रावण ने हनुमान की पूछ में लगवायी आग, हनुमान ने फूंक दी सोने की लंका
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में मंगलवार की रात बाली बध और लंका दहन का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। खर दूषण का बध होते ही जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रामलीला का उदघाटन भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु द्वारा किया गया।
बाली बध और लंका दहन की रामलीला मंचन का उदघाटन विधान परिषद सदस्य राम सुरत राजभर जी के बड़े पुत्र संदीप राजभर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सीता की खोज में लंका पहुँचे हनुमानजी ने भूख मिटाने के लिए अशोक वाटिका उजाड़ डाली। इस दौरान रावण के पुत्र अक्षय कुमार हनुमानजी से युद्ध में मारा गया।
इसकी जानकारी होने पर लंका में खलबली मच गयी। मेघनाथ अशोक वाटिका पहुचता है। उसने हनुमान जी पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। हनुमानजी स्वेच्छा से स्वीकार कर लिए। हनुमानजी को रावण के दरबार मे पेश किया गया। लंका के राजा रावण की आज्ञा पर हनुमानजी की पूछ में आग लगा दी गयी। हनुमानजी ने सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया। लंका दहन का मंचन देख दर्शकों द्वारा लगाए गए जयश्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशू, सुशांत सिंह, डब्बू मोदनवाल, रमेश विश्वकर्मा, शिवजी सोनी, सुंदरम अग्रहरि, मोहन सोनी, उपदेश शुक्ला, सनी सिंह, तालुकदार यादव, गोपाल चंद्र अग्रहारी, अखिलेश अग्रहरि, रमेश अग्रहरि आदि रहे।
Oct 16 2024, 19:15