/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz धनतेरस व दीपावली पर स्वर्णकारों को स्थानीय प्रशासन उपलब्ध कराएगी सुरक्षा Chandauli
धनतेरस व दीपावली पर स्वर्णकारों को स्थानीय प्रशासन उपलब्ध कराएगी सुरक्षा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली सकलडीहा। धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत सकलडीहा कोतवाली परिसर पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की आवश्यक बैठक शनिवार को सायं 5:30 बजे बुलाई गई। जिसमें उपस्थित व्यापारियों से उनके व्यवसाय में उत्पन्न होने वाली व्यवधान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं व्यापारियों को अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाये जाने के क्रम में विभिन्न प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

इसी के साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर स्वर्ण व्यवसाईयों को विशेष प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने जाने की संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं चर्चा के दौरान थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी भी व्यापारी को कहीं किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो तुरंत संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकता है। वहीं विकट परिस्थितियों में अगर किसी व्यापारी को बिजनेस के परपस से जाना हो, जहां उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता महसूस हो वह हमसे मदद प्राप्त कर सकते हैं। जिसके क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस व सब इंस्पेक्टर द्वारा उनकी पूरी मदद की जाएगी। इसी के साथ बैंक और अन्य स्थान जहां पर धन का अदान प्रदान करने में सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हो वहां भी वह व्यापारी हमसे स्वयं सहायता मांग सकता है।

जिसमें सभी स्वर्ण व्यवसायों की स्थानिक प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी। इसी के साथ सकलडीहा हलका इंचार्ज को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए जाने तथा व्यापारियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निदेशक भी किया गया। जहां इस बैठक में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सेठ, संत कुमार सेठ, आनंद सेठ, विनोद कुमार सेठ, विक्की सेठ, दीपक सेठ, सूरज सेठ, दीपू सेठ, आशीष सेठ, गोली सेठ, मुकुंद सेठ, राजेश सेठ, राम आशीष राय के साथ अत्यधिक संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।

सड़क चौड़ीकरण की जद में सकलडीहा में पुलिस चौकी ध्वस्त

चन्दौली l सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान सधन तिराहा पर स्थित पुलिस चौकी सहित कई मंदिर को हटाया जायेगा। रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यदायी संस्था की ओर से सधन तिराहा पर स्थित पुलिस बूथ को जेसीबी से गिराया दिया गया। यहा से पुलिस चौकी व मंदिर अन्य स्थान पर बनाये जाने का प्रस्ताव कार्यदायी संस्था की ओर से किया गया है। लेकिन महीनों बाद भी पुलिस चौकी सहित मंदिरों की भूमि का चिन्हाकन नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

जबकि कई बार राजस्व टीम को भूमि चिन्हांकन के लिये तहसील प्रशासन ने निर्देशित किया था। इसके बाद भी भूमि का आवंटन नहीं हो पाया।

सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान राजवाहा से लेकर पुलिया को चौड़ा कर मोटी आरसीसी रोड और नाला बनाया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के जद में कई दुकानें पूर्व में ध्वस्त हो चुकी है। रोज कमाने खाने वाले दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होगया है। वही दूसरी ओर चौड़ीकरण की जद में सधन तिराहे पर स्थित पुलिस चौकी है। उसे भी रविवार को जेसीबी से गिराया गया।

पुलिस चौकी और मंदिर के लिये तहसील प्रशासन की ओर से लम्बे समय से भूमि आवंटन की कवायद किया जा रहा है। इसके बाद भी भूमि का आवंटन नहीं होने से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस बाबत कस्बा प्रभारी त्रिवेणीनाथ तिवारी ने बताया कि कईबार प्रयास किया गया। लेकिन अभी तक चौकी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

चौड़ीकरण की जद में दर्जनों वनवासी परिवार

टिमिलपुर स्थित सड़क के किनारे दर्जनों बनवासी सहित डोम जाति के लोग रहते है। सड़क चौड़ीकरण की जद में दर्जनों वनवासी परिवार विस्थापित किये जायेगे। लेकिन अभी तक वनवासियों के लिये भूमि का आवंटन नहीं हो पाया। जबकि पूर्व में तत्कालीन डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर पंचायत विभाग की ओर से पीएम और सीएम आवास भी आवंटन किया गया है। जमीन चिन्हित नहीं होने से वनवासी परिवार सड़क के किनारे रहने को मजबूर है।

