/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही एंटीरोमियो दल Chandauli
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही एंटीरोमियो दल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चहनियां, ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान पेज पांच के तहत बलुआ थाना क्षेत्र के हर विद्यालयो, कस्बा,जीप स्टैंड,सन्दिग्ध जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक कर आगाह कर रही है।वही सुरक्षा को लेकर किसी घटना की अनहोनी पर तत्काल फोन करने को अलर्ट किया ।

बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की महिला हेड कांस्टेबल कौशल्या देवी, चिंता देवी व कांस्टेबल खुश्बू रानी ने कैथी गांव में महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर लोगो को अलर्ट करते हुए जागरूक करते हुए उनके सुरक्षा के बारे में जानकारी देते बता रही हैं कि आने जाने के दौरान अगर कोई भी परेशान कर रहा है तो शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर वीपेन पावर- 1090 , महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, बलुआ थाना सीयुजी नम्बर पर कोई भी इससे त्रस्त है या ऐसी घटनाये कोई भी देख रहा है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा एलर्ट रहती है । सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

आगामी त्योहारों पर बवाल होने पर थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार: सीओ

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /सकलडीहा। बहराईच में हुई बबाल के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मूड में है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर सीओ रघुराज सकलडीहा सर्किल के सभी थाना और चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर समीक्षा बैठक किया। इस दौरान त्योहारों पर पूरी चौकन्ना के साथ अलर्ट रहते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर थाना और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होगे।

डीपीजी प्रशांत सिंह की सख्त निर्देश पर जिले की पुलिस प्रशासन से लेकर एलआईयू और खुफिया विभाग के अधिकारी हर छोटी बड़ी घटना को लेकर अलर्ट है। बहराईच में हुई बबाल को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग चौकन्ना है। एसपी के निर्देश पर सीओ रघुराज ने सकलडीहा, बलुआ, धीना,धानापुर थाना और कमालपुर,मारूफपुर, मोहरगंज,नईबाजार,डेढ़ावल और धानापुर की नये चौकी प्रभारी के साथ क्राइम की घटना को लेकर समीक्षा किया। सभी थाना प्रभारियों को हर छोटी बड़ी घटना और राजस्व से जुड़ी मामलों का राजस्व टीम के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया।

आगामी दिनों दिवाली, धनतेरस डाला छठ सहित अन्य धार्मिक त्योहारों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबधित थाना प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारी और बीट के सिपाही जिम्मेदार होंगे। हर छोटी बड़ी घटना की सूचना अवगत कराने को बताया। इसके साथ ही लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, एचएस,पशुतस्क और गिरोहबंद क्रियाकलाप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को बताया। इस मौके पर सकलडीहा कोतवाल संजय कुमार सिंह,पेशकार उदयभान सिंह यादव,धानापुर एसओ महेश सिंह,बलुआ एसओ अशोक मिश्रा,रमेश यादव चौकी प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह,तरूण पांडेय,जनक सिंह,सतीश प्रसाद,विजय राज,तरूण कश्यप फौजी, रमेश आदि मौजूद रहे।

अखबार विक्रेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का 93 वी जन्मदिवस मनाया

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /डीडीयू नगर।भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा अखबार सेंटर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम का 93 वी जन्मदिवस अखबार विक्रेता दिवस के रूप में चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि आज पूरे देश में अखबार विक्रेता बड़े धूमधाम से मना रहे हैं और भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि 15 अक्टूबर को अखबार विक्रेता दिवस घोषित किया जाए वह अखबार विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।

इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार ने इस वर्ष अखबार विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जो देश में पहला पहला राज्य है उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को 12 सूत्री मांग पत्र दिए हैं उसमे बोर्ड का गठन का भी है अभी तक मांग पूरा नहीं हुआ अखबार विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति कोरोना महामारी से दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है इस महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है आजादी के बाद आज तक अखबार विक्रेताओं के हित में भारत सरकार ने कोई भी योजना नहीं चलाया है जो बड़ा ही निंदनीय है जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि 15 अक्टूबर 1931 रामेश्वर शहर में जन्म कलाम साहब का हुआ प्रसिद्ध मंदिर के सामने अखबार बेचकर अपनी पढ़ाई मेहनत लगन से कर मिसाइल मैन बने और देश का नाम रोशन किया ।

जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि अब्दुल कलाम साहब के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है हमें हिम्मत नहीं हारना है हर चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ना है और अपनी जायज मांग सरकार से करना है जिला कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि प्रतिदिन घर-घर जाकर हर मौसम को झेलते हुए सरकार के नीतियों का खबर क्षेत्र का खबर पहुंचने का कार्य करते हैं इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया विजय जायसवाल अमित कुमार शर्मा कमलेश विश्वकर्मा राजेश सिंह संजय सिंह कयामुद्दीन अंसारी राहुल कुमार कुलवंत विश्वकर्मा नीरज पांडे बच्चन राम सनी निगम त्रिपुरारी यादव मदन यादव रमेश पटेल थे।

