/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz आॅनलाइन अटेंडस के विरोध मे सौंपा ज्ञापन Gorakhpur
आॅनलाइन अटेंडस के विरोध मे सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर एएनएम द्वारा धरना प्रदर्शन करने के पश्चात आॅनलाइन अटेंडस के विरोध में अधीक्षक डॉ अमरेन्द्र ठाकुर को मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से तत्काल प्रभाव से आदेश को वापस लेने की बात कही गयी।

महानिदेशक परिवार कल्याण के द्वारा आॅनलाइन अटेंडस के आदेश को वापस नहीं लिए जाने के विरोध में एएनएम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से एएनएम द्वारा आॅनलाइन फीडिंग को लेकर विरोध प्रकट किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कार्यरत सभी एएनएम ने चेतावनी दी है कि अगर आदेश समय अंतर्गत वापस नहीं लिया गया तो आगामी किसी भी दिवस में सभी एएनएम द्वारा टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

आॅनलाइन कोई भी काम नहीं किया जाएगा।वहीं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया ज्एगा। जिससे होने वाली किसी भी कठिनाई की जिम्मेदारी आपकी व जिला प्रशासन की होगी।धरना प्रदर्शन के दौरान बबीता राय चंद्रावती देवी सत्यवती सिंह राधिका देवी निशा राय रिमा राव किरन देवी शिव कुमारी सरिता सुमन लता अमर ज्योति अन्नू राय चंदा देवी सीमा कंचन सहित समस्त एएनएम शामिल रही।

बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार की मौत, केस दर्ज

खजनी गोरखपुर। सरयां तिवारी गांव के समीप स्थित नवनिर्मित लिंक एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

आज सबेरे 11.30 बजे खजनी थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव के निवासी स्वर्गीय राजकुमार तिवारी के पुत्र अश्वनी तिवारी 54 वर्ष अपनी बाइक से जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो यूपी 53 डीके 5959 ने बाइक में ठोकर मार दी हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, सूचना पर पहुंची खजनी पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया।

साथ ही थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर आरोपित अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 398/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 281, 125 (बी),106(1) में केस दर्ज कर लिया गया है। खजनी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पत्रकार हित में समर्पित है सरकार-प्रदीप शुक्ल (विधायक)

खजनी गोरखपुर। विभिन्न चुनौतीयों का सामना करते हुए भी पत्रकार और पत्रकारिता समाज को जागरूक और सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभा रही है। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ मैं स्वयं भी पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं।

उक्त विचार सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। डायनामाइट न्यूज चैनल के 9 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने 9 वें स्थापना दिवस के आयोजन की बधाई दी तथा कोरोना काल की आपदा को याद करते हुए पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सशक्त समाज और सामाजिक हितों के लिए पत्रकारों का अमूल्य योगदान रहा है। हमारी सरकार सदैव पत्रकारों का सम्मान करती रही है।

इस अवसर पर आयोजित "पत्रकार और उनकी वर्तमान चुनौतियां" विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष राम अशीष तिवारी, डायनामाइट न्यूज के जिला ब्यूरो राजीव चतुवेर्दी, विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, प्रीति शुक्ला, समाजसेवी अमित सिंह उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश दूबे उर्फ मिंटू ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संयोजक एवं व्यवस्थापक शत्रुघ्नमणि तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया कार्यक्रम का संचालन अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी ने किया तथा अध्यक्षता ग्रापए के संरक्षक उमेश तिवारी ने अपने संबोधन में पत्रकारों की भूमिका और खबरों की सूचिता पर प्रकाश डाला।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन और दीप जलाकर आयोजन की शुरूआत की गई। कार्यक्रम को युवा समाजसेवी रामजी वर्मा, राजकुमार आर्य, हिमांशु शुक्ला, गजेंद्र राम त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संतोष राम तिवारी, हृदय नारायण पाण्डेय, कृष्ण कुमार उर्फ कौशल सिंह, लक्ष्मी नारायण राय, राजाराम यादव, मनीष कुमार, दयानंद पासवान, मनोज यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनुपात्रा आनलाइन लीगल डाटाबेस का वर्कशाप सम्पन्न

