/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *जलीलपुर में शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात* Chandauli
*जलीलपुर में शांति व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात*

श्रीप्रकाश यादव

डीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव में तनाव को देखते हुए वृहस्पतिवार को दो प्लाटून पीएसी, छह थानों के 150 पुलिसकर्मियों के साथ पांच थानाध्यक्ष और सीओ तैनात रहे। शांति व्यवस्था का जायेजा लेने के लिए एडिशनल एसपी व एसडीएम डीडीयू नगर देर रात तक मौजूद रहे। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अकसर देखा गया है कि छोटी छोटी समस्या का समय से निदान हो पाना बड़ी घटना को अंजाम दे देता है। हालांकि इसमें आपस में न उलझ कर आपसी सहयोग सौहार्द के साथ इसका निदान करना चाहिए। कुछ इसी तरह जलीलपुर गांव में रेलवे लाइन के पास स्थित बस्ती में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। पानी ज्यादा गिराने पर आए दिन लोगों में विवाद होता है। बुधवार की शाम साहिद और राजन के घर की महिलाओं में इसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद रात 9 बजे दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिसमें साहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रामा सेंटर बीएचयू ले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

साहिद के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गांव में शान्ति कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। लोगों ने कहा अब तो समस्या का निदान हो जाए जिससे भविष्य में इस मुद्दे पर कोई विवाद न हो।

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक सम्पन्न

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली । राष्ट्रीय तेली महा संगठन की एक बैठक मंगलवार अपराह्न अलीनगर निवासी समाजिक चिंतक एवं व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गुप्ता एव प्रदेश शंकर मोड़ चन्दौली निवासी उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता की उपस्थिति में संगठन के विस्तार व विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। तत्पश्चात संगठन का विस्तार करने के उद्देश्य से पंडित दीनदायल नगर निवासी मनोज गुप्ता कपड़ा व्यवसायी मंजू ड्रेसेज को सर्व सम्मति से संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर जिले में संगठन के विस्तार व समाज के विकास हेतु कार्य करने की जिम्मेवारी सौंपी गई।

इस अवसर पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है उसका उसका जी जान लगाकर निर्वहन करूंगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर जिले भर में संगठन एवं समाज को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा राजनैतिक, आर्थिक, शिक्षा क्षेत्र में अभी तक काफी पीछे चल रहे तेली समाज को एक माला में पिरोकर आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। बैठक में आनन्द गुप्ता, राम भरोस गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रभु नाथ गुप्ता, सभासद शैलेन्द्र गुप्ता समेत तेली समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, तथा पूर्व नगर उपाध्यक्ष संचालन मनीष गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक राजेश गुप्ता ने किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की साफ की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा बड़ा आंदोलन: संतोष कुमार पाठक

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली।नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है नगर पालिका व रेल विभाग सब्जी मंडी में जाम गंदे नाले को लेकर निवासियों ने नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

आज सब्जी मंडी स्थित सट्टी में जाम व बदबू दे रहे गंदे नाले को लेकर वहां के निवासियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा नगर पालिका परिषद मुगलसराय को बीमारी फैलने के लिए जिम्मेदार बताया।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठड अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने थे तो उनका पहला जोर स्वच्छता पर था। स्वच्छता पर माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अरबों रुपए खर्च कर दिए , लेकिन आज तक मुगलसराय में नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छता अभियान कभी नहीं दिखा ।

नगर में हर जगह कूड़े का ढेर है, नालियां बजबजा रही है, यहां तक कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का मुख्य नाला जो रेलवे से होकर, सब्जी मंडी से होते हुए गंगा नदी में गिरता है, वह भी साफ नहीं है। उसमें कूड़े का अंबार इतना है कि उस पर लोग पैदल चल सकते हैं। साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर दी जाती है। इससे यहां दुर्गंध उठती है और लोग बीमार हो रहे हैं।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नगर की चेयरमैन जब सोनू किन्नर बनी थी तब उन्होंने भी कहा था कि मेरा पहला जोर साफ सफाई पर रहेगा लेकिन हुआ कुछ नहीं,पूरा नगर कूड़ा कूड़ा है, नगर की प्रत्येक गलियों में नाबदान का पानी बह रहा है । यहां तक की नगर के इस सबसे इस बड़े नाले की भी सफाई नहीं होती है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यदि रेलवे विभाग व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका मिलकर इस नाले की सफाई नहीं करते तो यहां के निवासियों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा डी•आर•एम• बिल्डिंग का घेराव किया जाएगा तथा नगर पालिका परिषद के कार्यालय का भी घेर किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अथिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, गणेश पांडेय, विभूति नारायण, गोपाल प्रसाद पाल, निखिल गुप्ता, लालू , दिलिप कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

