामाद थाने पहुंचे । बेटी ने बताया कि एक माह से उनके पिता उनके साथ रह रहे थे और अचानक दो दिन पहले कहीं गायब हो गए। उनकी खोज बीन सब लोग कर रहे थे। अपने पिता को पाकर बेटी बेहद खुश हुई। बेटी ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

पत्रकार बच्चा दादा को पितृ शोक, पत्रकारों में शोक की लहर

रायबरेली। पत्रकार ओम प्रकाश मिश्र उर्फ बच्चा दादा के पिता वरिष्ठ साहित्यकार कमलाकांत मिश्र (93) का सोमवार सुबह 9 बजे एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों और साहित्यकारों में शोक के लहर फैल गई। उन्हें मस्तिष्क आघात होने पर ज्येष्ठ पुत्र वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश मिश्र बच्चा दादा ने 30 सितंबर को भर्ती कराया था। प्रभू टाउन निवासी काशी प्रसाद मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र कमलाकांत मिश्र शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। वे विश्व हिंदू परिषद एवं विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े रहे।

उन्होंने पहले भारतीय रेलवे में नौकरी शुरू की थी और बाद में मां के कहने पर नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। साहित्य में उनकी शुरू से ही बड़ी रुचि थी, वह कविताएं भी लिखते थे और स्थानीय स्तर पर कवि सम्मेलन में भाग लेने जाते थे। इसके अलावा संगीत में रुचि होने के कारण पद्म भूषण से सम्मानित उस्ताद अब्दुल रशीद खान से जुड़े रहे और उनसे तबला वाद्य , शास्त्रीय संगीत के गुर भी सीखे। उनका जन्म लालगंज के बेहटाकला गांव के प्रतिष्ठित मिश्र परिवार में हुआ जिसका विस्तार शहर रायबरेली से लेकर कोलकाता फैला।

शहर में इन्ही के सगे चाचा मदन मोहन मिश्रा कांग्रेस के विधायक बने जो 1967 से 1974 तक इंदिरा गांधी के बहुत करीबी नेताओं में से एक थे। दूसरे मान भाई मिश्र का बड़ा नाम था वो शहर के जाने-माने अधिवक्ताओं में से एक थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं जिसमें ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश मिश्र (बच्चा दादा) लखनऊ से प्रकाशित एक अखबार के जिला संवाददाता हैं और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला इकाई के अध्यक्ष हैं। छोटे पुत्र दुर्गेश मिश्रा (राम) सहित चार विवाहित पुत्रियां हैं। प्रभू टाउन आवास पर अंतिम विदाई में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

उनके बड़े दामाद अंजनी कुमार त्रिवेदी, बृजेश कुमार मिश्रा,अनिल कुमार मिश्र, नन्हू, सहित परिजनों में बसंत कुमार मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, संजीव कुमार मिश्र, शैलेंद्र मिश्र उर्फ छोटे, जितेंद्र मिश्र उर्फ राम भैया,

अनुराग त्रिवेदी व अमिताभ त्रिवेदी के अलावा बच्चू त्रिवेदी दादा, फाना दादा ,महेंद्र कुमार त्रिवेदी धून्नर, कांग्रेस नेता सुनील तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, शरद त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, विजय करण द्विवेदी, अनुज अवस्थी, रोहित मिश्र, धैर्य शुक्ला, सुशील त्रिपाठी, पुलक त्रिपाठी, राजपाल सिंह, मनीष श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता अनवर पठान, व अमीन पठान, वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद शंकर शुक्ला, प्रदीप कुमार त्रिवेदी पप्पू भैया, संतोष त्रिवेदी, शब्बीर अहमद, अश्विनी त्रिवेदी, देवेंद्र शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, विनोद सिंह, सभासद धर्मेंद्र द्विवेदी, सलोन से पूर्व सभासद इसरार हैदर रानू, एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, प्रदेश मंत्री दुर्गेश मिश्र, प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन, कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया।डलमऊ गंगा घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। घाट पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधायक व भाजपा नेता गजाधर सिंह का निधन
रायबरेली। भाजपा नेता व पूर्व विधायक गजाधर सिंह का रविवार को 77 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वह 1993 में सपा और बसपा के गठबंधन से ऊंचाहार से विधायक चुने गए थे। वर्तमान में भाजपा के विद्यालय प्रबंधन प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक के पद पर थे। रायबरेली की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले गजाधर सिंह के बेटे विवेक सिंह जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।

