/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz चुनाव में सुरक्षा बलों को ठहरने एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पदाधिकारियो ने किया स्थल का निरीक्षण
चुनाव में सुरक्षा बलों को ठहरने एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पदाधिकारियो ने किया स्थल का निरीक्षण
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने विधानसभा चुनाव को लेकर सीएपीएफ ठहराव एवं मतदान केंद्र सं. 33/34 को लेकर उ.म.वि कुर्कनालो,गोमिया का निरीक्षण किया, एएमएफ का जायजा लिया। अतिरिक्त शौचालय निर्माण करने को कहा। विधानसभा आम चुनाव में लेकर सीएपीएफ के ठहराव को लेकर मतदान केंद्र सं. 1,2,3,4 उ. म. विद्यालय हुरलुंग गोमिया का निरीक्षण किया। एएमएफ सुनिश्चित करने को कहा।


      विधानसभा आम चुनाव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहराव को लेकर हरिजन आदिवासी विकास उ.वि. तिसकोपी गोमिया का निरीक्षण किया। एएमएफ को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ में एसपी बोकारो मनोज सवर्गिया, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा मनोज कुमार, एसी मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बोकारो खनन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर जप्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त के निर्देश पर आज बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बालीडीह ओपी थानानतर्गत बियाडा (BIADA) के बगल में भारत पेट्रोलियम के सामने अवैध रूप से बालू खनिज ले जाते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर बालीडीह ओपी थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई।


       साथ ही माराफारी थानांतर्गत सेल मनसा सिंह द्वार के समीप मुख्य पथ पर 01 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते पकड़ा गया, जिसे माराफारी थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मोजूद थे।
नए मतदाता और शहरी क्षेत्र की मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चलाया अभियान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के प्रखंड प्रांगण परिसर में बीडीओ की अध्यक्षता में वोटर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई कार्यकर्म का आयोजन की गई । कार्यक्रम में डीडीसी बोकारो गिरजा शंकर प्रसाद उपस्थित थें। इसके अलाव प्रखंड के अंचल अधिकारी के साथ साथ स्वीप कार्यक्रम में समस्त अधिकारी के साथ साथ JSLPS की SHG मेंबर्स दीदियों और सभी BMMU JSLPS स्टाफ उपस्थित थे।


       कार्यक्रम में SHG मेंबर्स के द्वारा रंगोली बनाई गई उसके बाद प्रखंड कार्यालय के बाहर हाथ में तख्ती और माथे पर कलस रखकर जागरूकता रैली निकाली और भ्रमण किए जिसमे MY VOTE MY PRIDE और MY VOTE MY WRITE के थीम को लेकर। इसके साथ साथ फॉर्म 6,7 एवं 8, C-vigil App, सक्षम App, मतदाता शपथ, 85+ वृद्धा वोटर और बैग के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके बच्चो को पुरुस्कृत किया गया एवं बारीकी से सभी को बताया गया की मतदान अधिक से अधिक कैसे हो खास कर शहरी क्षेत्र और नए मतदाता को मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचे इसको सुनिश्चित करनी है।
मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
By - मनोज गर्ग


बोकारो - गोमो बरकाकाना रेल खंड के बीच गोमिया स्टेशन के समीप पोल सख्या44/31और 44/33 के बीच एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई।मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत। घटना की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हजारी पंचायत के गंझुडीह गाँव के समीप रेलवे ट्रेक पर हुई। शव बुरी तरह कुचल गया था जिसके कारण शव की बड़ी मुश्किल से पहचान उसके कपड़े से हुई।


         गोमिया थाना क्षेत्र के गंझुडीह निवासी महेंद्र रविदास के रूप में हुई। परिजनों द्वारा कपड़े से उसकी पहचान की गई। वही घटनास्थल पर गोमिया जीआरपी थाना प्रभारी भीमराम तथा गोमिया थाना की अवर निरीक्षक मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया। मौके पर पंचायत के मुखिया तारामणि देवी चंदेदेव पासवान सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा झामुमो में होंगे शामिल
By मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो जिला के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से आजसू के उमाकांत रजक(आजसू पार्टी केंद्रीय उपाध्यक्ष)सह पूर्व मंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा। गठबंधन के तहत यह सीट भाजपा के पाले में गया। आज JMM में होंगे शामिल, झामुमो प्रत्याशी होंगे उमाकांत रजक।


आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो को भेजा अपना इस्तीफा। गठबंधन के तहत यह सीट बीजेपी में जाने से भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी इस सीट से होंगे एनडीए प्रत्याशी।
सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित नामांकन कोषांग के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण,आयोग के गाइड लाइन का करें अक्षरशः अनुपालनः डीसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है। आगामी 20 नवंबर को जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। जिसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन (नामांकन) का कार्य शुरू होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।


        भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप नाम-निर्देशन का कार्य पूरा हो। इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कोषांग गठित किया गया है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में गठित नामांकन कोषांग के सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने नामांकन प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दी।


         उन्होंने आरओ बुक में अंकित नामांकन प्रक्रिया के निर्देशों/एक्ट से क्रमवार अवगत करवाया। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम, फार्म वन, अधिसूचना की जानकारी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों/पंचायत भवन/ प्रखंड – अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय आदि में चस्पा करने, एनआइए एक्ट के तहत घोषित अवकाश, नाजिर द्वारा नामांकन प्रपत्र को अभ्यर्थी से आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क प्राप्त कर उपलब्ध कराने, फार्म भरने के दौरान चेकलिस्ट, नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, प्रस्तावकों की संख्या, आरओ कक्ष में अभ्यर्थी समेत एक साथ कितने प्रस्तावकों का प्रवेश (मान्यता प्राप्त पार्टियों/अन रजिस्टर्ड पार्टियों/निर्दलीय), अभ्यर्थियों से नो ड्यू सर्टिफिकेट (आवास किराया, पानी विपत्र, बिजली विपत्र, टेलीफोन विपत्र आदि), अभ्यर्थियों द्वारा शपथ लेने, फोटो आदि के संबंध में जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) एवं नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। कोई भी कार्य या निर्णय अपने मन से नहीं करना है। आरओ हैंड बुक में अंकित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना है।


      उन्होंने सभी को आरओ बुक का गंभीरता से अध्ययन करने की बात कहीं। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग श्री पंकज दूबे आदि उपस्थित थे।
सीसीएल स्तरीय उत्खनन विभाग का समन्वय बैठक संपन्न
By - मनोज गर्ग


बोकारो - सीसीएल स्तरीय उत्खनन विभाग का समन्वय बैठक ढोरी एरिया स्थित चपरी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय रांची से आये अधिकारी सहित क्षेत्र के जीएम एवं विभागीय अधिकारियों ने खदान को सुरक्षित ढंग से संचालित करने, बेवजह खर्च को कम करने, मशीनों के रखरखाव आदि मुद्दे को लेकर चर्चा किया।


           सीसीएल मुख्यालय रांची के जीएम उत्खनन सुबोध कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष कोयला उत्पादन को लेकर सभी परियोजनाओं में कार्यों को तेज गति से किया जा रहा है। ऐसे में बेवजह होने वाले खर्च को बचत करना भी जरूरी है। कहा कि पिछले एक माह में 11 माइंस एसडीसी (डीजल खपत) को काम किया है। अन्य अधिकारियों को भी अपने माइंस में एसडीसी को काम करने की जरूरत है. कहा कि ईंधन आयल, ट्रांसमिशन आयल व हाइड्रोलिक आयल खदानों में चलने वाले वाहनों के लिए सबसे आवश्यक है। परंतु अधिकारियों को इस बात का भी ध्यान देने की जरूरत है कि जिन गाड़ियों में खर्च किया जा रहा है वह कितना उपयोगी साबित हो रही है. कहा कि अब सिस्टम हाईटेक हो गया है। इसलिए अधिकारी हर चीज का रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजे. अन्यथा विजिलेंस जांच में अधिकारी नप जायेंगे।


