आजमगढ़ ::आईए जानते हैं करवा चौथ व्रत कब और कैसे किया जाएगा 2024
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::सनातन हिंदू धर्म में सुहाग से जुड़े व्रत रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।इन व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आती है। सभी व्रत में से करवा चौथ के व्रत को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, उन्नति और अच्छे स्वास्थ के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, जिसका पारण चांद निकलने पर किया जाता है। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की
पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस दिन व्यतीपात योग के साथ कृत्तिका नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जो व्रत की महत्ता को अधिक बढ़ा रहा है। ऐसे में चांद की पूजा करना और भी लाभदायक होगा, जिससे व्रत के संपूर्ण फल की प्राप्ति होगी
करवा चौथ 2024 तिथि
20 अक्तूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर चतुर्थी तिथि आ रही है इसलिए पूजा कल के समय चतुर्थी तिथि है तृतीय में चतुर्थी का योग सबसे अच्छा माना जाता है
चन्द्रमा निकलने का समय
पंचांग के अनुसार करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्तूबर शाम 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा। ये मुहूर्त शाम 7 बजकर 24 मिनट तक रहने वाला है। इस समय चन्द्रमा निकलने का समय शाम 7 बजकर 46 मिनट का है
करवा चौथ पूजा विधि
:- करवा चौथ के शुभ दिन पर सुबह ही स्नान कर लेना चाहिए।
:-फिर मन में निर्जला व्रत का संकल्प लें। इसके बाद मुहूर्त के अनुसार तुलसी के पास बैठकर दीपक प्रज्वलित करके
फिर पूजा की तैयारी शुरू कर दें। इस दौरान सबसे पहले एक थाली में फूल, फल, मिठाई, धूप-दीप, रोली को रखें।
इसके बाद मिट्टी के बने करवा में चावल भरकर उसे दक्षिणा के रूप में रख दें। साथ ही अपनी रिवाजों के आधार पर दान के सामानों को भी रखें।
:-अब चन्द्रमा निकलने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें। फिर छलनी में जलता हुआ दीप रखकर चंद्र दर्शन करें। इसके बाद उसी छलनी से पति का मुख देखें।
अब पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करें।
इस दौरान आप घर के बड़ो का आशीर्वाद लें। फिर पूजन में उपयोग हुई श्रृंगार की सामग्री और करवा को सास या किसी सुहागिन स्त्री को दे दें, और उनके पैर छू लें।
Oct 19 2024, 17:07