/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz काशी पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र व हेल्थकेयर हब के रूप में विख्यात हो रही: पीएम मोदी lucknow
काशी पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र व हेल्थकेयर हब के रूप में विख्यात हो रही: पीएम मोदी
लखनऊ/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हरिहरपुर स्थित आरजे शंकर नेत्र अस्पताल को आमजन के लिए लोकार्पित किया। इस अस्पताल की स्थापना शंकरा आई हॉस्पिटल, प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला परिवार और शंकरा आई फाउंडेशन,दक्षिण भारत (तमिलनाडु) के कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट के सहयोग से की गई है। 90 करोड़ की लागत से निर्मित नेत्र अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे परमपूज्य शंकराचार्य के दर्शन का, उनसे प्रसाद और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। शंकराचार्य के आशीर्वाद से ही काशी से पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिल गया। भगवान शंकर की नगरी में शंकरा आई हॉस्पिटल आज से जन-जन के लिए समर्पित है। मैं वाराणसी समेत पूर्वांचल के सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। शास्त्रों में भी कहा गया है कि तमसो मा ज्योतिर्गमय... यानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। प्रधानमंत्री ने कहा कि अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के आने वाले लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा। यह अस्पताल एक प्रकार से आध्यात्मिकता व आधुनिकता का संगम है। यह अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा। यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही थी, अब काशी यूपी के पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रही है। काशी की पहचान स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से भी होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पावन महीने (दिव्य कार्तिक माह) में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है। यहां काशीवासियों के साथ ही संत जनों और परोपकारी लोग भी हैं। इससे सुखद सहयोग भला क्या हो सकता है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में काशी में विकास का नया रूप देखने को मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान बन रहे हैं। विकास और सेवा के क्षेत्र में नए-नए प्रकल्प यहां काशी में जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत से केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां पर कार्य संपन्न हुआ है। बीएचयू में 430 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,ईएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कर उत्तर प्रदेश, बिहार और आसपास के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई यहां पर आगे बढ़ी है। वाराणसी में अस्पताल खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने आरजे शंकर नेत्र अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में विकास का नया मॉडल है। आने वाले दिनों में गरीबों और आम जनता के लाभ के लिए कई योजनाएं चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की सेवा और विकास के अभियान में एक नई कड़ी जुड़ गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन है। जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज की प्रेरणा से 1977 से शुरू हुआ अभियान देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के जीवन में नई रोशनी लाने का काम कर रहा है।

कार्यक्रम में कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य जगदगुरू शंकर विजयेन्द्र सरस्वती ने भी आर्शीवचन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में जो विकास हो रहा है इसका मुख्य कारण है कि हमको अच्छे नेता मिले हैं। ईश्वर की कृपा की वजह से ही नरेंद्र दामोदरदास मोदी मिले हैं। विश्व में बहुत बड़ा प्रजातंत्र है। अच्छे नेता भी ईश्वर कृपा से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में व्यक्ति भी मुख्य है और व्यक्तित्व भी मुख्य है। सबको जोड़ने वाला नेता भी चाहिए। भारत की विशेषता के लिए धर्म और संस्कृति का विकास होना बहुत जरूरी है। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए यह सब जरूरी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शांति के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कांची कामकोटि पीठम के शंकराचार्य जगदगुरू शंकर विजयेन्द्र सरस्वती से आर्शिवाद लिया और उनका कुशलक्षेम पूछा। अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एस वी बालासुब्रमण्यम ( चेयरमैन, एसईएफआई ), पद्मश्री डॉ आर.वी. रमणी ( संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी, शंकरा आई फाउन्डेशन इंडिया), मुरली कृष्णामूर्ति ( एक्जीक्यूटिव चेयरमैन शंकरा आई फाउन्डेशन) आदि भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने की सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा,अगले साल बाढ़ सुरक्षा के लिए दिए  दिशा निर्देश


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की और संतोष व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विभाग को कार्यों की समयबद्धता, गुणवत्ता और कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही, उन्होंने अगले वर्ष बाढ़ से बचाव की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

कार्य की समयबद्धता और गुणवत्ता पर जोर

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं की समय पर पूर्णता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि देरी से न केवल लागत बढ़ती है बल्कि जनता को भी लाभ मिलने में देर होती है। इसलिए कार्यों की समयबद्धता प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर भी जोर देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कर्मचारियों की ट्रेनिंग अनिवार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नई तकनीकों का उपयोग कर कार्यों की गुणवत्ता और दक्षता में सुधार किया जा सकता है। ट्रेनिंग के माध्यम से कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन के कार्य प्रभावी ढंग से किए जा सकें।

बाढ़ सुरक्षा के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने आने वाले वर्ष में संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए अगले वर्ष की कार्य योजना जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयार की जाए। योजना के तहत बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर, वहां तटबंधों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जानी चाहिए। बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया और मुख्यमंत्री को विभाग के चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।
वाराणसी में आरजे शंकरा अस्पताल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

