/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz धर्म पर आधारित शासन ही लोक कल्याण कारक-पंडित प्रदीप मिश्र शास्त्री Gorakhpur
धर्म पर आधारित शासन ही लोक कल्याण कारक-पंडित प्रदीप मिश्र शास्त्री

खजनी गोरखपुर। कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन व्यासपीठ से अयोध्या धाम से पधारे भागवताचार्य पंडित प्रदीप मिश्र शास्त्री जी ने उपस्थित श्रोताओं को भगवान विष्णु के वाराह अवतार और महर्षि कपिल मुनि के जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि महर्षि कपिल का जन्म ऋषि कर्दम और पृथ्वी के शासक स्वायंभुव मनु की पुत्री देवहुति के घर हुआ था।

कर्दम मुनि ने अपने पिता भगवान ब्रह्मा के वचनों का पालन करते हुए समर्पित रूप से कठोर तपस्या की। उनके समर्पण से प्रसन्न होकर, सर्वोच्च आत्मा भगवान विष्णु अपने दिव्य रूप में प्रकट हुए। मनुस्मृति का संक्षिप्त वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि शास्त्रों में सभी कठोर नियम ब्राह्मणों के लिए ही बनाए गए हैं।ध कथा में धर्मनिरपेक्षता पर कटाक्ष करते हुए व्यासपीठ से बताया कि धर्म पर आधारित शासन ही लोक कल्याण कारक होता है, धर्म निरपेक्षता से शासकों की निरंकुशता और सामाजिक अनाचार को बढ़ावा मिलता है।

संगीतमय कथा में श्रद्धालु श्रोताओं की भारी भीड़ रही। मुख्य यजमान गौरीशंकर वर्मा प्रमिला देवी वर्मा सहित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र, दिनेश त्रिपाठी, गिरीश दत्त उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा, मनोज कुमार पटवा, कृष्ण मुरारी निगम, रमाकांत तिवारी, बृजकिशोर तिवारी, गिरजाशंकर वर्मा, संजय वर्मा समेत बड़ी संख्या में नगरवासी महिलाएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद द्वारा प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हुआ संपन्न

गोरखपुर। गोरक्ष प्रांत द्वारा एक ही दिन में दो-दो प्रांतीय बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजन करने और उसे सफलतापूर्वक संपन्न करने का एक बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। पूरी गोरक्ष प्रांत टीम को क्षेत्र की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं जिन्होंने इतने सरलतम ढंग से भारत को जानो प्रांत स्तरीय और प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता को संपन्न कराया, सब कुछ बहुत ही सुव्यवस्थित और सुनियोजित था।

इसके लिए प्रांतीय महासचिव डॉक्टर दंपति कुमार सिंह, प्रांतीय वित्त सचिव विनय, प्रांतीय संगठन सचिव अंकित, प्रांतीय महिला संयोजिका अंजना राजपाल, निवर्तमान प्रांतीय महासचिव मधुसूदन पांडे, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश नाथ दुबे, हमारे विकास रत्न क्षेत्रीय सचिव संपर्क डॉक्टर आर. पी. शुक्ला सभी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतनी मेहनत कर इतने बड़े कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख भारत को जानो और प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता श्रीमती सुनिशा श्रीवास्तव जी इतनी सुंदर ढंग से शाखाओं से संयोजन करने के लिए आभार।

सुंदर संचालन और क्विज को अत्यंत सफल बनाने वाले प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश राय जी का भी बहुत-बहुत आभार है साथ-साथ सुंदर संचालन के लिए मधुसूदन पांडे जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

और अंत में चाहे स्कोर कीपिंग की बात हो चाहे टाइम कीपिंग बात हो चाहे निर्णायक मंडल की बात हो चाहे स्मृति चिन्ह की बात हो या प्रमाण पत्र की बात हो सब कुछ बेहतरीन बनाने का कार्य गोरक्ष प्रांत के सदस्यों ने किया है सभी शाखाओं को उनके सदस्यों को उनके स्कूलों के बच्चों को नमन वंदन और अभिनंदन करता है।

युवा पीढ़ी सर सय्यद के मिशन को समझे व अमल करें: जमीरउद्दीन शाह(पूर्व कुलपति)

