आगामी त्योहारों पर बवाल होने पर थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार: सीओ
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली /सकलडीहा। बहराईच में हुई बबाल के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मूड में है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर सीओ रघुराज सकलडीहा सर्किल के सभी थाना और चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर समीक्षा बैठक किया। इस दौरान त्योहारों पर पूरी चौकन्ना के साथ अलर्ट रहते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर थाना और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होगे।
डीपीजी प्रशांत सिंह की सख्त निर्देश पर जिले की पुलिस प्रशासन से लेकर एलआईयू और खुफिया विभाग के अधिकारी हर छोटी बड़ी घटना को लेकर अलर्ट है। बहराईच में हुई बबाल को लेकर पुलिस प्रशासन के लोग चौकन्ना है। एसपी के निर्देश पर सीओ रघुराज ने सकलडीहा, बलुआ, धीना,धानापुर थाना और कमालपुर,मारूफपुर, मोहरगंज,नईबाजार,डेढ़ावल और धानापुर की नये चौकी प्रभारी के साथ क्राइम की घटना को लेकर समीक्षा किया। सभी थाना प्रभारियों को हर छोटी बड़ी घटना और राजस्व से जुड़ी मामलों का राजस्व टीम के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया।
आगामी दिनों दिवाली, धनतेरस डाला छठ सहित अन्य धार्मिक त्योहारों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबधित थाना प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारी और बीट के सिपाही जिम्मेदार होंगे। हर छोटी बड़ी घटना की सूचना अवगत कराने को बताया। इसके साथ ही लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, एचएस,पशुतस्क और गिरोहबंद क्रियाकलाप करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को बताया। इस मौके पर सकलडीहा कोतवाल संजय कुमार सिंह,पेशकार उदयभान सिंह यादव,धानापुर एसओ महेश सिंह,बलुआ एसओ अशोक मिश्रा,रमेश यादव चौकी प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह,तरूण पांडेय,जनक सिंह,सतीश प्रसाद,विजय राज,तरूण कश्यप फौजी, रमेश आदि मौजूद रहे।
Oct 17 2024, 18:16