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केन्द्रीय ग्रंथालय एवं विधि संकाय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 को मनुपात्रा आनलाइन लीगल डाटाबेस के उपयोग के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन संवाद भवन में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का शुभारम्भ प्रो0 पूनम टंडन, कुलपति द्वारा किया गया। डा0 बिभाष कुमार मिश्रा, विश्वविद्यालय ग्रंथालयी ने मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय द्वारा मनुपात्रा आनलाइन डाटाबेस के उपयोग करने एवं विद्यार्थियों को भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

विद्यार्थियों की भारी संख्या में प्रतिभागिता को देखते हुए कुलपति ने अपने उद्बोधन में आगे से इस कार्यक्रम को दीक्षा भवन में कराने हेतु निर्देशित किया तथा लाइब्रेरी हेतु एक नये भवन, विधि विभाग हेतु एक नये भवन तथा एक बड़े हाल के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने विधि विभाग के एलएल.बी., बी.ए.एलएल.बी., एलएल.एम. के विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए मनुपात्रा लीगल डाटाबेस को काफी उपयोगी बताया तथा इसका अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया।

मनुपात्रा कम्पनी के वरिष्ठ प्रबन्धक, श्री अमरेन्द्र सिंह ने मनुपात्रा डाटाबेस के उपयोग के सम्बन्ध में आनलाइन एक्सेस के माध्यम से सुप्रिम कोर्ट एवं सभी हाई कोर्ट के जजमेन्ट्स एवं आदेशों, नेशनल एवं इंटरनेशनल डाटाबेस, जर्नल्स, व्यवसायिक एवं आद्योगिक नीति माड्यूल्स, कापोर्रेट ला एवं टेक्सेशन, नोटिफिकेशन एवं सर्कुलर्स, बार एक्ट रूल्स एवं रेगुलेशन्स, कोर्ट फीस, स्टैम्प ड्यूटी, कमेटी रिपोर्ट, अकादमिक ई-बुक्स, कम्पेयर प्रोवीजन्स, लीगल डिक्शनरी, लीगल टेक्सोनामी आदि को सर्च करने, डाउनलोड कर अध्ययन करने तथा अपने कैरियर में कोट करने पर विस्तार से ट्रेनिंग दी। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान भी किया।

प्रो0 अहमद नसीम, अधिष्ठाता, विधि संकाय ने भी मनुपात्रा डाटाबेस को अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए काफी उपयोगी बताया तथा इसका अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। आभार ज्ञापन प्रो0 जितेन्द्र मिश्र, समन्वयक, बी0ए0एलएल0बी0 द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन डा0 त्रियुगी नारायण मिश्रा ने किया। इस कार्यशाला में विधि विभाग के शिक्षकगण, केन्द्रीय ग्रंथालय के कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में विधि विभाग के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

आठ संचारी और तीन गैर संचारी बीमारियों के मरीज ढूंढ कर होगा इलाज

गोरखपुर, जिले में ग्यारह अक्टूबर से शुरू हुए दस्तक अभियान के दौरान आठ संचारी और तीन गैर संचारी बीमारियों के मरीजों को खोजने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम घर घर जा रही हैं। वह लोगों से बीमारी के लक्षणों के बारे में जब भी चर्चा करें, उनसे खुल कर अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में बताएं। उनकी मदद से इन मरीजों की शीघ्र पहचान कर इलाज करने पर जोर है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी।

उन्होंने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानीज इंसेफेलाइटिस (जेई), क्षय रोग (टीबी) लिम्फेटिक फाइलेरिया (एलएफ), कुष्ठ और कालाजार जैसे संचारी रोगों के साथ साथ शुगर, बीपी, ओरल कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के मरीजों को ढूंढा जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब चार हजार आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम को घर घर जाने का निर्देश और प्रशिक्षण दिया गया है । वह लोगों से इन बीमारियों के लक्षणों के बारे में चर्चा करेंगी और अगर किसी के भीतर लक्षण मौजूद है तो उसे शीघ्र इलाज के लिए अस्पताल जाने के संबंध में प्रेरित करेंगी। जिन घरों में पंद्रह वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं वहां जनजागरूकता संबंधी स्टीकर भी लगाए जाएंगे।

