आजमगढ़: एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में धरना जारी,दो वर्ष पूरा होने पर हुई महापंचायत
निजामाबाद (आजमगढ़)। जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एयरपोर्ट विस्तारिकरण के खिलाफ 2 वर्ष पूरे होने पर विशाल किसान मजदूर महा पंचायत संपन्न हुआ। *पंचायत की शुरुआत में 2 वर्षों में जमीन छीन जाने के सदमे से 121 लोगों की मौत के साथ-साथ पूर्व प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता जी.एन. साईंबाबा के शहादत पर 2 मिनट का मौन रखा गया* ।किसान मजदूर महापंचायत में महिलाओं बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया । बिरहा गायक अशोक गौड़ व मनोज प्रजापति ने लोगों के मुग्ध कर दिया।किसान मजदूर किसान महापंचायत को लालगंज सांसद दरोगा सरोज ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 वर्षों से शासन-प्रशासन के अपेक्षा और लापरवाही के कारण किसान धरना देने के लिए मजबूर हुए हैं। जब आजमगढ़ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण प्रस्तावित ही नहीं है तो क्यों एसडीएम राजीव रतन सिंह के नेतृत्व में 12-13अक्टूबर2022को दिन व रात के अंधेरे में भारी पुलिस बल के जरिए जबरन सर्वे करने की कोशिश में इलाके के महिला पुरुषों को तंग किया गया।चार गांव के प्रधानों को गिरफ्तार करके थाने में रखा गया। खिरिया बाग धरना के किसान मजदूर नेताओं पर फर्जी ,बेबुनियाद, मनगढ़ंत मुकदमे ठोक दिए गए। 2 वर्ष के धरने के दौरान अपनी जमीन छीन जाने की आशंका और सदमे के कारण 121 लोगों की मौत के प्रति संवेदना तक नहीं दिखाई गई । महापंचायत को सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता चौधरी राजेन्द्र, सत्यदेव पाल,बचाऊ राम,जनवादी लोकमंच के सम्पादक डा.रवीन्द्र नाथ राय, संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता नंदलाल,किसान नेता दुखहरन राम, आजमगढ़ समाजिक न्याय से रामकुमार यादव, संयुक्त किसान मोर्चा बलिया से राघवेन्द्र, गरीब राजभर,बलवंत यादव, गाज़ीपुर से किसान नेता अनुभव दास शास्त्री,किसान नेता नंदलाल राम, अम्बेडकर नगर के किसान नेता सत्यदेव पाल सहित किसान नेता तेज नारायण, दुखहरन राम , रामराज, सिकंदर,रमेश, भारतीय किसान यूनियन के अवधराज, भीम राव, राजेश आज़ाद, छात्र नेता राहुल विद्यार्थी,संदीप, प्रशांत,प्रेमनारायण, नरोत्तम यादव,राम आसरे,शिवाश्रय, हरिहर राम,निर्मल राम, महिला नेत्री फूलमती देवी, सुशीला, कालिंदी,तारा देवी आदि ने संबोधित किया।
Oct 15 2024, 14:48