सड़क चौड़ीकरण की जद में सकलडीहा में पुलिस चौकी ध्वस्त
चन्दौली l सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान सधन तिराहा पर स्थित पुलिस चौकी सहित कई मंदिर को हटाया जायेगा। रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यदायी संस्था की ओर से सधन तिराहा पर स्थित पुलिस बूथ को जेसीबी से गिराया दिया गया। यहा से पुलिस चौकी व मंदिर अन्य स्थान पर बनाये जाने का प्रस्ताव कार्यदायी संस्था की ओर से किया गया है। लेकिन महीनों बाद भी पुलिस चौकी सहित मंदिरों की भूमि का चिन्हाकन नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।
जबकि कई बार राजस्व टीम को भूमि चिन्हांकन के लिये तहसील प्रशासन ने निर्देशित किया था। इसके बाद भी भूमि का आवंटन नहीं हो पाया।
सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान राजवाहा से लेकर पुलिया को चौड़ा कर मोटी आरसीसी रोड और नाला बनाया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के जद में कई दुकानें पूर्व में ध्वस्त हो चुकी है। रोज कमाने खाने वाले दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होगया है। वही दूसरी ओर चौड़ीकरण की जद में सधन तिराहे पर स्थित पुलिस चौकी है। उसे भी रविवार को जेसीबी से गिराया गया।
पुलिस चौकी और मंदिर के लिये तहसील प्रशासन की ओर से लम्बे समय से भूमि आवंटन की कवायद किया जा रहा है। इसके बाद भी भूमि का आवंटन नहीं होने से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस बाबत कस्बा प्रभारी त्रिवेणीनाथ तिवारी ने बताया कि कईबार प्रयास किया गया। लेकिन अभी तक चौकी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
चौड़ीकरण की जद में दर्जनों वनवासी परिवार
टिमिलपुर स्थित सड़क के किनारे दर्जनों बनवासी सहित डोम जाति के लोग रहते है। सड़क चौड़ीकरण की जद में दर्जनों वनवासी परिवार विस्थापित किये जायेगे। लेकिन अभी तक वनवासियों के लिये भूमि का आवंटन नहीं हो पाया। जबकि पूर्व में तत्कालीन डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर पंचायत विभाग की ओर से पीएम और सीएम आवास भी आवंटन किया गया है। जमीन चिन्हित नहीं होने से वनवासी परिवार सड़क के किनारे रहने को मजबूर है।
Oct 20 2024, 17:58