लखनऊ /वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान एयर इंडिया वन से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ देकर अगवानी की। इसके बाद कांशी पहुंचने पर पीएम का शंख ध्वनि व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया।

उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में विकास का नया मॉडल : मोदी

एयरपोर्ट के विमानतल पर ही कतारबद्ध केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महापौर अशोक तिवारी,विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य सहित भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से वाहनों के काफिले में हरिहरपुर के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी हरिहरपुर में 90 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में विकास का नया मॉडल है। आने वाले दिनों में गरीबों और आम जनता के लाभ के लिए ऐसी कई योजनाएं चलाई जाएंगी।

23 परियोजनाओं का लोकार्पण कर पूरे देश को दीपावली की सौगात देंगे

इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचेंगे। यहां खेल स्टेडियम से ही 6,611.18 करोड़ की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर पूरे देश को दीपावली की सौगात देंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास और विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। वह वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे।यहीं,श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से 16 संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को और तीन अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री इसकी भी घोषणा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे वाराणसी, सीएम योगी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर की अगवानी,शहर में जगह—जगह पुष्पवर्षा,शंखध्वनि और ढोल-नगाड़ों की थाप प
लखनऊ /वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान एयर इंडिया वन से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ देकर अगवानी की।

एयरपोर्ट के विमानतल पर ही कतारबद्ध केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महापौर अशोक तिवारी,विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य सहित भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से वाहनों के काफिले में हरिहरपुर के लिए रवाना हो गए।प्रधानमंत्री मोदी हरिहरपुर में 90 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन कर इसे आमजन को समर्पित करेंगे। यहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करने के बाद सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचेंगे। यहां खेल स्टेडियम से ही 6,611.18 करोड़ की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर पूरे देश को दीपावली की सौगात देंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास और विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। वह वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे।
यहीं,श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से 16 संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को और तीन अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री इसकी भी घोषणा करेंगे। इसके अलावा 380.13 करोड़ से तैयार सिगरा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, सारनाथ में प्रो पुअर योजना, सीपेट परिसर करसड़ा में निर्मित छात्रावास, लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 100 बेड क्षमता के छात्रावास व पवेलियन समेत काशीवासियों को कुल 14 परियोजनाएं सौपेंगे।

प्रधानमंत्री 2870 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन सहित 2874 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से ही छह अन्य जिलों को भी एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण का शिलान्यास करेंगे। रीवा हवाई अड्डे, मां महामाया हवाई अड्डे, अंबिकापुर और सरसावा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। यहां से करीब 6.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
यूपी में बंद कराएंगे शराब : मंत्री ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ/जालौन। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार काे जालौन पहुंचे। जालौन में वह एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए थे। वहीं, उन्होंने पिछली सरकारों पर हमलवार होते हुए कहा कि सपा सरकार में 815 दंगे हुए, 13 साै लोग मारे गए और संपत्ति की भारी क्षति हुई है। वहीं, उन्होंने बिहार में शराब से हुई मौतों को लेकर बयान देते हुए कहा कि इसमें सिर्फ़ गरीब लोग ही मरते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू की जाएगी।

मंंत्री ने अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की

इसके बाद उन्होंने विभाग के संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की और ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि यूपी में पिछले साढ़े 7 साल की सरकार में पहली बार हुआ कोई है कि कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। प्रदेश में कानून का राज न होता तो इतनी बड़ी घटना को पुलिस नहीं रोक पाती।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ने काफी आक्रामक होते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसें।

अनुप्रिया पटेल को नेता बनाने में बीजेपी पार्टी का सहयोग

उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने सपा-बसपा सभी पार्टियों की सरकार बनाई है। वहीं, संजय निषाद से लेकर अनुप्रिया पटेल को नेता बनाने में बीजेपी पार्टी का सहयोग है। उन्होंने कहा है बीजेपी पार्टी सबको नेता बनाना जानती है और सपा-बसपा में अगर कोई नेता बनने की बात करता है तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था की तारीफ करने के साथ-साथ यहां पर शराब बंदी को लेकर भी बयान दे डाला। उन्होंने कहा है कि बिहार में जो शराबबंदी से मौत हुई है उसमें सिर्फ गरीब ही मरता है, इसलिए अगर यहां पर सुहेलदेव पार्टी की सरकार बनती है तो यूपी में पूरी तरह से शराब बंदी को लागू कर दिया जाएगा।
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सड़क चिन्ह, रोड मार्किग व ट्रैफिक लाइट के बारे दी जानकारी
लखनऊ । वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का संयोजन  3 UP Air SQN NCC  CATC Battalion  Cadets कानपुर में कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रुप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट एवं लाईसेंस, आईटीएमएस सम्बन्धी जानकारी दी एवं गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया।  कार्यक्रम का आयोजन  कमांडिंग ऑफिसर- विंग कमांडर संदीप भंडारी एडजुटेंट- जेडब्ल्यूओ मनोज चक्रवर्ती  के द्वारा कराया गया जिसमें 350 कैडेट्स व स्टाफ ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष  अपर्णा यादव ने राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शनिवार को श्रीराम औद्योगिक अनाथालय, अलीगंज, लखनऊ से स्थानान्तरित की गयी 33 बालिकाओं एवं 02 नवजात शिशुओं का हाल-चाल लेने हेतु राजकीय बाल गृह, सिंधी खेड़ा, पारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर्णा यादव ने सभी बालिकाओं से बातचीत की। उन्होंने बालिकाओं को समझाया कि नये स्थान से सामंजस्य स्थापित करने में उन्हें को कुछ समय लगेगा।