रविवार को रायबरेली स्तिथ आवास पर वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठे थे तभी अचानक सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गजाधर सिंह ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत डीह के ब्लाक प्रमुख बनकर की थी। वह 1993 में सपा बसपा गठबंधन से डलमऊ विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने। पूर्व विधायक गजाधर सिंह ने सपा के टिकट पर रायबरेली लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। इसके साथ ही गजाधर सिंह रायबरेली को- ऑपरेटिव बैंक के चार बार अध्यक्ष रहे।

वर्तमान में वह बीजेपी के विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्रीय सह संयोजक के पद पर काम कर रहे थे। पूर्व विधायक गजाधर सिंह के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है। जबकि छोटे बेटे उदय विक्रम सिंह डीह के ब्लाक प्रमुख के साथ वर्तमान में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं। उनके निधन के बाद उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालाें का तांता लगा है। जिले के कई गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुँच रहे हैं।
रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत तीन घायल

जगतपुर, रायबरेली। थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर इसौर डे्न के पास ट्रक और रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें रोडवेज बस के ड्राइवर ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर घायल हो गए घायलों को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

शुक्रवार को लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर इसौर डे्न के पास इलाहाबाद की तरफ जा रही रोडवेज बस तथा जगतपुर के तरफ से आ रहे ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसके चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस द्वारा घायल दीनदयाल पुत्र राधेश्याम निवासी रायबरेली व राजेंद्र कुमार पुत्र बुधई पाल निवासी रानीगंज प्रतापगढ़, तथा सुभाष पुत्र रमेश चंद्र निवासी गवर्न्मेंट कॉलोनी रायबरेली घायल हो गए। सभी घायलों को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया । सीएचसी के अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि घायल दीनदयाल का पैर फैक्चर हो गया था। तथा राजेंद्र व सुभाष के हाथ में गंभीर चोटे थी। उपचार के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।

देखते ही देखते सड़क पर लग गया लंबा जाम पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरीके से जाम खुलवाया गया तथा रोडवेज बस की सवारी को दूसरे रोडवेज बस में शिफ्ट कर उन्हें गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया।

रोडवेज बस पर ड्राइवर के पीछे बैठी दो तीन सवारियां घायल हो गई लेकिन वह इलाज करने के लिए कहीं नहीं गई सीधे वह अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई ।

एफएलएन प्रशिक्षण के टिप्स का बच्चों पर करें प्रयोग: बृजलाल

रायबरेली। भाषा और गणित में बच्चों की दक्षता बढ़ाने और उनको निपुण बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षण की ट्रेनिंग दी जा रही है। अमावां ब्लॉक में करीब 450 शिक्षक और शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है। शिक्षकों का चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के रूप में एआरपी द्वारा दिया जा रहा है।

अमावां ब्लॉक के बीआरसी के दो हॉलों में चल रही ट्रेनिंग में शिक्षकों से बातचीत करते हुए बीईओ बृजलाल ने कहा कि बच्चों की दक्षता विकसित करें शिक्षक, प्रशिक्षण में जो भी सीखें उसे बच्चों के बीच करें ताकि उन्हें बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सकें।

बता दें, इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष कक्षा 1 व 2 में लागू एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों सारंगी(हिंदी), आनन्दमय गणित(गणित) और मृदंग(अंग्रेजी) की जानकारी के साथ-साथ उनके उपयोग की रणनीति की जानकारी सभी शिक्षकों को देना तथा कक्षा 1,2,3 की हिंदी, गणित की आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिकाओं, कार्यपुस्तिकाओं के नियमित प्रयोग के साथ-साथ कक्षा 4 और 5 में भी संदर्शिका आधारित शिक्षण तथा 42 दिन की पुनरावृत्तयतमक और उपचारात्मक योजना की जानकारी देना। साथ-साथ संदर्शिका आधारित शिक्षण करके छात्रों को सक्षम बनाते हुए निपुण बनाने के उद्देश्य से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण 50-50 के बैच में कुल 5 बैच में ब्लॉक संसाधन केन्द्र अमावां के प्रशिक्षण हाल में आयोजित किया गया।

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वालों में एआरपी रितेश कुमार, सलाउद्दीन अंसारी, अब्दुल मन्नान, डॉ0 एसएस श्रीवास्तव और जेपी रावत ने दिया। इसके अलावा एसआरजी राजवंत सिंह, सुशील यादव, प्रथम संस्था के नोडल विकास श्रीवास्तव और डीसी प्रशिक्षण दीपक श्रीवास्वत प्रशिक्षण के दौराना जाकर नियमित पर्यवेक्षण करते रहे।