/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz 14 किग्रा गांजा के साथ दो सप्लायर गिरफ्तार Chandauli
14 किग्रा गांजा के साथ दो सप्लायर गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, जनपद की थानामुगलसराय की पुलिस ने दो गांजा तस्करों के कब्जे से कुल 14 किग्रा गांजा बरामद किया है. जिसके आधार पर थाना हाजा पर लाकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.l

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियंत्रण रखने और अपराधियों की नकेल कसने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चला रही है इसी क्रम में सोमवार को शाम 5 बजे टेंगरा मोड़ के 400मीटर पहले से दो युवकों को दो ट्रॉली बैग के साथ पैदल बनारस की ओर जाते हुए देखा. संदेह के आधार पर पूछताछ करने और चेकिंग के दौरान दोनों ट्रॉली बैग से 7-7 किग्रा गांजा बरामद किया. जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 424/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

पूछताछ में दोनों तस्कर अपना नाम सोनू शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा नि0 ग्राम फिरोसापुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष व सद्दाम हुसैन पुत्र असलम हुसैन निवासी ग्राम इकरा कूडवा थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष बताया. दोनों ने बताया कि वह वाराणसी में भांग की दुकान पर गांजा की सप्लाई करने जा रहे थे कि उन्हें बीच में ही पकड़ लिया गया.l

पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l मुग़लसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति , मिसाइल मैन डा. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।

इस मौक़े पर आयोजित गोष्ठी मे शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि ग़रीबी की आँगन से ज़िंदगी की शुरुवात करने वाले कलाम साहब ने भारत के राष्ट्रपति पद तक सुशोभित किया। परमाणु क्षेत्र मे उन्होंने अग्नि, पृथ्वी जैसे स्वदेशी परमाणु प्रक्षेपास्त्र बनाया , रोहिणी उपग्रह को उन्होंने पृथ्वी के निकट कक्षा मे स्थापित किया । चन्द्रयान 1 व पोखरण परीक्षण मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ल ने कहा गंगा - जमुनी तहज़ीब के प्रतीक व भारत के अमूल्य धरोहर स्व॰ कलाम साहब लोगों के दिलो मे सदैव ज़िंदा रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आंनद शुक्ल, विजय गुप्ता,नेहाल अख्तर, डा.नंदलाल गुप्ता, तारिक अब्बास, ट्रिजा एलियट, अनवर सादात, फैयाज अंसारी, मो•नईम, राकेश राज, मोहन गुप्ता, ऋषि दयाल, रमेश सिंह,हेलन पैट्रिक, लल्लन राम, सोनू सोनकर,प्रमोद अग्रहरी, अखिलेश यादव, प्रेमनाथ जैस,पलटू रावत, दिपेश रावत, अजय, राजकुमार, अलियार गुप्ता सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन शहर सचिव अनवर सादात ने किया।

मूर्ति विसर्जन करके वापस जा रहे दो  युवक आये करेंट की चपेट में
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ नहर में मूर्ति विसर्जन कर वापस ट्रैक्टर से जा रहे कैथी छलका के पास दो युवक 23 वर्सीय सतीश गुप्ता व 22 वर्सीय पवन गुप्ता ग्यारह हजार करेंट की चपेट में आ गये । विभगीय अधिकारीयो की लापरवाही से दोनो युवकों की जान जाते जाते बची । उनका इलाज बलुआ नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था । विभगीय लापरवाही को लेकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया ।
            
महुअरकला गांव के रहने वाले सतीश गुप्ता व पवन गुप्ता मूर्ति विसर्जन में ग्रामीणो के साथ बलुआ नहर में मूर्ति का विसर्जन किया । विसर्जन कर दोनो ट्रैक्टर से बलुआ नहर होते हुए कैथी छलका से मटियरा होते हुए घर जा रहे थे । नहर छलका पर ग्यारह हजार का तार लटक रहा था । ट्रैक्टर पर पांच लोग बैठे थे । दोनो युवक सतीश व पवन ट्रैक्टर के ऊपर लगे चौकी पर बैठे थे । शेष लोग इधर उधर बैठे थे । दोनो युवक करेंट की चपेट में आ गये । बाकी लोगो को झनझनाहट हुई ।

