कौशल दिखाने वाले 1300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
नवाबगंज (गोंडा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय में बुधवार को सातवें चरण का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने रूपईडीह ब्लाक के 16 विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेधा का कौशल दिखाने वाले 1300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद के हाथों से सम्मान पाकर सभी मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर मौजूद मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी बेहद खुश नजर आए।
इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि छात्रों के कड़ी मेहनत से यह मुकाम मिलता है।मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन करना ही उनका उद्देश्य है।यह छात्र देश के भविष्य हैं। पूर्व सांसद ने छात्रों से कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों का सामना करने की सलाह दी।इस मौक पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा तथा कटरा ब्लाक प्रमुख भवानीभीख मिश्रा मौजूद रहे।इस मौके पर रमाकांत मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य सरवन शुक्ला, अर्जुन तिवारी,चालू तिवारी, बृजराज सिंह, धर्मेंद्र चौहान, पप्पू शुक्ला,श्रीदेव शुक्ला,राजू तिवारी, द्वारिका गोस्वामी, आदित्य प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, पिंटू सिंह, ज्योति प्रकाश पांडेय नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ एमके सिंह, डॉ शिवकुमार सिंह, डॉ श्यामजी मिश्रा, डॉ के के पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Oct 16 2024, 18:48