गोरखपुर। ए०एम०यू० ओल्ड ब्बाएज (एलुम्नाई) एसोसियेशन, गोरखपुर द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का "फाउन्डर्स डे" जिसे "सर सय्यद डे" कहा जाता है, पूरे जोशो खरोश से जश्न महल मैरेज हाउस, निजामपुर, के प्रांगण में आयोतिज इस कार्यक्रम में गोरखपुर, बढ़हलगंज, देवरिया एवं आस पास की जगहों से आये तमाम ए०एम०यू० के पूर्व छात्र व छात्राओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी ले० जन० जमीरुददीन शाह, पूर्व कुलपति, ए०एम०यू० रहे एवं सम्मानित अतिथी डा० गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलीस अधीक्षक, डा० फायज़ा अब्बासी, निदेशक UGC ए०एम०यू एवं अरशद खुर्शीद, महामंत्री, यू०पी०सी०सी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता सबसे सीनियर एलुम्नाई एवं एसोसियेशन के संरक्षक डा० अजीज अहमद ने की।

डा० अज़ीज़ अहमद न अपने उदबोधन में बताया कि गोखपुर में विगत 49 वर्षों से, यानि 1975 से सर सयद डे का आयोजन हर वर्ष सफलतापूर्वक होता चला आ रहा है। पिछले वर्ष नई युवा कमेटी के गठन के बाद पिछले दो वर्षों से कार्यक्रम की भव्यता में चार चाँद लग गये हैं। वक़्त की पुकार थी कि नई पीढ़ी को आगे लाया जाये और उन्हें इसको अपने काबिल कंधों पर आगे ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी जाये जिसे वो अब बखूबी निभा रहे हैं।

मुख्य अतिथी ले०जेन० ज़मीरुद्दीन शाह ने अपने उद्बोधन में समाज में आधुनिक एवं वैज्ञानिक शिक्षा प्रणाली के महत्व को प्रगति की राह बताते हुये युवा पीढ़ी को सर सय्यद के मिशन को ठीक से समझने और उसको अमल में लाने की हिदायत दी। अपने कुलपति कार्यकाल को याद करते हुये उन्होंने बताया कि उस दौरान कैसे उनकी कोशिश रही कि ए०एम०यू० को न सिर्फ भारत का बल्कि विश्व का सर्वोच्य शिक्षा संस्थान बनाया जाये जिसके लिये उन्होंने तमाम नये कोर्सेज आरम्भ किये और बच्चों को उन्हें चुन्ने को प्रेरित किया।

डा० फायजा अब्बासी ने ए०एम०यू० की मौजूदा प्रगति पर प्रकाश डालते हुये बताया कि इस समय ए०एम०यू प्रशासन विज्ञान एवं टेकनोलोजी पर फोकस कर विध्यार्थियों के लिये UGC के माध्यम से उच्च शिक्षा के नये अवसरों को उपलब्ध कराने के लिये काम कर रहा है। अपने गोरखपुर से संबन्ध को लेकर उन्होंने प्रकाश डाला कि गोरखपुर से ए०एम०यू० का स्थापना के पहले दिन से ही संबन्ध रहा है इसीलिये गोरखपुर वाले अपने दिलों में ए०एम०यू० से हमेशा ही कुछ अधिक मोहब्बत रखते हैं। गोरखपुर के स्व० एहसानुल्लाह अब्बासी, जो कि उनके पूर्वज भी हैं, उन 7 विध्यार्थियों में से थे जिनका दाखिला सर सय्यद द्वारा अलीगढ़ में स्थापित मदरसे में पहले ही दिन हुआ। यही मदरसा आगे चलकर सन् 1875 में "मोहम्मडन ऐन्ग्लो ओरियन्टल कॉलेज और 1920 में "अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी" बना।

वरिष्ठ पुलीस अधीक्षक डा० गौरव ग्रोवर ने ए०एम०यू० ओल्ड ब्वाएज (एलुम्नाई) एसोसियेशन, गोरखपुर को बधाई देते हये कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि शहर का एक बड़ा बुद्धिजीवी तबका एक बैनर के तले आकर समाजिक कार्य और शिक्षा की उन्नति के लिये कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में सर सय्यद और उनके के मिशन के बारे में मिली जानकारी को उमूल्य बताते हुये उन्होंने एसोसियेशन से आग्रह किया कि ये जानकारी शहर के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास होना चाहिये ताकि सभी को प्रेरणा मिल सके।

अरशद खुर्शीद ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में पिछड़ेपन को सीधे शिक्षा के अभाव से जोड़ा जा सकता है। सर सय्यद ने इस तथ्य को पहचान कर ही शिक्षा की उन्नति पर इतना बड़ा काम करने की ठानी जिसका लाभ तब से लेकर आज तक अनेक पीढ़ियों को मिलता आया है और आगे भी मिलता रहेगा। समाज जितना शिक्षित होता है उतनी ही देश की प्रगति होती है।