वही ट्रैक्टर पर गिर पड़े । ट्रैक्टर चालक ने यह देख गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर तार से अलग हुआ । दोनो युवकों को लेकर बलुआ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया । जहाँ इलाज चल रहा है । नर्सिंग होम के बाहर खड़े सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित हो उठे । ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेताया कि ग्यारह हजार के तार को दुरुस्त करे अन्यथा लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे । कैथी के रहने बबलू सिंह ने विसर्जन कर रहे अन्य लोगो को उस रास्ते से जाने से रोका । वही पुलिस को सूचना देकर उधर से जाने वालों पर रोक लगाने की बात की ।
अस्मिता नाट्य संस्थान ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।नगर की सामाजिक संस्था अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा दिन सोमवार को सुभाष पार्क में देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान संस्था के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा रतन टाटा जी का सहयोग देश के लिए अतिबहुमुल्य रहा है और देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में इन्होंने टाटा और अपने देश को नहीं पहचान दी। वही आज ऐसे महान शख्सियत को देश ने खोया जिसका समाज में भरपाई होना मुश्किल है।अपने सादगी भरी जीवन से यह संदेश दिया है कि इंसान के व्यक्तित्व से उसकी पहचान होती है।

इस श्रद्धांजली सभा में उपस्थित जमील सिद्दकी,रत्नलाल श्रीवास्तव,कृष्ण मोहन गुप्ता,दिवेश कुमार,शिवधनी राम कुमार,विपिन अग्रहरी,रवि शंकर,राजू एक्टर,अमित कुमार,विजय यादव,घनश्याम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
स्टेडियम बनने से निखरेंगे युवा : विधायक सुशील सिंह

श्रीप्रकाश यादव,चन्दौली, धानापुर। ग्राम सभा हिगुंतरगढ़ में रविवार को शहीद धीरज सिंह के नाम से पांच करोड़ की लागत से बन रहे मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन व शिलान्यास सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि राज्य के युवाओं में बहुत अधिक प्रतिभा है इसको निखारने की जरूरत है। केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान उपलब्ध होने से युवाओं को निखरने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अपार प्रतिभाएं छिपी होती हैं।

यह संपूर्ण सुविधाओं के साथ होगा मिनी स्टेडियम का निर्माण यह मिनी स्टेडियम युवा कल्याण विभाग द्वारा बन रहा है, जिसकी कार्यदाई संस्था आवास विकास परिषद है। स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रथम किस्त 1.50 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। इस मौके पर धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, मधुकर सिंह, हरिवंश सिंह, कमलाकांत मिश्रा, भरत गौड़ प्रधान, सत्यवान मौर्य, नीतीश राय जिला युवा कल्याण अधिकारी, माया सिंह अवर अभियंता, बालेश्वर सिंह, हरिकेश यादवसहित अन्य लोग मौजूद रहे l

नाली निर्माण को लेकर मनमानी खोदाई को लेकर आन्दोलन की चेतावनी

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली / सकलडीहा,सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडीय विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था द्वारा मनमानी जेसीबी से खोदाई किये जाने के कारण लोगों का घर गिरने का डर सताने लगा है। रविवार को मानक से अधिक खोदाई किये जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी सहित विभिन्न संगठन के लोगों ने कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।

चंदौली से सकलडीहा वाया चहनिया मारूफपुर सड़क चौड़ीकरण कार्य बीते दो साल से चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण में रोड के मध्य चालीस फूट सड़क की कुल चौड़ाई 80 फूट मानक रूप में तय किया गया है। ग्रामीण और व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था की ओर से चालीस फीट से अधिक नाला निर्माण के लिये जेसीबी से जबरजस्ती खोदाई किये जाने से मकान गिरने का भय बना हुआ है। आज सुबह दुर्गापुर ईटवा और खड़ेहरा बार्डर पर जेसीबी से नाला निर्माण के लिये मनमानी खोदाई किये जाने पर व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा।

