यूपी में अलग-अलग सड़क हादसों में नौ की मौत
लखनऊ । यूपी के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने सभी का शव लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फतेहपुर जिले में बुधवार को खड़े ट्राला में एक अनियंत्रित कार जा घुसी। कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास खड़े एक ट्राला से कन्नौज से प्रयागराज की ओर जा रही बलेनो कार (वढ 74 अउ 6336) हाईवे पर खड़े ट्राला से भिड़ गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतकों में मनोज शुक्ला (65) निवासी ग्वाल मैदान कन्नौज, अविनाश चंद दुबे (64) निवासी भगवान मकरंद नगर युसुफपुर कन्नौज. जबकि तीसरा कार ड्राइवर कौशल कुमार तिवारी (40) गुरुसहाय गंज कन्नौज शामिल हैं।
बिन्दकी क्षेत्राधिकारी बिंदकी वीर सिंह ने बताया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बडौरी टोल के पास खड़े ट्राला से एक अनियंत्रित कार टकरा गई। कार सवार तीनों युवकों की मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी तरफ झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पिता समेत दो पुत्र शामिल हैं। हादसे में 12 से अधिक मजदूर घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पास के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेडा में खेत पर काम करने के लिए जिला ललितपुर के मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में पलट गई। इससे वहां पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय और पुलिस की मद्द से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लाया गया, जहां चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में एक ही परिवार के सदस्य पिता बबलू (45), उनके बेटे दीपक (18) और छोटू शामिल हैं। वहीं 12 से अधिक घायल हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों में संतोषी, रिंकी, रघुवीर, सूरज, चंदा समेत करीब 12 मजदूर हैं। सभी घायल भी ललितपुर जिले के रहने वाले हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। दुर्घटना में एक ही परिवार के पिता और उसके दो बेटों के काल के गाल में जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि खेत पर काम करने के लिए आ रहे मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना मिली थी।
मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं हादसे में सभी घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि कृषि वाहनों से मजदूरों को ढोने पर रोक के बावजूद आए दिन घटनाएं सामने आ रही हैं। जबकि प्रशासन मौन धारण किए है, जो कि उनकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है।
वहीं कुशीनगर जनपद के समीप फोरलेन स्थित पकवाइनार में बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले तीन युवकों को एक अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। कसया के पकवाइनार डुमरी निवासी अमन कुमार (19), साहिल (19) और पिपरी निवासी अंशू गुप्ता (18) तीनों मित्र रोजाना की तरह बुधवार की सुबह फोरलेन के दक्षिणी सर्विस लेन में टहल रहे थे।
यश होटल के समीप पहुंचे थे कि कसया की ओर से आई स्कार्पियो उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई। हिरनापुर गांव के पास चालक वाहन सड़क किनारे खड़ा करके फरार हो गया। इस दुर्घटना में अमन व अंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल साहिल पटेल ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के शिकार युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। तीनों कक्षा नवीं के छात्र थे। मृतक साहिल अपने माता पिता का अकेला पुत्र था। वहीं अंशु के पिता मुन्नवर गुप्ता की भी दो वर्ष पूर्व इसी तरह सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ल ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में टीम को लगा दिया गया है।
Oct 18 2024, 15:21