*आजमगढ़: राजकीय बीज भंडार पर दवा और बीज उपलब्ध, पर सचिवों के गायब रहने से बढ़ी परेशानी*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- फूलपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित राजकीय बीज भंडार पर दवा और बीज उपलब्ध है। साधन सहकारी समिति के सचिवों की अनुपस्थिति से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। किसानों को मजबूरन खुले बाजार से महंगे दामों पर खरीददारी करनी पड़ रही है।
तहसील क्षेत्र के किसान सरसों, मटर, चना की बुवाई के लिए लग गए हैं। कुछ जगहों पर बुआई तो कहीं खेत तैयार किया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजकीय बीज भण्डार पर गेहूं, सरसों, मटर चना के विभिन्न प्रजातियों के शोधित बीज उपलब्ध हो गया है। चना, मटर के साथ किसान गेंहू का बीज भी ले रहे हैं। राजकीय बीज भण्डार पर पारदर्शिता रखते हुए फिंगर मशीन आधार के हिसाब से फिंगर लगाकर किसानों को बीज दिया जा रहा है।
वही साधन सहकारी समितियों के सचिव गोदाम से प्रायः गायब रहते हैं या समय से गोदाम पर उपस्थित नही रहते। जिसके कारण किसान महंगी कीमत पर उर्वरक लेने पर मजबूर हैं। वैसे तो ब्लॉक क्षेत्र बारह न्याय पंचायत है सभी न्याय पंचायतों में साधन सहकारी समिति की गोदाम हैं। पर ज्यादातर गोदाम मृत पड़ी हैं। पर कुछ न्याय पंचायतों में साधन सहकारी समिति कार्यरत हैं। जैसे न्याय पंचायत सदरपुर बरौली के नाम से ग्राम पंचायत सुदनीपुर में साधन सहकारी समिति की गोदाम है। यहाँ उर्वरक तो है पर सचिव का कोई समय नहीं है। जिसके कारण किसान बाजारों से मंहगे दामो पर उर्वरक खरीदने पर मजबूर है।
क्षेत्र के किसान रामराज, वासदेव, कलन्दर, कोमल, बहादुर यादव, मनीष पॉल, दसरथ, दिनेश, सन्तोष सिंह आदि ने उच्चअधिकारियों से मांग की है कि वर्तमान समय मे किसानों के लिए उर्वरक और बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। जिससे किसान अपनी रबी की फसलों की बुवाई समय से कर सके। इस सम्बंध में एडीओ सहकारिता फूलपुर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा से पूछने पर बताया गया कि सभी शाधन सहकारी समिति के सचिव को निर्देशित किया गया है। समय से गोदाम पर उपस्थित रहकर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराए।अनुपस्थित सचिव के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिले के उच्चअधिकारियो को प्रस्तुत कर दी जाएगी।
Oct 19 2024, 17:27