श्रीमद्भागवत कथा को श्रवण करने से अमरत्व की प्राप्ति होती है :श्री हित रविकृष्ण शरण
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली । चहनियांक्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित श्री कृष्णा इंटर कालेज परिसर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कलश यात्रा निकाली गयी । जो हाथी घोड़े के साथ सैकड़ो ग्रामीण बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गये । पहले दिन भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए में वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री हित रविकृष्ण शरण जी महाराज कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से जीव के जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है ।
पराकाष्ठा भगवान की भक्ति प्राप्त होती है। इसलिए साधक को कर्म, धर्म भक्त्ति में परिपूर्ण होना चाहिए।जब पुत्र कुपुत्र हो जाता है और माता पिता का तिरस्कार करता है तब वह अपने पूर्व में किये गये कर्मों व गलत संस्कार से ग्रसित मानसिकता से परिपूर्ण होता है वहीं अच्छे संस्कार अच्छे कर्म कर्म से प्राप्त होता है।जो मानव भक्त्ति भाव से भगवान को जपता है वह मानव अमरत्व एवं सुख वैभव को प्राप्त करता है।
इस दौरान आयोजक कैलाश यादव, हंसराज यादव, लज्जा शंकर यादव,भगवान सिंह, जयप्रकाश मिश्रा,देवनाथ यादव, रामकिशोर यादव,शारदा मिश्र, रामाश्रय यादव,सतिश यादव,साहब यादव, प्रहलाद यादव सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
Oct 20 2024, 11:56