नव विवाहित ने फांसी लगाकर की जान
नवाबगंज फर्रुखाबाद l बीते रात घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर नव विवाहित के फांसी पर लटकाने की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया l पिता ने थाने में तहरीर दी है l
थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के नयागनीपुर निवासी शिवा राठौर पुत्र नरेश चंद्र राठौर का विवाह पांच महापूर्व जनपद हरदोई के थाना पाली के गांव सरसई निवासी लालाराम की पुत्री से हुआ था अनुसार पिता लालाराम के बताए अनुसार उनकी पुत्री अपने मायके से तीन-चार दिन पूर्व ही उसका पति शिवा राठौर लेकर के आया था और जब से शादी हुई थी तो पीड़ित पिता ने अपने समर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था जिससे ससुराल जान संतुष्ट नहीं थे और पीड़िता के साथ मारपीट करते रहते थे जिससे आहत होकर पीड़िता बीते रात घर के कमरे में कुंड लटक कर साड़ी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई ।
वहीं शिवा राठौर के परिजनों के बताए मुताबिक पति-पत्नी दोनों कमरे में सोए हुए थे जो रात में किसी समय पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गई जब पति शिव ने आंख खोल कर देखा तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटक रही थी तो ऐसे ही वह चीज पड़ा और घर के बाहर कमरे से आकर गिर पड़ा तभी चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी जाग गए और पीड़िता को दिखा तथा पीड़िता के पिता लालाराम को फोन द्वारा प्रजनन सूचना दी सूचना पाकर पहुंचे पिता लाला राम ने थाना पुलिस को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति शिवा राठौर ससुर नरेश चंद्र राठौर तथा साथ ना मालूम के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के तहरीर दी तहरीर के आधार पर सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र तथा थाने के दरोगा राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी उच्च अधिकारियों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम में मौके पर पहुंची और उन्होंने भी मामले की जांच पड़ताल की जिसके बाद 10:00 बजे के लगभग पिता लालाराम ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर थाने में ससुराली जनों के विरुद्ध तहरीर दी थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी l
Oct 15 2024, 19:01