उपाध्यक्ष ने संस्था के कर्मचारियों को स्थानान्तरित बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।उन्होंने जिला होमगार्ड कमाण्डेंट के माध्यम से 12 महिला होमगार्ड तथा 03 पुरूष एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होमगार्ड उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, संस्था अधीक्षिका सफलता एवं सूर्यकान्त चौरसिया, बाल संरक्षण इकाई एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में संचालित एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। पीजीआई थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने यहां से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से भारी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, अन्य चीजें बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कानपुर का चंदन उर्फ रिक्की, राजस्थान निवासी मोहन श्याम शर्मा, लखनऊ का उत्कर्श गोल्ड, रायबरेली का रहने वाला नीरज कुमार, लखनऊ का करन सिंह, संतकबीर नगर का तरूण गुप्ता, दिल्ली का नीरज पाण्डेय, गोण्डा का सिद्धार्थ कश्यप, लखनऊ का रितुराज गुप्ता बहराइच का सोमनाथ, चंदौली का विराट कुमार और बस्ती निवासी रामजनक है।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि विदेशी नागरिकों को लैपटॉप, कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर में पॉपअप एरेर, बग देकर विदेशी कस्टमर के सिस्टम में रुकावट पैदा करते थे। इससे उनके स्क्रीन पर एरर शो करता था। तब विदेशी नागरिक जब सम्पर्क करता तो हम लोग उन्हें अपना शिकार बनाकर उनके कम्प्यूटर का एक्सि एल्ट्रा विवर एप्लीकेशन के माध्यम से सिस्टम एरर करने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी, गिफ्ट कार्ड के माध्यम से लाखों रुपये प्रतिदिन हड़प लेते थे। पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में की थी दोस्त की हत्या, आराेपित गिरफ्तार
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में मिले नरकंकाल की पहचान और हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी थी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रेवतापुर गांव के रहने वाले अंकुर की गुमशुदर्गी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस की दो टीमें उसे खोज रही थी। 10 अक्टूबर को एक नरकंकाल मिला, उसके कपड़ों से भाई विशाल ने पहचान अपने लापता भाई अंकुर के रूप की। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान कई ऐसे साक्ष्य हाथ पुलिस को लगे। उसी आधार पर पुलिस ने शनिवार को पीजीआई के ग्राम रेवतापुर निवासी अतुल बाजपेई उर्फ राजबीर बाजपेई को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में उसने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि उसकी अंकुर से अच्छी दोस्ती थी। दोनों एक साथ खाते-पीते भी थे। घटना के एक दिन पहले उन्होंने शराब पार्टी की थी। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। इस बात से वह काफी आहत था और नशे में होने के कारण उसने अंकुर की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को झाड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने अंकुर की हत्या में अतुल को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है।
कानून व्यवस्था संभालने में भाजपा सरकार नाकाम : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने और आम जनता को सुरक्षा देने में नाकाम है। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के सारे दावे फेल हैं। भाजपा सरकार नफरत फैलाती है। भेदभाव करती है। अपराधियों और सामाजिक सद्भाव खराब करने वालों को संरक्षण देती है। इस सरकार ने आठ साल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच भाजपा की साख खत्म हो चुकी है। अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हत्या, लूट, बलात्कार और महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। स्वास्थ्य सेवाएं बर्बाद हैं। विकास कार्य ठप्प हैं। किसान, नौजवान, गरीब सभी परेशान हैं। भाजपा को लेकर जनता में भारी नाराजगी है। मूलभूत समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार समाज को बांटने और लोगों को गुमराह करने में लगी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पुलिस के द्वारा राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अन्याय, अत्याचार कर रही है। झूठे मुकदमे लगाकर परेशान कर रही है। फर्जी एनकाउण्टर कर लोगों को डराने का प्रयास कर रही है। सच्चाई यह है कि लोकसभा चुनाव में हार से डरी भाजपा उपचुनाव का सामना नहीं करना चाहती है। अब असामाजिक तत्वों के जरिए जगह-जगह हिंसा और बवाल करा रही है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता भाजपा की साजिश और षडयंत्र को समझ रही है। प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी भाजपा को करारी शिकस्त देगी