जहां कार्यक्रम में प्रस्तुत बुद्धिजीवियों ने समाज में बेहतर शिक्षा विकास और सर सैय्यद के मिशन "आधुनिक एवं वैज्ञानिक शिक्षा प्रणाली" पर अपने विचार रखे वहीं नदीम व तबरेज़ द्वारा प्रस्तुत गज़लों ने शाम को रंगीन बना दिया। इस मौके पर सर सय्यद का किरदार बनाकर लखनऊ से आये कलाकार शब्बीर अहमद उर्फ अली सागर ने "दास्ताने सर सय्यद" नामक एक नाटक पेश किया जिसमें सर सय्यद की फिक्रो नजर को दरशया गया। कार्यक्रम के इतिहास में पहली बार एलुम्नाई एसोसियेशन की तराना टीम ने युनिवर्सिटी तराने का लाईव गायन प्रस्तुत किया जो बेहद उत्साह वर्धक रहा।

ए०एम०यू० ओल्ड ब्वाएज (एलुम्नाई) एसोसियेशन, गोरखपुर द्वारा इस वर्ष से नई परम्परा का आगाज़ करते हुये पाँच वरिष्ठ एलुम्नाई अज़ीज़ अहमद (वरिष्ठ चिकित्सक), शरीफ अहमद (शिक्षाविद), शम्स अनवर (इन्जीनियर), स्व० श्री महमूदुल अज़ीज (समाज सेवी) एवं स्व० श्री हामिद अली (समाज सेवी) को "लाईफटाईम एचीवमेन्ट पुरस्कार" से नवाज़ा गया।

नई कार्यकारिणी का संचालन कर रहे संस्था के अध्यक्ष श्री नुसरत अब्बासी ने अपने उद्बोधन में एसोसियेशन द्वारा पिछले एक वर्ष में हुये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे बढ़-चढ़ के एसोसियेशन के कार्यों में हिस्सा लें और इसे मज़बूत करने में सहयोग करें। अगले वर्ष एसोसियेशन को 50 वर्ष पूरे हो जायेंगे और "गोल्डन जुबली" पूरे जोशे खरोश से आला पैमाने पर मनाई जायेगी।

कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बनी फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही यूनिवर्सिटी तराने का लाईव गायन हुआ ओर कार्यक्रम का अन्त पारम्परिक "सर सयद डे डिनर से हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री अतीकुर रेहमान एवं डा० हया रशद खान ने किया एवं इस मौके पर डा० अज़ीज़ अहमद, नुसरत अब्बासी, राजिक अली कादरी, सिराज अबदुल्ला, डा० मोतिउल्ला, डा० अब्बुलहई कासमी, चौ० कमर जमील, ख्वाजा रफीउ‌द्दीन, वसीउद्दीन खाँ, अब्दुल हई, मोहसिन मारुफी, अमानुल्लाह सिद्दीकी, तलत अजीज, डा० नसरीन फैज़ी, फारेहा नसरीन समेत सैकड़ों ए०एम०यू० के पूर्व छात्र व छात्रायें मौजूद रहे।

कथा सुनना भगवान की भक्ति का सबसे सरल मार्ग:प्रदीप शास्त्री

खजनी गोरखपुर।कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से कथा व्यास अवधवासी पंडित प्रदीप मिश्र ने सूत जी द्वारा सनकादि ऋषियों को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के प्रसंग का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया कि सौनकादि ऋषियों ने मानव कल्याण का मार्ग बताने,समस्त शास्त्रों का सार बताने, भगवान के अवतार का कारण बताने, भगवान अवतार लेकर करते क्या हैं तथा भगवान ने अब तक कितने अवतार लिए हैं जैसे 6 प्रश्न किए थे। इन्हीं प्रश्नों का उत्तर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्राप्त होता है।

संगीतमय कथा का विस्तार सहित वर्णन करते हुए उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि भगवान की भक्ति सबसे सहज सुगम और सरल मार्ग कथा श्रवण का है जो कि भगवान को भी सर्वाधिक प्रिय है। भागवत कथा सुनने से सभी श्रद्धालू श्रोताओं को ईश्वर के अस्तित्व और उनकी करूणा, कृपा का अनुभव और ज्ञान प्राप्त होता है। कोटि जन्मों का पुण्य उदय होने पर किसी को कथा श्रवण करने एवं आयोजित करने का अवसर मिलता है। मुख्य यजमान गौरीशंकर वर्मा समेत दर्जनों श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे।

बीईओ ने खेलों में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया,दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन

खजनी गोरखपुर।बीआरसी परिसर में आयोजित दो दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में मुख्य अतिथि बीईओ सावन कुमार दुबे के द्वारा सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "खेल पूर्ण समर्पण और मेहनत से प्राप्त होने वाली सफलता का परिणाम है।" "खेलों का महत्वपूर्ण होना उसकी महत्वपूर्णता एवं स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के कारण है,न कि उसके परिणाम के कारण।