पुलिस ने जंगल के रास्ते पैदल हांककर वध हेतु ले जा रहे पांच गोवंश किया बरामद, शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब/ गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान में दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पर गठित टीम के द्वारा 19अक्टूबर को अभियुक्त द्वारा 05 राशि गोवंशीय पशुओ को वध हेतु राजदरी देवदरी नौगढ के रास्ते बिहार पैदल हांककर ले जाते समय मोकराम बंधी वहद ग्राम सदापुर से 05 राशि गोवंशीय पशुओ को बरामद करते हुए अभियुक्त बुल्लू चौहान उर्फ मान सिंह पुत्र रामनारायण निवासी जुडुई थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर हालपता ग्राम दादो थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमलोगो का एक समूह है । हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर अहरौरा, चुनार सोनभद्र के आस पास के गांवो से गोवंश पशुओं को सस्ते दामों पर करीब दो से ढ़ाई हजार मे खरीद कर सुकृत के जंगलो मे इकट्ठा करके सदापुर जंगल के रास्ते मूसाखांड होते हुए बिहार ले जाते है, जहां पर गाडियों मे लोड करके पश्चिम वंगाल पण्डुआ लेकर जाते है। जहां उनको अधिक दामो में बेचा जाता है। हम लोगो को बिहार, पश्चिम बंगाल में गोवंश पशुओं की ज्यादा कीमत मिलती है। उससे जो लाभ होता है हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते है। तस्करी करना ही हम लोगो का मुख्य पेशा है। ।

नाम पता अभियुक्त-

1.बुल्लू चौहान उर्फ मान सिंह पुत्र रामनारायण निवासी जुडुई थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर हालपता ग्राम दादो थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर

अभि0 बुल्लू चौहान का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0 006/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली

2.मु0अ0सं0 187/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली

3.मु0अ0सं0 191/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. थाना चकिया जनपद चन्दौली

बरामदगी का विवरण-

1.05 राशि गोवंश

गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।

2. उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी शिकारगंज थाना चकिया जनपद चन्दौली

3. अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली

4. हे0का0 रामतीर्थ थाना चकिया जनपद चन्दौली।

5. हे0का0 अनुज कुमार यादव जनपद चन्दौली।

6. का0 रवीन्द्र कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली

श्रीमद्भागवत कथा को श्रवण करने से अमरत्व की प्राप्ति होती है :श्री हित रविकृष्ण शरण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । चहनियांक्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित श्री कृष्णा इंटर कालेज परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा निकाली गयी । जो हाथी घोड़े के साथ सैकड़ो ग्रामीण बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गये । पहले दिन भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए में वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री हित रविकृष्ण शरण जी महाराज कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से जीव के जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है ।

पराकाष्ठा भगवान की भक्ति प्राप्त होती है। इसलिए साधक को कर्म, धर्म भक्त्ति में परिपूर्ण होना चाहिए।जब पुत्र कुपुत्र हो जाता है और माता पिता का तिरस्कार करता है तब वह अपने पूर्व में किये गये कर्मों व गलत संस्कार से ग्रसित मानसिकता से परिपूर्ण होता है वहीं अच्छे संस्कार अच्छे कर्म कर्म से प्राप्त होता है।जो मानव भक्त्ति भाव से भगवान को जपता है वह मानव अमरत्व एवं सुख वैभव को प्राप्त करता है।

इस दौरान आयोजक कैलाश यादव, हंसराज यादव, लज्जा शंकर यादव,भगवान सिंह, जयप्रकाश मिश्रा,देवनाथ यादव, रामकिशोर यादव,शारदा मिश्र, रामाश्रय यादव,सतिश यादव,साहब यादव, प्रहलाद यादव सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

*एक माह से चल रही कार्यशाला का समापन, बच्चे ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- चहनियां, क्षेत्र के बैराठ स्थित पी एम जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को शिक्षा में कला कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए कई तरह के खिलौने आदि बनाये। समापन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से काष्ठ कला के मर्मज्ञ रामेश्वर सिंह रहे। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्र व मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

एक माह से चल रहे इस कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह व उनकी टीम के सदस्य मनीष सिंह, रेखा, मोनिका, प्रिया ने छात्र-छात्राओं को मिट्टी, गत्ता व अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री से खिलौने, मूर्तियां आदि बनाने के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों से भी बनवाया। वही बच्चों ने भी अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन किया।

