*बालगृह की बालिकाओं को कराया गया छपिया मंदिर का भ्रमण*
गोण्डा- महिला कल्याण विभाग द्वारा नगर के पोर्टरगंज में संचालित बालगृह (बालिका) में आवासित बालिकाओं को स्वामी नरायन छपिया मंदिर का भ्रमण कराया गया। शनिवार की सुबह 25 बालिकाओं की बस को मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण व जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर मंदिर भ्रमण एवं दर्शन के लिए रवाना किया गया।
मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने सभी बालिकाओं को यात्रा की मंगलकामनाएं व शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। बस रवानगी के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार, केस वर्कर हितेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे। बालिकाओं को संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा, व नेहा श्रीवास्तव, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा, डिप्टी कार्यालय से हेमंत कुमार, अधिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव, अधीक्षिका सपना श्रीवास्तव, एडॉप्शन आफिसर प्रदीप जायसवाल, पैरामेडिकल स्टाफ आशू सोनी, सुधा श्रीवास्तव, सुनीता यादव, महिला आरक्षी बेबी, राजू वर्मा, सोनी राजवंशी, प्रिया सिंह, उमा मौर्या की देखरेख में मंदिर का भ्रमण व दर्शन कराया गया।
भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी छपिया पुरूणेन्द्र मिश्र, थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय व ग्राम पंचायत सचिव छपिया संजय जायसवाल ने भी पहुंचकर भ्रमण कार्यक्रम का जायजा लिया।
Oct 20 2024, 12:45