डॉ दूबे ने बताया कि तीस वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की शुगर, बीपी और कैंसर के संबंध में स्क्रीनिंग की जा रही है और इसके आधार पर आशा कार्यकर्ता को सीबैक फार्म भरना है। प्रत्येक आशा को प्रतिदिन पांच सीबैक फार्म भरना है । अपने क्षेत्र के सभी लाभार्थियों को उन्हें ई कवच पोर्टल पर अपडेट भी करना है। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के स्तर से इस कार्यक्रम की नियमित समीक्षा की जाएगी। जो लोग इन गैर संचारी रोगों से पीड़ित पाए जाएंगे उनके इलाज के साथ साथ उनका फॉलो अप भी किया जाएगा। साथ में प्रचार प्रसार की गतिविधियों पर भी विशेष जोर रहेगा।

दिया गया है प्रशिक्षण

शहरी बाल विकास परियोजना में मुख्य सेविका मोहित सक्सेना का कहना है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र के दिशा निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दस्तक अभियान का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वह आशा कार्यकर्ता के साथ हर घर का भ्रमण कर रही हैं। साथ ही अभियान के दौरान वह अति कुपोषित बच्चों को भी ढूंढ रही हैं और उन्हें सेवाएं दे रही हैं।

इन लक्षणों से होती है पहचान

 बुखार के साथ कंपकपी या जाड़ा मलेरिया के लक्षण हैं।

 बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते पड़ना, रक्तस्राव, आंखों के पीछे दर्द के साथ बुखार डेंगू के लक्षण हैं

 बुखार के साथ जोड़ो में दर्द चिकनगुनिया का लक्षण हैं

 बुखार के साथ बेहोशी या झटके आना जापानीज इंसेफेलाइटिस के लक्षण हैं

 दो सप्ताह से अधिक की खांसी, वजन कम होना, बलगम में खून आना टीबी के लक्षण हैं

 किसी अंग में लंबे समय तक सूजन, त्वचा का मोटा होना व हाइड्रोसील फाइलेरिया के लक्षण हैं

 दो सप्ताह से अधिक का बुखार कालाजार का लक्षण है

 त्वचा के रंग से हल्के सुन्न दाग धब्बे कुष्ठ रोग के लक्षण हैं

बनाई जाएगी आभा आईडी

सीएमओ ने बताया कि गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता को परिवार के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी भी बनानी है। इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार नंबर बता कर सहयोग करना होगा।

ग्यारहवीं शरीफ : हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी की याद में निकाला जुलूस, पढ़ी फातिहा

गोरखपुर। हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमा (गौसे आज़म) का उर्स-ए-पाक ‘ग्यारहवीं शरीफ’ के रूप में अदबो-एहतराम के साथ मनाया गया। मदरसा, मस्जिद व घरों में फातिहा हुई। महफिल-ए-ग़ौसुलवरा का आयोजन हुआ। सुबह फज्र की नमाज़ के बाद फातिहा का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे दिन चलता रहा। कई जगह लंगर भी बांटा गया। गौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, हाफिज मो. अमन, मो. फैज, रियाज़ अहमद, मो. जैद, मो. जैद कादरी, अहसन खान, अमान अहमद, वसीम अहमद, अब्दुर्हमान आदि ने दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल के पास गरीबों में फल बांटा।

वहीं फैजाने गौसिया नौजवान कमेटी की ओर से अहमदनगर चक्शा हुसैन से जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। जो जुमनहिया बाग, जाहिदाबाद, गोरखनाथ, अंसारी रोड, हुमायूंपुर होता हुआ नूरी जामा मस्जिद अहमदनगर चक्शा हुसैन पर समाप्त हुआ। जुलूस में इस्लामी परचम, मस्जिद-ए-अक्सा का माडल, नात व मनकबत पढ़ते युवा आकर्षण का केंद्र रहे। जुलूस समापन पर महफ़िल हुई। कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। शीरीनी बांटी गई। जुलूस में मौलाना शादाब अहमद रजवी, मो. दानिश रजवी, सिमनान रजवी, हैदर हसन, मो. फैसल, फैजान रजवी, शहान, सूफियान, शान, मुनाजिर हसन, अफरोज कादरी, अजीम अहमद, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बसंतपुर में महफिल-ए-गौसे आज़म हुई। जिसमें कारी मोहम्मद अनस रजवी ने कहा कि अल्लाह के वलियों में सबसे ऊंचा मर्तबा हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी (गौसे आज़म) का है। हमारे औलिया किराम व मशायख जिस रास्ते से गुजरे उन रास्तों में तौहीद व सुन्नत-ए-नबी का नूर व खुशबू फैल गई। हिन्दुस्तान में ईमान व दीन-ए-इस्लाम हमारे इन्हीं बुजुर्गों, औलिया व सूफिया के जरिए आया। ऐसे लोग जिनके चेहरों को देखकर और उनसे मुलाकात करके लोग ईमान लाने पर मजबूूर हो जाते थे। हमें भी इनकी शिक्षाओं पर पूरी तरह से अमल करना चाहिए। जिससे हमें दुनिया व आखिरत की कामयाबी मिलेगी।

