आजमगढ़::शहर कोतवाली में बीजेपी नेता, पत्नी व बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोलाबाज बहादुर निवासी दिनेश तिवारी ने शहर कोतवाली में तहरीर दे कर भाजपा नेता बृजेश दुबे उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के माध्यम से दिनेश तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी इकलौती पुत्री का विवाह एक पुजारी के माध्यम से माता प्रसाद दूबे उर्फ विनीत बाबू पुत्र बृजेश कुमार दूबे निवासी-जाफरपुर, थाना-सिधारी के साथ तय कर दी गई।
लड़के के पिता बृजेश दुबे द्वारा यह झूठ बोला गया कि उनका लड़का उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद पर पल्हनी में कार्यरत है। शादी के पूर्व ही गोद भराई व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से इन लोगों द्वारा लगभग 18 लाख रुपए दहेज के नाम पर खर्च कराए गए जिसका पूरा रकॉर्ड मौजूद है। धीरे-धीरे जब शादी का समय नजदीक आने वाला था कि परिवार के सदस्यों को आशंका होने पर पड़ताल की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला। इस बात को लेकर जब हम लोगों ने लड़की के भविष्य को देखते हुए शादी करने से मना कर दिए और पैसे वापस मांगे तो इनके द्वारा पैसा वापस न करने व रसूख का हवाला और धौंस दिखा कर हमें डराया धमकाया जाने लगा।
वही इन लोगों द्वारा कहा गया कि ज्यादा बोलोगे तो अपहरण करवा दिया जाएगा। पीड़ित का कहना था कि इस कृत तथा प्रवृत्ति के कारण उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है और घर से बाहर निकलने में भी जान का खतरा है। शहर कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर बृजेश दुबे, उनकी पत्नी सुनीता दुबे व पुत्र माता प्रसाद दुबे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Oct 15 2024, 17:39