गैंगेस्टर एक्ट में वांछित फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चस्पा किया गया 82 सीआरपीसी की नोटिस
मीना यादव
पवई ( आजमगढ़ ) । पवई थाना के मित्तूपुर पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मुकदमा अपराध संख्या 173/24 धारा 2(ख)(1), 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ से संबंधित अभियुक्त मंगल नोना उर्फ मंगल लोना पुत्र रतिलाल निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर व मिलने के संभावित स्थानों पर नियमानुसार डुगडुगी पिटवा कर समक्ष गवाह निगम पुत्र महेंद्र लोना, 2. साहिल पुत्र महेंद्र लोना निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर अम्बेडकर के समक्ष 82(2) सीआरपीसी की नोटिस चश्पा कर उद्घोषणा की गई एवं सार्वजनिक स्थान जलालपुर, अशरफपुर, शाहपुर डढ़वा, जमालपुर चौराहा, कस्बा जलालपुर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जलालपुर पर 82 crpc की नोटिस चस्पा की गई ।
तथा उ0नि0 मनीष मिश्रा द्वारा अभियुक्त की धारा 82 crpc की नोटिस को जनपद आज़मगढ़ में माननीय न्यायालय के गेट पर, रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड आज़मगढ़ व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है ।
Oct 19 2024, 12:26