मौलाना महमूद रज़ा कादरी व हाफिज अशरफ रज़ा इस्माईली ने कहा कि हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी अलैहिर्रहमा नबियों के सच्चे जानशीन हैं। इस्लाम व ईमान की रोशनी इन्हीं के जरिए से हम तक पहुंची है। अंत में कुल शरीफ की रस्म अदा कर मुल्क व मिल्लत के लिए दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। बड़गो में जलसा-ए-गौसुलवरा का प्रोग्राम हुअा। जिसमें उलमा किराम ने हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर जीलानी की जिंदगी पर रोशनी डाली।

कम लागत की वैज्ञानिक तकनीकी से खेती कर बढ़ाएं उत्पादन: दिवाकर

गोरखपुर। देश की बढ़ती जनसंख्या घटते क्षेत्रफल के कारण आज देश के हर नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अधिकतम खाद्यान्न उत्पादन की आवश्यकता है ।देश में अधिकतम उत्पादन के लिए किसान भाई आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग और उन्नतशील बीज संतुलित उर्वरक वैज्ञानिक तकनीकी और सरकार की कृषि उपयोगी योजनाओं का उपयोग कर खेती कर देश को आत्मनिर्भर बनाएं।

उक्त जानकारी गोला विकास खंड परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कृषि गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने दी। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख कुसुमावती देवी ने किसान भाइयों से अपील किया कि सरकार की योजनाओं वैज्ञानिक तकनीकी का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करें।गोष्ठी में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बद्री नारायण तिवारी शस्य वैज्ञानिक पीजी कॉलेज बड़हलगंज डॉ वीरभद्र तिवारी पुर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने पशुपालन टीकाकरण संतुलित पशु आहार मृदा परीक्षण बीज का चुनाव और शोधन कृषि यंत्रों की खेती में उपयोगिता फसल अवशेष प्रबंधन फसल बीमा कृषि वैज्ञानिक तकनीकी फसल सुरक्षा आदि पर विस्तार से दी जानकारी।

अरुणाकर सिंह राज नरायन भगवान दास बृजेंद्र शेषनाथ अनुराग आर्या ने खेती की तकनीकी कृषि निवेश की व्यवस्था प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि आदि की दी जानकारी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने 25 किसान भाइयों को सरसों के मिनी किट को निशुल्क दिया।अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह और संचालन राजनरायन बीज भंडार प्रभारी और धन्यवाद ज्ञापन आलोक राय ने किया। इस अवसर पर सुसमा सिंह राधिका मौर्या निशा मौर्या फूलमती सावित्री घनश्याम अमृत सिंह प्रेम सागर रमेश दुबे नागेंद्र कुमार देव नाथ बसंत कुमार रामनिवास महेंद्र सिंह सहित अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि एवं किसान गण मौजूद रहे।

मनोविज्ञान विभाग में अंतराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली

गोरखपुर। मनोविज्ञान विभाग , दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वियादलय में अंतराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ दिवस के उपलक्ष्य में ह्लसार्वभौमिक मानवीय मूल्यों का अभ्यास करके कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरूआत कुलगीत एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लन एवं मलायार्पण के साथ हुआ. मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. धनञ्जय कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं यह कहा कि इस वर्ष के थीम के अनुरूप यदि मानसिक स्वस्थ को बेहतर बनाना है तो मानवीय मूल्यों को महत्त्व देना आवश्यक है .