व्यापारियों ने निर्धारित मानक से अधिक खोदाई करने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम, भाकपा माले नेता शशीकांत सिंह ,दिलीप जायसवाल ने बताया कि जो निर्धारित मानक है इसके अलावा अधिक खोदाई करने पर बगैर मुआवजा दिये काम करने पर व्यापारी आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे।

मेला देख वापस घर जा रही युवती से रास्ते में मनचलों ने की छेड़खानी

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली/बबुरी थाना क्षेत्र के श्रीकण्ठ गांव निवासी एक युवती ने दो मनचलों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। बता दें कि दुर्गा पूजा का मेला देखकर अपनी सहेलीयो के साथ लौट रही युवती के साथ रास्ते में बाइक सवार दो मनचलों ने रास्ता रोककर छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया परिजनो के साथ बबुरी थाना पहुंची पीड़ित कि तहरीर पर मामला पुलिस आरोपीयो के गिरफ्तारी में जुट गई है। दर्ज कर दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी: से है जहां बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकण्ठपुर गांव निवासिनी एक युवती ने दो मनचलों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।

बता दें कि दुर्गा पूजा का मेला देख अपनी सहेलियों के साथ लौट रही युवती के साथ रास्ते में बाइक सवार दो मनचलों ने रास्ता रोक छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों के साथ बबुरी थाना पहुंची पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। आपको बता दें कि दुर्गा पूजा का मेला देख वापस अपने घर श्रीकण्ठ पुर जा रही युवती से बाइक सवार दो मनचलों ने रास्ता रोक जबरिया बाइक पर बैठाने के साथ ही अश्लील हरकत को अंजाम दिया। साथ रहीं सहेलियों के विरोध के बाद ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख मनचले मौके से फरार हो गए।

पीड़िता के अनुसार दुर्गा पूजा के दिन वह और उसकी सहेलियां शाहपुर से मेला देख वापस लौट रहीं थी तो मनचलों ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया था। घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई तो पीड़िता परिजनों के साथ बबुरी थाना पहुंचकर तहरीर दर्ज कराई। इस संबंध में बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हौंसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े 15 लाख के गहने-नकदी पर किया हाथ साफ

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में बानेश्वर मजूमदार के घर में बनी मंदिर से हौशला बुलंद चोरों ने रविवार को दिनदहाड़े आलमारी से करीब 15 लाख रुपये के गहने व 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गये । परिजन आलमारी से सामान निकालने गये तो गहने गायब देख सन्न रह गये । पुलिस को सूचना देने के बाद बलुआ एसओ ने आकर जांच पड़ताल किया । दिनदहाड़े लूट व चोरी की घटनाओं से लोगो में दहशत है ।

चहनियां कस्बा के रहने वाले बानेश्वर मजूमदार कस्बा में ही मेडिकल स्टोर चलाते है । जो प्रतिदिन की भांति वे अपने बच्चो के साथ मेडिकल स्टोर पर चले गये । उनकी पत्नी घर मे रहती है जो घर का दरवाजा चिपका कर बगल में कही चली गयी । चोरों ने घर मे घुसकर मन्दिर में रखे आलमारी को खोलकर बगल के दराज में रखा दो सोने का हार,चार सोने की अंगूठी,दस सोने की अंगूठी,चार जोड़ी सोने का बाली झुमका, एक सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपये नकद चुरा ले गये ।

दोपहर को उनकी पुत्री सपना को चकिया जाने के लिए आलमारी खोलकर साड़ी व गहने निकालने के लिए छोटा पुत्र ने आलमारी खोला तो गहने व रुपये गायब देख सन्न रह गया । परिजन बेसुध होकर रोने लगे । चोरी की घटना की जानकारी परिजनों ने डायल 112 व बलुआ एसओ को दिया । पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल किया । अभी बीते मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की घटना का पदार्फाश पुलिस ने नही किया कि हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दे दिया । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा का कहना है कि चोरी सन्दिग्ध लग रही है । मामले की जांच पड़ताल चल रही है ।