मुगलसराय मंडल द्वारा स्काउट एवं गाइड की द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल का आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली/,पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल ) द्वारा आज से 19. तक भारत स्काउट एवं गाइड (राज्य मुख्यालय) हाजीपुर के तत्वाधान मे द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता द्वारा पूर्व मध्य रेल इंटर कॉलेज, डीडीयू मंडल में कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस कार्निवल में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू मंडल, दानापुर मंडल, धनबाद मंडल, समस्तीपुर मंडल, सोनपुर मंडल तथा गड़हरा से स्काउट एवं गाइड की टीमें हिस्सा ले रही है। आज शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी टीमों द्वारा परिचय, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्निवल की शुरुआत हुई। कार्निवल की दौरान प्रतिभागी टीम शारीरिक दक्षता, पेंटिंग, गीत-संगीत, खान पान आदि से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया गया।

व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान को दिया समर्थन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली शहाबगंज। क्षेत्र में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोदनवाल ने मंगलवार को अपना समर्थन दिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पहुंचकर फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किया और अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान सुरेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछले कई वर्षों से पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है। मात्र दो बेड वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इतनी बड़ी आबादी का इलाज संभव नहीं है, और यह स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह नाकाफी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक दशक से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ, जो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए ।

पशु आरोग्य मेला में पशुओं को माला पहनाकर गौ पूजन करते: पशु चिकित्सक

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l चहनियांक्ष्रेत्र के महमदपुर (जमालपुर) गांव में मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया । मेले का उदघाटन डॉक्टरों ने फीता काटकर और गौ पूजन करके किया।

इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी चहनियां डॉ. मुदस्सिर अली ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के मंशा के अनुरूप पशुओं को स्वस्थ्य रखने के किए पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज महमदपुर में यह मेला लगाया गया है। जिसमें 215 बड़े पशुओं का ईलाज किया गया और 215 छोटे पशुओं को कीड़े की दवा दी गई है।

पशुधन प्रसार अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश हैं। यहां की 70 प्रतिशत आबादी की जीविका और रोजगार कृषि पर आधारित है। कृषि में भी पशुधन किसानों की आय का प्रमुख श्रोत हैं।

हल जीतने, दूध देने, सामग्रियों का आवागमन करने, दवाई, कपड़े आदि अनेक कार्यों में पशु सहायक होते हैं। किंतु यदि ये बीमारी का शिकार हो जाएं तो इनकी कार्यक्षमता घट जाती है। अतः देश की उन्नति और किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए पशुओं का स्वस्थ्य रहना निहायत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन रामलखन यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन किसान सुब्बा यादव ने किया।

इस अवसर पर बीडीसी अशोक यादव , सियाराम यादव, पंकज यादव, राजाराम यादव, रामअवध यादव, लल्लन प्रजापति, प्रेम यादव, रामदुलार सहित सैकड़ों ग्रामीण और पशु पालक मौजूद रहे।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए बीआरसी पर दिया गया प्रशिक्षण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l मथेला स्थित बीआरसी पर 6 दिवसीय निपुण भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन ,बच्चो में बुनियादी भाषायी व गणितीय दक्षताओं के विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापकों व शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को समापन हुआ ।

प्रशिक्षक के रूप में मुख्य रूप से एआरपी मनोज कुमार गुप्ता ,एआरपी हंसराज यादव , एआरपी सुरेन्द्र नाथ ,आत्मप्रकाश पांडेय ,चमन सिंह यादव रहे । प्रशिक्षण कुल 6 चरणों मे 50 -50 की संख्या में दो कक्षा कक्ष में संम्पन्न हुआ ।

प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का क्षमता संवर्धन करना , बच्चों में गहन समझ विकसित करना, संदर्शिका के माध्यम से दैनिक-साप्ताहिक, शिक्षण योजना के माध्यम से कक्षा शिक्षण किया जाना ,प्रिंट रिच सामग्री ,टी एल एम ,गणित किट ,लाइब्रेरी, बुक्स, आदि का प्रयोग करते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के लिए आकर्षक वातावरण तैयार करना रहा । इसके साथ साथ बच्चों का रचनात्मक, मूल्यांकन करते हुए आवश्यकता आधारित अनुसमर्थन एवं रिमिडियल शिक्षण कराया जाना ,पीयर लर्निंग, के लिए सकारात्मक वातावरण सृजन करना,तथा शिक्षक व छात्रो के मध्य उत्कृष्ट रूप से विकसित करना इत्यादि रहा ।

