सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा में राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का समापन
संजीव सिंह बलिया। नगरा:सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान आयोजित हो रही रामलीला महोत्सव आज सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा के अंतिम दिन वृंदावन से आये कलाकार श्रीकृष्ण राधा रासलीला किए । साथ ही राम चन्द्र जी के राज्याभिषेक के बाद श्रीरामलीला मण्डली व सार्वजनिक रामलीला समिति के पदाधिकारियों व पत्रकार बंधु को मुख्य अतिथि के रूप में नगरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, आर• एन•इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी रामदरस यादव क्रांति व प्रख्यात शिक्षाविद विद्यासागर उपाध्याय ने सम्मानित किए। आर•एन•इंटरनेशनल के रामदरस क्रांति ने सभी रामलीला मंडली,रामलीला समिति के पदाधिकारीगण लोगों को अंगवस्त्रम उपहार देकर सम्मानित किए। राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। इस दौरान सार्वजनिक रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों को सम्मानित कर स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए गए। साथ ही रामलीला मंचन में सभी सहयोग करने वाले जिम्मेदार लोगों का आभार प्रकट किया गया। रामलीला को भोजपुरी के दिग्गज युवा कलाकार गायक राहुल ठाकुर विक्की ,व एंकर राजकुमार द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति देवी गीत प्रस्तुत किए। दशहरा महोत्सव के अगले दिन श्री रामलीला मंचन में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान का अयोध्या पहुचने पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या में राजगुरु वशिष्ट द्वारा राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की घोषणा की गई। श्री सार्वजनिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू,हरेराम गुप्ता,रामायन ठाकुर,जयप्रकाश जायसवाल, शशि प्रकाश कुशवाहा, द्वारा श्री राम को राज्याभिषेक करते उन्हें अयोध्या की राजगद्दी पर विराजमान किया गया। इस दौरान श्री सार्वजनिक रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने भी श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न व बजरंगबली को तिलक लगाया। रामलीला कमेटी द्वारा वृंदावन से आये कलाकार रामलीला मंडली के प्रमुख राम वैरागी व कलाकारों को सम्मानित करते स्मृति चिह्न उपहार भेंटकर उनके द्वारा किए गए अभिनय की सराहना की गई। आज के कार्यक्रम में गणपति मुन्ना,फतेह बहादुर , लालबहादुर सिंह ,अमरेंद्र सोनी,सुनील गुप्ता,बबलू कसेरा, संतोष द्विवेदी,छांगुर प्रजापति,रामप्रवेश मौर्या, संजय सोनी, मन्नू मद्धेशिया,सौरभ मिश्रा, उदयनारायण मौर्य, रामप्रवेश मौर्य,मंजय कुमार, अमन कसेरा,मुख्तार,तन्मय सीसीटीवी, एलाउंसर राजू रामा चौहान आदि लोग रहे।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()














संजीव सिंह बलिया। नगरा:आज दिनांक 12/10/24 को प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में भगवान के राम की पूजा अर्चना के बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। मंचन के दौरान दिखाया गया कुंभकरण व मेघनाद रावण वध के साथ हुआ रामलीला मंचन रामलीला मैदान में आयोजित सबसे प्राचीन रामलीला में आज रावण द्वारा कुंभकरण को युद्ध क्षेत्र में श्री राम की सेना से युद्ध करने के लिए भेजा गया , श्री राम जी ने इंद्रास्त्र का प्रयोग कर कुंभकरण का सिर धड़ से अलग कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई कुंभकरण की मृत्यु के बाद रावण ने स्वयं कहा कि है उसके विनाश और अहंकार के अंत की शुरुआत है, मेघनाथ और लक्ष्मण के युद्ध में केवल लक्ष्मण ही मेघनाथ का वध कर सकते थे ईश्वरी वरदान के कारण मेघनाथ को ऐसी शक्ति प्राप्त हो गई थी कि भगवान राम उनका वध नहीं कर सकते थे लक्ष्मण ने अपने घातक बनो से मेघनाथ के सर को धड़ से अलग कर दिया और उसका शीश भगवान राम के चरणों में रख दिया मेघनाथ की पत्नी सुलोचना मेघनाथ का कटा हुआ शीश लेने राम जी के पास पहुंची अंत में मेघनाथ की चिता को सुलोचना ने अग्नि दी और स्वयं सती हो गई, मेघनाथ एक महान शक्तिशाली योद्धा था परंतु रावण का अहंकार उसकी है धर्मिता पराई स्त्री पर उसकी बुरी नज़र, उसके संपूर्ण परिवार के विनाश का कारण बनी, एक लाख पूत सवा लखनाती त रावण के घर दिया ना बाती, अंत में भगवान श्री राम ने अहिरावण का वध करने के पश्चात रावण को भी उसकी नाभि पर अस्त्र चलाकर मृत्यु लोग भेजे उसको मोक्ष प्राप्त प्रदान किया एक लाख पुत्र और सवा लाख नाती होने के बावजूद भी रावण की मृत्यु पर उसके घर में दिया और बाती करने वाला भी कोई नहीं बचा,