चन्दौली के कृष्कान्त भारतीय कुश्ती टीम के बनाए गए कोच



श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /डीडीयू नगर। अलीनगर थानान्तर्गत ग्राम छोटू सराय निवासी कृष्णकान्त यादव को स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया द्वारा अंडर-23 भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि आगामी 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अल्बानिया देश में अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप होने वाला है।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एस.ए.आई.) के सीनियर डेवलपमेंट आॅफिसर (रेसलिंग) विपिन शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित 15 अक्टूबर 2024 को जारी पत्र के अनुसार अंडर-23 इंडिया टीम फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन स्टाइल वर्ग में प्रतिभाग कर रही है। दोनों वर्गों में 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ग्रीको रोमन कुश्ती टीम के कोच के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान सूबेदार मेजर कृष्णकान्त यादव को नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान कृष्णकान्त अभी साई लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बरेली सेंटर पर सीनियर कोच (रेसलिंग) के रूप में कार्यरत् हैं। पहलवान कृष्णकान्त भी कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पद्धार्ओं में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में ब्रांज, नेशनल गेम्स में दो बार मेडल, 8 सालों तक सर्विसेज में लगातार मेडल, बिहार केसरी से सम्मानित व इसके अलावा अन्य उपलब्धियाँ भी हैं।

पहलवान कृष्णकान्त को इंडिया टीम का कोच बनाए जाने पर पिता बाढ़ू यादव, माता धनी देवी, भाई विजय यादव व पूरा परिवार खुश है। कोच कृष्णकान्त को बधाईयाँ देने वालों में मामा राजकुमार, अन्तर्राष्ट्रीय कोच मनोहर पहलवान, चंदन पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, ओमवीर पहलवान, स्पोर्ट्स एसोसिएशन आॅफ चन्दौली (सैक) के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल यादव (पूर्व प्राचार्य), एसोसिएशन महासचिव कुमार नन्दजी, सिद्धार्थ यादव, अमरनाथ यादव, सारनाथ यादव, जयनाथ यादव, गेदानाथ यादव, अभयनाथ यादव, बृजनाथ यादव आदि ने बधाईयाँ और शुभकामनाएँ दीं।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही एंटीरोमियो दल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चहनियां, ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान पेज पांच के तहत बलुआ थाना क्षेत्र के हर विद्यालयो, कस्बा,जीप स्टैंड,सन्दिग्ध जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक कर आगाह कर रही है।वही सुरक्षा को लेकर किसी घटना की अनहोनी पर तत्काल फोन करने को अलर्ट किया ।

बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की महिला हेड कांस्टेबल कौशल्या देवी, चिंता देवी व कांस्टेबल खुश्बू रानी ने कैथी गांव में महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर लोगो को अलर्ट करते हुए जागरूक करते हुए उनके सुरक्षा के बारे में जानकारी देते बता रही हैं कि आने जाने के दौरान अगर कोई भी परेशान कर रहा है तो शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर वीपेन पावर- 1090 , महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, बलुआ थाना सीयुजी नम्बर पर कोई भी इससे त्रस्त है या ऐसी घटनाये कोई भी देख रहा है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा एलर्ट रहती है । सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

आगामी त्योहारों पर बवाल होने पर थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार: सीओ

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /सकलडीहा। बहराईच में हुई बबाल के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मूड में है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर सीओ रघुराज सकलडीहा सर्किल के सभी थाना और चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर समीक्षा बैठक किया। इस दौरान त्योहारों पर पूरी चौकन्ना के साथ अलर्ट रहते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर थाना और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होगे।

डीपीजी प्रशांत सिंह की सख्त निर्देश पर जिले की पुलिस प्रशासन से लेकर एलआईयू और खुफिया विभाग के अधिकारी हर छोटी बड़ी घटना को लेकर अलर्ट है। बहराईच में हुई बबाल को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग चौकन्ना है। एसपी के निर्देश पर सीओ रघुराज ने सकलडीहा, बलुआ, धीना,धानापुर थाना और कमालपुर,मारूफपुर, मोहरगंज,नईबाजार,डेढ़ावल और धानापुर की नये चौकी प्रभारी के साथ क्राइम की घटना को लेकर समीक्षा किया। सभी थाना प्रभारियों को हर छोटी बड़ी घटना और राजस्व से जुड़ी मामलों का राजस्व टीम के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया।

आगामी दिनों दिवाली, धनतेरस डाला छठ सहित अन्य धार्मिक त्योहारों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबधित थाना प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारी और बीट के सिपाही जिम्मेदार होंगे। हर छोटी बड़ी घटना की सूचना अवगत कराने को बताया। इसके साथ ही लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, एचएस,पशुतस्क और गिरोहबंद क्रियाकलाप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को बताया। इस मौके पर सकलडीहा कोतवाल संजय कुमार सिंह,पेशकार उदयभान सिंह यादव,धानापुर एसओ महेश सिंह,बलुआ एसओ अशोक मिश्रा,रमेश यादव चौकी प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह,तरूण पांडेय,जनक सिंह,सतीश प्रसाद,विजय राज,तरूण कश्यप फौजी, रमेश आदि मौजूद रहे।