अतिथियों के स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि हस्तकला हुनर के प्रशिक्षण हेतु विद्यालय को पारंपरिक देसी खिलौना थीम नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से मिला था। जीवन रूपी कैनवास पर मेहनत और लगन की कूची से सफलता रूपी रंग भर जाए तो जीवन की सुंदर तस्वीर तैयार हो जाएगी। वही कार्यशाला के संयोजक विनोद कुमार ने गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अतिथियों ने बच्चों से कलात्मक कार्य करते रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने कला शिक्षक विनोद कुमार व प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों का हौसला अफजाई किया।

*रिंग रोड निर्माण के लिए रखी लाखों की सरिया चोरी के मामले में मिली अग्रिम जमानत*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- वाराणसी-चंदौली रिंग रोड निर्माण के लिए रखी लाखों रुपए की सरिया चोरी के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत मिल गयी। अपर जिला जज (तृतीय) चंदौली पारितोष श्रेष्ठ की अदालत ने कोरी, अलीनगर (चंदौली) निवासी आरोपित तूफानी उर्फ नरेंद्र कुमार को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर मुकदमे के निस्तारण तक अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व संदीप यादव ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार एमएसी महादेव कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के एजीएम ने अलीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसकी कंपनी के द्वारा वाराणसी-चंदौली रिंग रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसके तहत 6 अक्टूबर 2024 को भोर में लगभग 3 बजे के आसपास ग्राम कोरी में बने आरई वॉल के ऊपर चैनल 53 पर रेलिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान वहां पर उक्त कार्य के लिए सरिया रखा गया था। उसी सरिया से करीब 20-25 पीस सरिया जो रेलिंग निर्माण के लिए रिंग बना कर जिसकी लंबाई करीब 11 फीट के आसपास है, उसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है।

इस मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु की। विवेचना के दौरान कोरी, अलीनगर (चंदौली) निवासी आरोपित तूफानी उर्फ नरेंद्र कुमार का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसे आरोपित बनाया था। जिसके वाद आरोपित ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी, जिसे अदालत से सुनवाई के बाद मंजूर कर लिए।

*जलीलपुर में शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात*

श्रीप्रकाश यादव

डीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में तनाव को देखते हुए वृहस्पतिवार को दो प्लाटून पीएसी, छह थानों के 150 पुलिसकर्मियों के साथ पांच थानाध्यक्ष और सीओ तैनात रहे। शांति व्यवस्था का जायेजा लेने के लिए एडिशनल एसपी व एसडीएम डीडीयू नगर देर रात तक मौजूद रहे। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अकसर देखा गया है कि छोटी छोटी समस्या का समय से निदान हो पाना बड़ी घटना को अंजाम दे देता है। हालांकि इसमें आपस में न उलझ कर आपसी सहयोग सौहार्द के साथ इसका निदान करना चाहिए। कुछ इसी तरह जलीलपुर गांव में रेलवे लाइन के पास स्थित बस्ती में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। पानी ज्यादा गिराने पर आए दिन लोगों में विवाद होता है। बुधवार की शाम साहिद और राजन के घर की महिलाओं में इसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद रात 9 बजे दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिसमें साहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रामा सेंटर बीएचयू ले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

साहिद के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गांव में शान्ति कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। लोगों ने कहा अब तो समस्या का निदान हो जाए जिससे भविष्य में इस मुद्दे पर कोई विवाद न हो।

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सम्पन्न

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली । राष्ट्रीय तेली महा संगठन की एक बैठक मंगलवार अपराह्न अलीनगर निवासी समाजिक चिंतक एवं व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गुप्ता एव प्रदेश शंकर मोड़ चन्दौली निवासी उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता की उपस्थिति में संगठन के विस्तार व विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। तत्पश्चात संगठन का विस्तार करने के उद्देश्य से पंडित दीनदायल नगर निवासी मनोज गुप्ता कपड़ा व्यवसायी मंजू ड्रेसेज को सर्व सम्मति से संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर जिले में संगठन के विस्तार व समाज के विकास हेतु कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई।

इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है उसका उसका जी जान लगाकर निर्वहन करूंगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर जिले भर में संगठन एवं समाज को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा राजनैतिक, आर्थिक, शिक्षा क्षेत्र में अभी तक काफी पीछे चल रहे तेली समाज को एक माला में पिरोकर आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। बैठक में आनन्द गुप्ता, राम भरोस गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रभु नाथ गुप्ता, सभासद शैलेन्द्र गुप्ता समेत तेली समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, तथा पूर्व नगर उपाध्यक्ष संचालन मनीष गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक राजेश गुप्ता ने किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की साफ की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा बड़ा आंदोलन: संतोष कुमार पाठक

