मुगलसराय मंडल द्वारा स्काउट एवं गाइड की द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल का आयोजन
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली/,पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल ) द्वारा आज से 19. तक भारत स्काउट एवं गाइड (राज्य मुख्यालय) हाजीपुर के तत्वाधान मे द्वितीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता द्वारा पूर्व मध्य रेल इंटर कॉलेज, डीडीयू मंडल में कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस कार्निवल में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू मंडल, दानापुर मंडल, धनबाद मंडल, समस्तीपुर मंडल, सोनपुर मंडल तथा गड़हरा से स्काउट एवं गाइड की टीमें हिस्सा ले रही है। आज शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी टीमों द्वारा परिचय, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्निवल की शुरुआत हुई। कार्निवल की दौरान प्रतिभागी टीम शारीरिक दक्षता, पेंटिंग, गीत-संगीत, खान पान आदि से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया गया।
Oct 16 2024, 14:46