विजयादशमी पर्व पर संघ का निकला पथ संचलन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली। क्षेत्र के।सैयदराजा नगर में संघ के शताब्दी वर्ष में शिवनगर में पथ संचलन का कार्यक्रम हुआ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस पर पथ संचलन प्रात: 7:00 बजे पौहारी बाबा कुटी से नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में संपन्न हुआ तथा श्री विजयादशमी उत्सव मनाया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी ने विजयादशमी के पावन अवसर पर सन् 1925 में की थी । संघ कोई राजनीतिक दल नहीं है अपितु एक सामाजिक संगठन है इसकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है और ना ही यह राजनीतिक परिणामों के लिए काम करता है ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का केवल एक ही उद्देश्य हैं भारत को महान बनाना। संघ को जानने का प्रयास करने के लिए किसी भी व्यक्ति को इसके संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन से परिचित होना जरूरी है। समाज के हर क्षेत्र में संघ के प्रेरणा से विभिन्न संगठन चल रहे हैं जो राष्ट्र निर्माण तथा हिंदू समाज को संगठित करने में अपना योगदान दे रहे हैं ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विश्व का एक बहुत बड़ा संगठन है । आज नगर के पथ संचलन में जिला करवा जयप्रकाश, जिला संघचालक गुलाब, जिला सहकारवा नंदलाल, जिला शारीरिक सतीश, नगर संघचालक रविंद्र, नगर कारवा रणविजय, राजेश उर्फ(बाड़ू), शशांक(शीतल बाबा),देवानन्द(सोनू), अमित, अरविंद, प्रमोद, जवाहर, विरेंद्र, चंद्रभान,सुरेश, अरुण, मोहन, कमाख्या, हेमन्त, मोहित, राम अशीष, सत्यम, गिरजा, परमेश्वर अन्य लोग सम्मिलित थे।

दशहरा पर रावण का प्रतीक पुतला दहन के साथ रामलीला सम्पन्न

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली ।चहनियां, रामलीला समित कैथी द्वारा रामलीला प्रांगण में शुक्रवार को सबसे प्रसिद्ध रामलीला का मंचन किया गया । अंगद रावण संवाद के बाद युद्ध शुरू हुआ । रावण के कई योद्धा मारे गये । लंका पति रावण के बड़े बेटे मेघनाथ ने यह प्रतिज्ञा किया हे पिता श्री,आज इस युद्ध को खत्म कर दुंगा । राम लक्ष्मण सुग्रीव हनुमान अंगद और कुल द्रोही विभिषण सभी का वध करुंगा । युद्ध मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से आदेश लेकर लक्ष्मण जी मेघनाथ को ललकारते हुए कहते हैं "लंका पर रघुकुल की,कमान इस कारण आकर कड़की है,ऋषियों की यज्ञों की ज्वाला बदला लेने को भड़की है" । मेघनाथ ने शक्ति बाण मारा जिससे लक्ष्मण जी मूर्छित हो गये । प्रभु श्रीराम दल में शोक की लहर प्राप्त हो गई ।

हनुमान,अंगद आदि कवि सेना ने लक्ष्मण जी को उठाकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की गोद में रख दिया राम जी के द्रवित विलाप करने लगें । प्रभु राम जी को रोता देखकर दर्शक दीर्घा में बैठी महिलाएं रोने लगी और पुरुषों के आंखों में आंसु आ गये । हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी की मुर्छा को खत्म किया । जब यह समाचार रावण ने दूतों के माध्यम से सुना तो अपने सबसे शक्तिशाली भाई कुंभकरण को निद्रा से जगाया और कुंभकरण को आदेश दिया कि जाओ राम व राम की सेना पर आक्रमण करो और सभी को खा जाओ । कुंभकरण और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम युद्ध हुआ । कुंभकरण मारा गया । इससे रावण क्रोधित होकर फिर मेघनाथ को युद्ध के लिए भेजा । मेघनाथ लक्ष्मण जी में युद्ध हुआ और मेघनाथ भी मर गया । दशहरा पर शनिवार को प्रभु श्रीराम और लंका पति रावण का युद्ध हुआ । इस युद्ध के बाद रावण का भगवान के हाथों मुक्ति हुई और इसी के साथ रावण के पुतले को जलाया गया । इसी के साथ प्रभु श्रीराम-हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा ।