नामांकन होने से पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय
नवाबगंज (गोंडा) । विकासखंड के रेहली गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह ने गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को किया। इस पद के लिए एक नामांकन होने से पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। डायरेक्टर अभिषेक सिंह मोनल ।
नवाबगंज गन्ना विकास समिति मे अध्यक्ष पद के लिए रेहली गांव के निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने अपने समर्थकों साथ गन्ना विकास समिति के कार्यालय पर जमा कराया इस मौके पर पूर्व प्रमुख के समर्थकों ने पूर्व कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह व वर्तमान सांसद करनभूषण सिंह जिंदाबाद के नारे लगाया वही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।इस चुनाव के बाबत चुनाव अधिकारी बीडीओ विजयकांत मिश्रा ने कहा कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक एक नामांकित हुआ है दोनो पदो पर निर्विरोध निर्वाचित होना चाहिए घोषणा शाम को चार बजे होगा।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह राम बहादुर सिंह छोटकउ सिंह संतोष कुमार पांडेय उर्फ कक्के पांडेय पंकज सिंह जय भगत सिंह ब्लाक प्रमुख वजीरगंज रणजीत सिंह प्रधान चकशिवरहा नवी अहमद महादेव सागर जैनुल आबदीन देवेन्द्र सिंह विपिन सिंह राहुल सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव रवि सिंह इलियास रज्जन पांडेय रामबहादुर चौहान जितेंद्र तिवारी के के यादव राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव सुल्तान सिंह, सोनू सिंह पिंकल सिंह, गन्ना समिति सचिव अवधेश प्रताप सिंह, अनुराग सोनी, श्रवण कुमार गुप्ता, पृथ्वी सिंह ,अरविंद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Oct 17 2024, 18:53