महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही एंटीरोमियो दल
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली,चहनियां, ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान पेज पांच के तहत बलुआ थाना क्षेत्र के हर विद्यालयो, कस्बा,जीप स्टैंड,सन्दिग्ध जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक कर आगाह कर रही है।वही सुरक्षा को लेकर किसी घटना की अनहोनी पर तत्काल फोन करने को अलर्ट किया ।
बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की महिला हेड कांस्टेबल कौशल्या देवी, चिंता देवी व कांस्टेबल खुश्बू रानी ने कैथी गांव में महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर लोगो को अलर्ट करते हुए जागरूक करते हुए उनके सुरक्षा के बारे में जानकारी देते बता रही हैं कि आने जाने के दौरान अगर कोई भी परेशान कर रहा है तो शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर वीपेन पावर- 1090 , महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, बलुआ थाना सीयुजी नम्बर पर कोई भी इससे त्रस्त है या ऐसी घटनाये कोई भी देख रहा है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा एलर्ट रहती है । सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।
Oct 17 2024, 19:23