इस अवसर पर बीईओ के द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। खेल हमें लचीलापन, नेतृत्व, जवाब देही, सम्मान और धैर्य जैसी चीज़ें सीखाने में सहायक होता है। संतोष कुमार त्रिपाठी और सुधीर कुमार मिश्रा ने बच्चों को खेल के महत्व की जानकारी दी। लंबी दौड़ 50 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान ध्यानचंद और द्वितीय स्थान दीपांश यादव, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान संजना चौहान और द्वितीय स्थान शिवांसी सिंह को मिला 100 मीटर लंबी दौड़ जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान नितेश और द्वितीय स्थान प्रतीक को मिला, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी द्वितीय स्थान मोनू को मिला।

गोला फेंक में प्रथम स्थान कुमारी अंशी और द्वितीय स्थान कुमारी अनुराधा को चक्र फेंक में भी इन्हीं का स्थान रहा। 100 मीटर बालक में प्रथम स्थान ध्यानचंद द्वितीय स्थान दीपांशु यादव का 100 मीटर लंबी दौड़ प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर संजना चौहान और द्वितीय स्थान शिवांसी सिंह का रहा। 600 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान मोनू द्वितीय स्थान राधा तथा 600 मीटर लंबी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान नितेश और द्वितीय स्थान गोलू को मिला। कबड्डी में प्रथम स्थान बालक वर्ग में गोपालपुर और बालिका वर्ग में भी गोपालपुर का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में सुषमा त्रिपाठी,सिम्मी,आभा पांडेय, पूनम,साधना,अरविंद पाठक, राम प्रकाश,मोहम्मद इरशाद, राकेश सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, संजय मिश्रा, रामानंद मौर्य अंजनी कुमार त्रिपाठी, सचिन, बृजनाथ मल, रजनीश चौरसिया,प्रमोद, शशि भूषण चंद्रशेखर सिंह अखिलेश कुमार, कर्मवीर चंदन ,शांतनु सिंह ममता अनुराधा ,त्रिभुवन भारतीय राघवेंद्र, अर्जुन, राजकुमार, अमरजीत, राम मूरत प्रसाद मौर्य, संजय गौड़, अजीत यादव, शांतिभूषण राम तिवारी, जितेंद्र चौरसिया, राम मुरारी लाल, दिलीप,अभिषेक मिश्रा,सुरेंद्र सिंह, पंकज सिंह सहित सभी शिक्षकों ने आयोजन में सहयोग किया।

*त्योहारों के दौरान दुकानों पर सीसी टीवी कैमरे बढ़ाने की सलाह*

गोरखपुर- थाना परिसर में कस्बे के स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ मीटिंग करते हुए थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया।बैठक में थाना क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया, जिससे चोरी आदि अपराधों की निगरानी की जा सके।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव और संचालन के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा। इस दौरान सभी व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय के निर्देश देते हुए आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा जाएगा। इस अवसर पर रामवृक्ष वर्मा, संजय वर्मा, अनिल वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*बीईओ ने खेलों में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया, दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन*

गोरखपुर- बीआरसी परिसर में आयोजित दो दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में मुख्य अतिथि बीईओ सावन कुमार दुबे के द्वारा सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "खेल पूर्ण समर्पण और मेहनत से प्राप्त होने वाली सफलता का परिणाम है।" "खेलों का महत्वपूर्ण होना उसकी महत्वपूर्णता एवं स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के कारण है,न कि उसके परिणाम के कारण।"

इस अवसर पर बीईओ के द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। खेल हमें लचीलापन, नेतृत्व, जवाब देही, सम्मान और धैर्य जैसी चीज़ें सीखाने में सहायक होता है। संतोष कुमार त्रिपाठी और सुधीर कुमार मिश्रा ने बच्चों को खेल के महत्व की जानकारी दी। लंबी दौड़ 50 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान ध्यानचंद और द्वितीय स्थान दीपांश यादव, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान संजना चौहान और द्वितीय स्थान शिवांसी सिंह को मिला 100 मीटर लंबी दौड़ जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान नितेश और द्वितीय स्थान प्रतीक को मिला, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रोशनी द्वितीय स्थान मोनू को मिला। गोला फेंक में प्रथम स्थान कुमारी अंशी और द्वितीय स्थान कुमारी अनुराधा को चक्र फेंक में भी इन्हीं का स्थान रहा। 100 मीटर बालक में प्रथम स्थान ध्यानचंद द्वितीय स्थान दीपांशु यादव का 100 मीटर लंबी दौड़ प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर संजना चौहान और द्वितीय स्थान शिवांसी सिंह का रहा। 600 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान मोनू द्वितीय स्थान राधा तथा 600 मीटर लंबी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान नितेश और द्वितीय स्थान गोलू को मिला।

