सड़क सुरक्षा पखवाड़ें का हुआ समापन,गुड सेमेरिटन को सम्मानित भी किया
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह के निर्देशन में दिनांक 02 से 16 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किये गये सड़क सुरक्षा पखवाड़े का बुधवार को समापन पी0डी0महिला पी0जी0 कालेज, फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
समापन समारोह का आरम्भ करते हुये एआरटीओ (प्रशासन) वी0एन0 चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने तथा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति भी हेलमेट पहनें। चार पहिया वाहन चालक व सवारी हमेशा सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा शराब पीकर एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही पर सन्तोष व्यक्त करते हुये और अधिक गहनता के साथ प्रवर्तन कार्यवाही करने के लिये कहा गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, अध्यापकों, एन0सी0सी0 के कैडैटों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ करायी गयी।
जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह द्वारा जनपद के दुर्घटना ऑंकड़ों पर सन्तोष व्यक्त करते हुये दुर्घटनाओं की संख्या शून्य करने पर बल दिया गया।
गुड सेमेरिटन के रूप में यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी श्री मो0आरिफ व आरक्षी गजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।
जनपद में वर्ष 2023 में माह जनवरी से सितम्बर तक 304 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 153 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 212 व्यक्ति घायल हुये। जनपद में वर्ष 2024 में माह जनवरी से सितम्बर तक 274 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 205 व्यक्ति घायल हुये। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में दिनांक 01 जनवरी से 30 सितम्बर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 9.87 प्रतिशत की कमी हुई है, मृतकों की संख्या में 3.92 प्रतिशत की कमी हुई है तथा घायलों की संख्या में 3.30 प्रतिशत की कमी हुई है।‘‘
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत विभिन्न स्टेक होल्डर विभागों यथा-पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, परिवहन निगम, सड़क स्वामित्व वाले विभाग (एन0एच0ए0आई0, पी0डब्लू0डी0 एवं स्थानीय निकाय), चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग (बेसिक, माध्यमिक एव उच्च) द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गया है। पखवाड़े के दौरान दो पहिया वाहन की हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित), सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुये प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी है।
उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च शिक्षा के कालेजों सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दिलाई गयी तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गई। रोड सेफ्टी क्लबों के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वाहन न चलाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को ग्रामों में जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जन-मानस को जागरूक किया गया तथा विद्यार्थियों के मध्य क्विज, भाषण प्रतियोतिगता का आयोजन किया गया।समापन समारोह में आयोजक एआरटीओ (प्रशासन) वी0एन0 चौधरी, पी0डी0महिला पी0जी0 कालेज, फतेहगढ़ की प्राचार्या, रोड सेंफ्टी क्लब के संयोजक आलोक बिहारी लाल, एम0आई0सी0 के प्रधानाचार्य गिरजाशंकर, लेखाकार पंकज गुप्ता, प्रवर्तन स्टॉफ, एन0सी0सी0 के 40 कैडैट, बस यूनियन के प्रतिनिधि तथा कालेज के 150 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।
Oct 20 2024, 18:44