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण , प्रो अनुभूति दूबे ने कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि आज के समाज में तनाव भयप्रद होता जा रहा है, क्यूंकि अब मृत्यु के एक प्रमुख कारणों में से यह एक है . अपने उद्बोधन में प्रो . दूबे ने कहा कि मानसिक बिमारियों के लक्षण पहचानने में हम अब भी गलती कर रहे हैं, क्यूंकि प्राय: अन्य बिमारियों के लक्षण से हम मानसिक बिमारियों के लक्षण को अलग नही कर पाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी से सर्वोपरि हमे मानसिक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता में रखना होगा .

तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. राजवंत राव , अधिष्ठाता, कला संकाय ने कहा कि मनोविज्ञान विभाग की भांति अन्य विभागों में भी समाज उन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए . उन्होंने कहा यह बहुत पीड़ादायक है कि देश की नीवं रखने वाले युवा के चेहरे की स्निग्धता गायब हो रही . इसके पीछे कि वजह है भारतीय संस्कृति से परिवार के व्यवस्था का खत्म होना . उन्होंने कहा कि आज समाज के लिए आवश्यक है कि मनुष्य जिस भी भूमिका में हो पहले स्वयं मनुष्य होने तथा उसके बाद अन्य भूमिका को चरितार्थ करें .

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं माननीय कुलपति, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय , प्रोफेसर पूनम टंडन महोदया, ने अपने उद्भोधन में यह कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जीवन का वह अदृश्य पहलु है जिसके ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करना अति आवश्यक है . कार्यस्थल पर सृजनात्मक एवं नए तरह के चुनौतियों के कारण व्यक्ति निरंतर तनाव में है और यदि वह कार्य-जीवन संतुलन को स्थापित कर पाने में समर्थ नही होगा तो मानसिक बिमारियों से घिर जायेगा. माननीय कुलपति महोदया ने यह भी कहा कि कार्य-जीवन संतुलन को स्थापित करने में समय प्रबंधन एक महत्वपूर्ण बिंदु है . इसके साथ ही उन्होंने भागवत गीता का उल्लेख करते हुए स्वांत सुखाय की भावना को प्रत्येक कार्य में सम्मिलित करने को अभिप्रेरित किया. अंत में अपने उद्बोधन में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के तीन प्रमुख कारकों को इंगित किया : बातचीत, कार्य जीवन संतुलन और सकारात्मकता .

कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय के छात्रों ने एक लघु नाटक के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को स्टिग्मा (वर्तिकाग्र) न समझने का एक सन्देश दिया . तत्पश्चात कुलपति महोदया ने मानसिक जागरूकता रैली को हरि झंडी दिखाई , जिसके पश्चात सभी विद्यार्थी विभागीय शिक्षकों के निर्देश में विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर मानसिक स्वास्थ्य एवं कार्यस्थल पे होने वाले मानसिक तनावों के प्रति अन्य को जागरूक किया .

मनोविज्ञान विभाग के तत्वाधान में डॉ विस्मिता पालीवाल ने इस कार्यकम का सफल संचालन एवं आयोजन सम्पन्न कराया . कार्यक्रम में प्रो सुधीर श्रीवास्तव , प्रोफ वी. एस. वर्मा , विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवं विभागीय शिक्षक डॉ गिरिजेश यादव, डॉ गरिमा सिंह, डॉ राम कीर्ति सिंह, डॉ प्रियंका गौतम, डॉ अमित त्रिपाठी एवं विभागीय छात्र उपस्थित रहे।

सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों की मार्गदर्शिका: डॉ रामकुमार जायसवाल

गोरखपुर। विश्व सफेद छड़ी दिवस के अवसर पर आज सीआरसी गोरखपुर ने एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल और सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार से होकर मुगलाहा पेट्रोल पंप होते हुए वापस सीआरसी गोरखपुर के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई।

इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल वरिष्ठ सलाहकार एनएबी, इंडिया, डॉ अशोक पांडे, निदेशक, आईसीएमआर, डॉ रामयश सिंह, विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, डॉ आमिल हयात खान, डॉ पीएन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रैली को संबोधित करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल ने कहा कि सफेद छड़ी दृष्टि दिव्यांगों के लिए मार्गदर्शिका का काम करती है।