कबड्डी में प्रथम स्थान बालक वर्ग में गोपालपुर और बालिका वर्ग में भी गोपालपुर का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में सुषमा त्रिपाठी,सिम्मी,आभा पांडेय, पूनम,साधना,अरविंद पाठक, राम प्रकाश,मोहम्मद इरशाद, राकेश सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, संजय मिश्रा, रामानंद मौर्य अंजनी कुमार त्रिपाठी, सचिन, बृजनाथ मल, रजनीश चौरसिया,प्रमोद, शशि भूषण चंद्रशेखर सिंह अखिलेश कुमार, कर्मवीर चंदन ,शांतनु सिंह ममता अनुराधा ,त्रिभुवन भारतीय राघवेंद्र, अर्जुन, राजकुमार, अमरजीत, राम मूरत प्रसाद मौर्य, संजय गौड़, अजीत यादव, शांतिभूषण राम तिवारी, जितेंद्र चौरसिया, राम मुरारी लाल, दिलीप,अभिषेक मिश्रा,सुरेंद्र सिंह, पंकज सिंह सहित सभी शिक्षकों ने आयोजन में सहयोग किया।

*विजलेंस टीम द्वारा ट्रैपिंग रोकने के लिए लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, साजिशन फंसाए जाने का विरोध*

गोरखपुर- रंगे हाथों घूस लेते पकड़े जाने की बढ़ती घटनाओं को सुनियोजित साजिश बताते हुए खजनी तहसील के लेखपाल संघ के पदाधिकारियों और लेखपालों ने साजिशन जबरन फंसाए जाने का विरोध करते हुए आज उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह को प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित पत्र सौंपा।

प्रदेश में लगातार बढ़ रही लेखपालों को एण्टी करप्शन टीम द्वारा साजिशन फंसाए जाने के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई नियंत्रण और अंकुश लगाने तथा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए लेखपाल संघ के अध्यक्ष गगन जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग राय कनिष्ठ उपाध्यक्ष उपेश कुमार उप मंत्री प्रदीप कुमार यादव कोषाध्यक्ष सतीश सिंह आय व्यय निरीक्षक सहित दर्जनों लेखपालों ने प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित पत्र सौंपा।

पत्र के माध्यम से साजिशन फंसाए जाने की पूर्व में हुई साजिशन फंसाए जाने की घटनाओं का उल्लेख भी किया गया। उप जिलाधिकारी ने लेखपालों के द्वारा दिए गए पत्र को शासन को भेजने का आश्वासन दिया।

*कुएं में फेंके गए बच्चे को बचाने वाले युवक को थानाध्यक्ष ने किया पुरस्कृत,

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में बीते दिनों एक मनबढ़ युवक ने 6 साल के बच्चे अरूण चौहान को कुंएं में फेंक दिया था। गांव के साहसी युवक प्रमोद राजभर ने कुंएं में कूदकर बच्चे की जान बचाई थी।

गरीब युवक के पास अपना आवास भी नहीं है। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के द्वारा युवक को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही डीएम और सीडीओ द्वारा उसे प्रधानमंत्री आवास देने की पहल भी की जा रही है।

युवक के पास अपना मोबाइल फोन भी नहीं है। जिसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने युवक को थाने में बुलाकर उसे मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुभाष चौहान और कस्बे के व्यापारी मौजूद रहे।

*सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा*

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि सभी साथियों 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाइए। सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षगण एवं सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारीगण विधानसभा क्षेत्र की कमेटी सहित ब्लाक कमेटी, नगर कमेटी,जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी के साथ साथ बुथ के प्रभारियों की समीक्षा कर लिजिए। अगर पदाधिकारियों में कोई किसी कारण वश सक्रिय नहीं तो विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पैड पर लिखित जिला कार्यालय पर प्रस्तुत करें विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक प्रत्येक माह के 7 तारीख को होगी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मासिक बैठक प्रत्येक माह की 5 तारीख को होगी वहीं चारों युवा प्रकोष्ठों सहित व्यापार सभा, महिला सभा, अधिवक्ता सभा की बैठक प्रत्येक माह की 8 तारीख को होगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रकोष्ठों की बैठक प्रत्येक माह की 9 तारीख को होगी।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, जिला महासचिव रामनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।