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली।नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है नगर पालिका व रेल विभाग सब्जी मंडी में जाम गंदे नाले को लेकर निवासियों ने नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

आज सब्जी मंडी स्थित सट्टी में जाम व बदबू दे रहे गंदे नाले को लेकर वहां के निवासियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा नगर पालिका परिषद मुगलसराय को बीमारी फैलने के लिए जिम्मेदार बताया।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठड अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने थे तो उनका पहला जोर स्वच्छता पर था। स्वच्छता पर माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अरबों रुपए खर्च कर दिए , लेकिन आज तक मुगलसराय में नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छता अभियान कभी नहीं दिखा ।

नगर में हर जगह कूड़े का ढेर है, नालियां बजबजा रही है, यहां तक कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का मुख्य नाला जो रेलवे से होकर, सब्जी मंडी से होते हुए गंगा नदी में गिरता है, वह भी साफ नहीं है। उसमें कूड़े का अंबार इतना है कि उस पर लोग पैदल चल सकते हैं। साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर दी जाती है। इससे यहां दुर्गंध उठती है और लोग बीमार हो रहे हैं।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नगर की चेयरमैन जब सोनू किन्नर बनी थी तब उन्होंने भी कहा था कि मेरा पहला जोर साफ सफाई पर रहेगा लेकिन हुआ कुछ नहीं,पूरा नगर कूड़ा कूड़ा है, नगर की प्रत्येक गलियों में नाबदान का पानी बह रहा है । यहां तक की नगर के इस सबसे इस बड़े नाले की भी सफाई नहीं होती है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यदि रेलवे विभाग व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका मिलकर इस नाले की सफाई नहीं करते तो यहां के निवासियों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा डी•आर•एम• बिल्डिंग का घेराव किया जाएगा तथा नगर पालिका परिषद के कार्यालय का भी घेर किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अथिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, गणेश पांडेय, विभूति नारायण, गोपाल प्रसाद पाल, निखिल गुप्ता, लालू , दिलिप कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

चन्दौली के कृष्कान्त भारतीय कुश्ती टीम के बनाए गए कोच



श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /डीडीयू नगर। अलीनगर थानान्तर्गत ग्राम छोटू सराय निवासी कृष्णकान्त यादव को स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया द्वारा अंडर-23 भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि आगामी 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अल्बानिया देश में अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप होने वाला है।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एस.ए.आई.) के सीनियर डेवलपमेंट आॅफिसर (रेसलिंग) विपिन शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित 15 अक्टूबर 2024 को जारी पत्र के अनुसार अंडर-23 इंडिया टीम फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन स्टाइल वर्ग में प्रतिभाग कर रही है। दोनों वर्गों में 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ग्रीको रोमन कुश्ती टीम के कोच के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सूबेदार मेजर कृष्णकान्त यादव को नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान कृष्णकान्त अभी साई लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बरेली सेंटर पर सीनियर कोच (रेसलिंग) के रूप में कार्यरत् हैं। पहलवान कृष्णकान्त भी कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पद्धार्ओं में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में ब्रांज, नेशनल गेम्स में दो बार मेडल, 8 सालों तक सर्विसेज में लगातार मेडल, बिहार केसरी से सम्मानित व इसके अलावा अन्य उपलब्धियाँ भी हैं।

पहलवान कृष्णकान्त को इंडिया टीम का कोच बनाए जाने पर पिता बाढ़ू यादव, माता धनी देवी, भाई विजय यादव व पूरा परिवार खुश है। कोच कृष्णकान्त को बधाईयाँ देने वालों में मामा राजकुमार, अन्तर्राष्ट्रीय कोच मनोहर पहलवान, चंदन पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, ओमवीर पहलवान, स्पोर्ट्स एसोसिएशन आॅफ चन्दौली (सैक) के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल यादव (पूर्व प्राचार्य), एसोसिएशन महासचिव कुमार नन्दजी, सिद्धार्थ यादव, अमरनाथ यादव, सारनाथ यादव, जयनाथ यादव, गेदानाथ यादव, अभयनाथ यादव, बृजनाथ यादव आदि ने बधाईयाँ और शुभकामनाएँ दीं।