      कहा कि सीसीएल एक मशीनीकृत कंपनी है. जिसका कोयला उत्पादन एवं संप्रेषण भारी मशीनों एवं आधुनिक कोल हैंडलिंग प्लांट के जरिये होता है। साथ ही उनके संचालन के लिए बिजली आधारित रचनाओं की आवश्यकता होती है. बैठक में सीसीएल के विभिन्न एरिया से आये अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर ढोरी जीएम रंजय सिन्हा, स्टाफ आफिसर यूके पासवान,पीई दास मौजूद थे।
बोकारो इस्पात संयंत्र में 41 ओ सी टी टी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्ज़न एवं विकास विभाग में 41 ओ सी टी टी प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया तथा 16 अक्टूबर को प्रशिक्षुओं का छह सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन तथा सुरक्षा शपथ के साथ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एम आर डी एवं अतिरिक्त प्रभार एस एम एस-न्यू) राजीव धवन तथा मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा भी उपस्थित थे. छह सप्ताह के प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षुओं का पदस्थापन बोकारो स्टील प्लांट में किया जायेगा.


      कार्यक्रम के स्वागत अभिभाषण में उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासन को अपनाते हुए प्लांट के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को इस्पात उद्योग में वर्तमान समय में व्याप्त प्रतिस्पर्धा और बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा उठाए गए प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर भी प्रकाश डाला. अधिशासी निदेशक (माइंस) दासगुप्ता ने भी अपने उदबोधन में प्रशिक्षुओं को सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत को रेखांकित करते हुए आगे बढ़ने तथा नए प्रशिक्षुओं से बोकारो स्टील प्लांट की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला.


         मुख्य महाप्रबंधक (एम आर डी एवं अतिरिक्त प्रभार एस एम एस-न्यू) राजीव धवन ने अपने अभिभाषण में प्रशिक्षुओं के अपेक्षित रोल पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी प्रशिक्षुओं की भूमिका बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति के लिए अपेक्षित है.कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एस. एन मिश्रा कनीय अधिकारी (ज्ञानर्ज़न एवं विकास) ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानर्ज़न एवं विकास विभाग के नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के राजू रंजन प्रसाद, सुश्री अनीता तथा श्वेता कुमारी के साथ सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.
खनन विभाग ने आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापामारी कर अवैध कोयला सहित दो ट्रक जब्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने बोकारो जिला के पेक नारायणपुर थानांतर्गत बरई में अवस्थित आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में औचक निरीक्षण किया गया, जांच के क्रम में उक्त स्थल पर अवैध रूप से कच्चा कोयला खनिज लगभग 290 टन, पोडा कोयला लगभग 125 टन एवं कोयला डस्ट लगभग 10 टन भंडारित किया हुआ पाया गया, स्थल पर उपस्थित मुंशी से स्टॉक पंजी की मांग की गई, जिसे प्रस्तुत करने में वे असमर्थ रहे, आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड का अप्रैल माह में दाखिल मासिक विवरणी की जांच की गई, उक्त मासिक विवरणी में कच्चा कोयला 159 टन दर्शाया गया हैं।


       मासिक विवरणी एवं जांच के दौरान पाई गई खनिज की मात्रा में अंतर के कारण उपरोक्त खनिज को विधिवत जप्त करते हुए पेक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया, उक्त स्थल पर अवैध रूप से खनिज को लोडिंग करते हुए 2 ट्रक को जब्त कर पेक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया एवं थाना में प्लांट के संचालक , वाहन के मलिक, चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवम स्थानीय पुलिस बल मोजूद थे।
विभिन्न पूजा पंडालों का डीडीसी - एसी - एसडीओ चास ने किया निरीक्षण
By - मनोज गर्ग
बोकारो - डीडीसी ,एसी , एसडीओ ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 2 बी दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 09/09 डी वैशाली मोड़ दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर 8 सी सिवान मोड़ दुर्गा पूजा समिति। चास प्रखंड के जोधाडीह शीतला मंदिर समीप दुर्गा पूजा समिति आदि द्वारा निर्मित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।


    निरीक्षण के दौरान डीडीसी एसी- एसडीओ ने पूजा समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने पूजा समिति सदस्यों से प्रतिमा विसर्जन,पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम,बिजली व्यवस्था वोलेंटियर स्वच्छता अग्निशमन यंत्र को लेकर जानकारी ली और जरूरी दिशा- निर्देश दिया। मौके पर डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ,संबंधित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।उधर, प्रखंडों में भी बीडीओ सीओ थाना प्रभारी ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।