आजमगढ़: बैरमपुर गांव में हुआ सेमिनार का आयोजन
निजामाबाद (आजमगढ़)।सामाजिक कार्यक्रम की पाठशाला के तत्वावधान में बैरमपुर गांव में (निकट पूर्वाचल एक्सप्रेस वे) १३ अक्टूबर को सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूना पैक्ट समझौता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं पिछड़े वर्ग की सामाजिक आर्थिक राजनैतिक दशा और हमारी जिम्मेदारियां विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया है। सेमिनार का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध व डाक्टर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सेमिनार में पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम, सत्य प्रकाश, द्वारिका प्रसाद,लौहर यादव, हरिलाल, ओमप्रकाश प्रजापति, डाक्टर पंकज कुमार आदि अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वाल प्रसाद व संचालन शेर बहादुर त्यागी ने किया।
इस अवसर पर अमृत लाल,अमर जीत यादव,अमृत लाल, डाक्टर बाबू राम, नन्दलाल, मुहम्मदपुर इस्लाम नट ,विनय यादव, एकादशी यादव, सुधीर, पप्पू,लाल चंद, चन्द्र शेखर, दुखहरन,राम लखन, मिथिलेश कुमार,राज कुमार, रविन्द्र भारती, मुकेश
आदि मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक विजेन्द्र सेनानी ने आभार व्यक्त किया।
Oct 13 2024, 20:15