अखबार विक्रेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का 93 वी जन्मदिवस मनाया

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /डीडीयू नगर।भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा अखबार सेंटर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम का 93 वी जन्मदिवस अखबार विक्रेता दिवस के रूप में चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि आज पूरे देश में अखबार विक्रेता बड़े धूमधाम से मना रहे हैं और भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि 15 अक्टूबर को अखबार विक्रेता दिवस घोषित किया जाए वह अखबार विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।

इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष अखबार विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जो देश में पहला पहला राज्य है उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को 12 सूत्री मांग पत्र दिए हैं उसमे बोर्ड का गठन का भी है अभी तक मांग पूरा नहीं हुआ अखबार विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी से दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है इस महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है आजादी के बाद आज तक अखबार विक्रेताओं के हित में भारत सरकार ने कोई भी योजना नहीं चलाया है जो बड़ा ही निंदनीय है जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि 15 अक्टूबर 1931 रामेश्वर शहर में जन्म कलाम साहब का हुआ प्रसिद्ध मंदिर के सामने अखबार बेचकर अपनी पढ़ाई मेहनत लगन से कर मिसाइल मैन बने और देश का नाम रोशन किया ।

जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि अब्दुल कलाम साहब के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है हमें हिम्मत नहीं हारना है हर चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ना है और अपनी जायज मांग सरकार से करना है जिला कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि प्रतिदिन घर-घर जाकर हर मौसम को झेलते हुए सरकार के नीतियों का खबर क्षेत्र का खबर पहुंचने का कार्य करते हैं इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया विजय जायसवाल अमित कुमार शर्मा कमलेश विश्वकर्मा राजेश सिंह संजय सिंह कयामुद्दीन अंसारी राहुल कुमार कुलवंत विश्वकर्मा नीरज पांडे बच्चन राम सनी निगम त्रिपुरारी यादव मदन यादव रमेश पटेल थे।

मुगलसराय मंडल द्वारा स्काउट एवं गाइड की द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल का आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली/,पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल ) द्वारा आज से 19. तक भारत स्काउट एवं गाइड (राज्य मुख्यालय) हाजीपुर के तत्वाधान मे द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता द्वारा पूर्व मध्य रेल इंटर कॉलेज, डीडीयू मंडल में कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस कार्निवल में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू मंडल, दानापुर मंडल, धनबाद मंडल, समस्तीपुर मंडल, सोनपुर मंडल तथा गड़हरा से स्काउट एवं गाइड की टीमें हिस्सा ले रही है। आज शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी टीमों द्वारा परिचय, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्निवल की शुरुआत हुई। कार्निवल की दौरान प्रतिभागी टीम शारीरिक दक्षता, पेंटिंग, गीत-संगीत, खान पान आदि से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया गया।

व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान को दिया समर्थन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली शहाबगंज। क्षेत्र में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनवाल ने मंगलवार को अपना समर्थन दिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पहुंचकर फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किया और अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान सुरेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों से पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है। मात्र दो बेड वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इतनी बड़ी आबादी का इलाज संभव नहीं है, और यह स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह नाकाफी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक दशक से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ, जो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए ।

पशु आरोग्य मेला में पशुओं को माला पहनाकर गौ पूजन करते: पशु चिकित्सक

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l चहनियांक्ष्रेत्र के महमदपुर (जमालपुर) गांव में मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया । मेले का उदघाटन डॉक्टरों ने फीता काटकर और गौ पूजन करके किया।

इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी चहनियां डॉ. मुदस्सिर अली ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के मंशा के अनुरूप पशुओं को स्वस्थ्य रखने के किए पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज महमदपुर में यह मेला लगाया गया है। जिसमें 215 बड़े पशुओं का ईलाज किया गया और 215 छोटे पशुओं को कीड़े की दवा दी गई है।

पशुधन प्रसार अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश हैं। यहां की 70 प्रतिशत आबादी की जीविका और रोजगार कृषि पर आधारित है। कृषि में भी पशुधन किसानों की आय का प्रमुख श्रोत हैं।

हल जीतने, दूध देने, सामग्रियों का आवागमन करने, दवाई, कपड़े आदि अनेक कार्यों में पशु सहायक होते हैं। किंतु यदि ये बीमारी का शिकार हो जाएं तो इनकी कार्यक्षमता घट जाती है। अतः देश की उन्नति और किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए पशुओं का स्वस्थ्य रहना निहायत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन रामलखन यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन किसान सुब्बा यादव ने किया।

इस अवसर पर बीडीसी अशोक यादव , सियाराम यादव, पंकज यादव, राजाराम यादव, रामअवध यादव, लल्लन प्रजापति, प्रेम यादव, रामदुलार सहित सैकड़ों ग्रामीण और पशु पालक मौजूद रहे।