संजीव सिंह बलिया।
संतोष द्विवेदी, अच्छेलाल सिंह, SBन्यूज के ब्यूरो चीफ संजीव सिंह, सुपरफास्ट न्यूज से शिवकुमार सहित तमाम विशिष्ट लोगों की उपस्थिती रही ।उपस्थित सम्मानित अतिथियों का काशीनाथ जायसवाल पूर्व प्रधान नगरा ,संजय बहादुर सिंह सभासद नगरा द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में रामलीला में सहयोग प्रदान करने में रितेश चौरसिया,नजीर, राजू खान, सेठ सिंह, रमेश पाठक, दीपू पाठक, सोनू पाठक, निशांत सिंह 'कान्हा' मनीष पाठक,रवि पाठक,दिव्यांश पाठक, अमित पाठक इन लोगों का कार्यक्रम में भूमिका सराहनीय रहा। संचालन संजय बहादुर सिंह ने किया।
एलाउंसर राजू रामा चौहान आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।
संजीव सिंह बलिया।बैरिया क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण स्मारक परिसर में शुक्रवारको समाजवाद के पुरोधा और संपूर्ण क्रांति के अग्रज रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 122वीं जयंती मनाई गई। इसमें जेपी के परिजनों सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पूर्व आचार्य नरेंद्र देव बाल विद्या मंदिर,जयप्रकाश नारायण ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र, जयप्रभा चंद्रशेखर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान लोगों ने संपूर्ण क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास हमारा है। अंधेरे में तीन प्रकाश ,गांधी, लोहिया, जयप्रकाश। नए युग की जिन्हें तलाश, उनका साथी जयप्रकाश आदि नारे लगा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद भरत सिंह पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,जयप्रकाश जी के पौत्र अध्यक्ष जे पी टृष्ट विवेक प्रसाद,कौशिक सिन्हा,संजय सिंहा,पूजा और जेपी ट्रस्ट उपसचिव अनिरुद्ध सिंह, व्यवस्थापक अशोक कुमार सिंह,उत्कर्ष सिंह,राहुल सिंह,तेजा सिंह,धनंजय सिंह, रजनीकांत प्रसाद,ज्ञानेंद्र ,ज्योति जीवन वर्मा सुरेश साह,राहुल,रोहित सहित जयप्रकाश साहू आदि मौजूद रहे।
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की निर्धारित यात्रा से पहले जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है। बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। अखिलेश के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे सपा नेता आक्रोशित हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस बल और बैरिकेडिंग की मौजूदगी के बीच पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर इकट्ठा होने लगे हैं। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी का दौरा करने वाले हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को देर रात गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में बयान दिया कि ये टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाह रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो। बता दें कि समाजवादी विचारधारा के प्रतीक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 11 अक्तूबर (शुक्रवार) को जयंती है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी जाना है। श्रद्धांजलि देने से रोकना सभ्य समाज की निशानी नहीं : अखिलेश इसके पहले, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपीएनआईसी के मेन गेट पर लगाई जा रही टिन का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "...जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है। इसलिए आज उनकी जयंती पर हम प्रतिपक्ष उनका सम्मान करने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं। पिछली बार भी उन्हें(अखिलेश यादव) रोका गया था लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां गए और माल्यार्पण किया फिर चले आए। मुझे समझ नहीं आता कि केवल माल्यार्पण करने से कौन सा पहाड़ टूट जाता है? या तो उस संस्थान(जेपीएनआईसी) में कोई गड़बड़ी है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है और ये गड़बड़ उजागर न हो इसलिए ऐसी लोकतांत्रिक कार्रवाई करके उन्हें(अखिलेश यादव) जाने से रोका जा रहा है।" इस सरकार की मंशा ठीक नहीं : अजय राय कांग्रेस अध्यक्ष यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस सरकार की मंशा ठीक नहीं है। पिछले साल भी इसी तरह की चीजें की गई थीं। उन्होंने वाराणसी में सर्व सेवा संघ को ध्वस्त कर दिया, इसी तरह, मुझे लगता है कि वे उसे (जेपीएनआईसी) भी ध्वस्त करने और एक बड़े व्यवसायी को बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
Oct 14 2024, 13:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.4k