इसके साथ ही प्रत्येक माह आयोजित होने वाली शिक्षक संकुल की बैठक को सुदृढ़ व इसके साथ इसके महत्व को बताना, इस तरह प्रशिक्षण के माध्यम से ब्लाक के समस्त विद्यालय को 2025 तक निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

14 किग्रा गांजा के साथ दो सप्लायर गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, जनपद की थानामुगलसराय की पुलिस ने दो गांजा तस्करों के कब्जे से कुल 14 किग्रा गांजा बरामद किया है. जिसके आधार पर थाना हाजा पर लाकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.l

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियंत्रण रखने और अपराधियों की नकेल कसने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चला रही है इसी क्रम में सोमवार को शाम 5 बजे टेंगरा मोड़ के 400मीटर पहले से दो युवकों को दो ट्रॉली बैग के साथ पैदल बनारस की ओर जाते हुए देखा. संदेह के आधार पर पूछताछ करने और चेकिंग के दौरान दोनों ट्रॉली बैग से 7-7 किग्रा गांजा बरामद किया. जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 424/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

पूछताछ में दोनों तस्कर अपना नाम सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा नि0 ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष व सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष बताया. दोनों ने बताया कि वह वाराणसी में भांग की दुकान पर गांजा की सप्लाई करने जा रहे थे कि उन्हें बीच में ही पकड़ लिया गया.l

पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l मुग़लसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति , मिसाइल मैन डा. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।

इस मौक़े पर आयोजित गोष्ठी मे शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि ग़रीबी की आँगन से ज़िंदगी की शुरुवात करने वाले कलाम साहब ने भारत के राष्ट्रपति पद तक सुशोभित किया। परमाणु क्षेत्र मे उन्होंने अग्नि, पृथ्वी जैसे स्वदेशी परमाणु प्रक्षेपास्त्र बनाया , रोहिणी उपग्रह को उन्होंने पृथ्वी के निकट कक्षा मे स्थापित किया । चन्द्रयान 1 व पोखरण परीक्षण मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा गंगा - जमुनी तहज़ीब के प्रतीक व भारत के अमूल्य धरोहर स्व॰ कलाम साहब लोगों के दिलो मे सदैव ज़िंदा रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, विजय गुप्ता,नेहाल अख्तर, डा.नंदलाल गुप्ता, तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट, अनवर सादात, फैयाज अंसारी, मो•नईम, राकेश राज, मोहन गुप्ता, ऋषि दयाल, रमेश सिंह,हेलन पैट्रिक, लल्लन राम, सोनू सोनकर,प्रमोद अग्रहरी, अखिलेश यादव, प्रेमनाथ जैस,पलटू रावत, दिपेश रावत, अजय, राजकुमार, अलियार गुप्ता सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन शहर सचिव अनवर सादात ने किया।

मूर्ति विसर्जन करके वापस जा रहे दो  युवक आये करेंट की चपेट में
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ नहर में मूर्ति विसर्जन कर वापस ट्रैक्टर से जा रहे कैथी छलका के पास दो युवक 23 वर्सीय सतीश गुप्ता व 22 वर्सीय पवन गुप्ता ग्यारह हजार करेंट की चपेट में आ गये । विभगीय अधिकारीयो की लापरवाही से दोनो युवकों की जान जाते जाते बची । उनका इलाज बलुआ नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था । विभगीय लापरवाही को लेकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया ।
            
महुअरकला गांव के रहने वाले सतीश गुप्ता व पवन गुप्ता मूर्ति विसर्जन में ग्रामीणो के साथ बलुआ नहर में मूर्ति का विसर्जन किया । विसर्जन कर दोनो ट्रैक्टर से बलुआ नहर होते हुए कैथी छलका से मटियरा होते हुए घर जा रहे थे । नहर छलका पर ग्यारह हजार का तार लटक रहा था । ट्रैक्टर पर पांच लोग बैठे थे । दोनो युवक सतीश व पवन ट्रैक्टर के ऊपर लगे चौकी पर बैठे थे । शेष लोग इधर उधर बैठे थे । दोनो युवक करेंट की चपेट में आ गये । बाकी लोगो को झनझनाहट हुई ।

वही ट्रैक्टर पर गिर पड़े । ट्रैक्टर चालक ने यह देख गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर तार से अलग हुआ । दोनो युवकों को लेकर बलुआ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया । जहाँ इलाज चल रहा है । नर्सिंग होम के बाहर खड़े सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित हो उठे । ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेताया कि ग्यारह हजार के तार को दुरुस्त करे अन्यथा लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे । कैथी के रहने बबलू सिंह ने विसर्जन कर रहे अन्य लोगो को उस रास्ते से जाने से रोका । वही पुलिस को सूचना देकर उधर से जाने वालों पर रोक लगाने की बात की ।