*जलीलपुर में शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात*
श्रीप्रकाश यादव
डीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में तनाव को देखते हुए वृहस्पतिवार को दो प्लाटून पीएसी, छह थानों के 150 पुलिसकर्मियों के साथ पांच थानाध्यक्ष और सीओ तैनात रहे। शांति व्यवस्था का जायेजा लेने के लिए एडिशनल एसपी व एसडीएम डीडीयू नगर देर रात तक मौजूद रहे। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अकसर देखा गया है कि छोटी छोटी समस्या का समय से निदान हो पाना बड़ी घटना को अंजाम दे देता है। हालांकि इसमें आपस में न उलझ कर आपसी सहयोग सौहार्द के साथ इसका निदान करना चाहिए। कुछ इसी तरह जलीलपुर गांव में रेलवे लाइन के पास स्थित बस्ती में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। पानी ज्यादा गिराने पर आए दिन लोगों में विवाद होता है। बुधवार की शाम साहिद और राजन के घर की महिलाओं में इसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद रात 9 बजे दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिसमें साहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रामा सेंटर बीएचयू ले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
साहिद के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गांव में शान्ति कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। लोगों ने कहा अब तो समस्या का निदान हो जाए जिससे भविष्य में इस मुद्दे पर कोई विवाद न हो।
Oct 19 2024, 16:35