आम जनमानस को सफेद छड़ी के प्रति जागरूक होना चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों के लिए एक सशक्त उपकरण है जिसके माध्यम से उनको रास्ते का ओरिएंटेशन होता है। आम जनमानस में सफेद छड़ी के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए सीआरसी गोरखपुर ने इस रैली का आयोजन किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पांडे सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। बड़ी संख्या में रैली में दृष्टिबाधितजन एवं सीआरसी गोरखपुर के मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।

जिले की 39 चिकित्सा इकाइयों को मिला 20.35 लाख का कायाकल्प पुरस्कार

गोरखपुर, जिले की 39 चिकित्सा इकाइयों को 20.35 लाख रुपये का कायकल्प पुरस्कार मिला है। इनमें छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 16 अर्बन पीएचसी और सत्रह आयुष्मान आरोग्य मंदिर इस योजना के तहत पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं । पुरस्कार की राशि से इन इकाइयों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही कायाकल्प योजना में जो गैप पाए गए होंगे उन्हें ठीक भी कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने पुरस्कार जीतने वाली सभी इकाइयों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, डीपीएमयू टीम, शहरी स्वास्थ्य मिशन समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, एसीपीए क्वॉलिटी एश्योरेंस विजय श्रीवास्तव और स्वास्थ्य इकाइयों के प्रभारी, चिकित्सक और स्टॉफ को बधाई दी है । उन्होंने सभी इकाइयों से अपील की है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार अधिकाधिक चिकित्सा इकाइयों को एनक्वास के लिए तैयार किया जाए।

टॉप रहीं यह इकाइयां

सीएमओ ने बताया कि चरगांवा पीएचसी पहले प्रयास में जिले में पहले स्थान पर रही । इलाहीबाग यूपीएचसी तीसरी बार पुरस्कार जीती है और जिले में टॉप पर रही है। शाहपुर यूपीएचसी लगातार चौथी बार पर पुरस्कार जीतने में सफल रही और फर्स्ट रनर अप रही है। पिपरौली ब्लॉक का कालेसर आयुष्मान आरोग्य मंदिर तीसरी बार पुरस्कृत हुआ है और अपने श्रेणी में जिले में टॉप पर रहा है। खोराबार ब्लॉक का लहसड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर तीसरी बार और मोतीराम दूसरी बार पुरस्कृत रहा है एवं दोनों को क्रमशः फर्स्ट रनर अप और सैकेंड रनर अप का पुरस्कार मिला है।

इन्हें भी मिला पुरस्कार

खोराबार पीएचसी पांचवी बार, डेरवा पीएचसी छठवीं बार, खजनी पीएचसी दूसरी बार, विशुनपुरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी और उनवल आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी ने पहली बार यह पुरस्कार जीता है। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में गोरखनाथ, झरना टोला, शिवपुर सहबाजगंज, बिछिया ने चौथी बार, बसंतपुर और दीवान बाजार ने पांचवी बार, हुमायूंपुर, झरना टोला, तुर्कमानपुर, इस्लामचक, मोहद्दीपुर, तारामंडल, नथमलपुर, निजामपुर, बिछिया और अंधियारीबाग ने तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार जीता है।

इन्हें पहले प्रयास में मिली सफलता

डॉ दूबे ने बताया कि डुमरी, छताई, चौरी, टेकवार, बघराई, राजधानी, राघोपट्टी, नदुवाज्ञानपार, मुंडेरा बाबू, मोहम्मदपुर, महावनखोर, मठवारी, अगया और हरपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने पहले प्रयास में कायाल्प पुरस्कार हासिल किया है ।

ऐसे होगा विकास

सीएमओ ने बताया कि पुरस्कार की 75 फीसदी की धनराशि पुरस्कृत इकाइयों के विकास में खर्च की जाएगी, जबकि 25 फीसदी धनराशि से कर्मियों के एक्सपोजर विजिट, पुरस्कार समारोह और इंसेंटिंव आदि की गतिविधियां की जाएंगी ।

ऐसे होता है मूल्यांकन

सीएमओ ने बताया कि इंफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी सर्विसेज, स्वच्छता जैसे मानकों के आधार पर चिकित्सा इकाइयों का मूल्यांकन किया जाता है।