विजयादशमी पर्व पर संघ का निकला पथ संचलन
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली। क्षेत्र के।सैयदराजा नगर में संघ के शताब्दी वर्ष में शिवनगर में पथ संचलन का कार्यक्रम हुआ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस पर पथ संचलन प्रात: 7:00 बजे पौहारी बाबा कुटी से नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में संपन्न हुआ तथा श्री विजयादशमी उत्सव मनाया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी ने विजयादशमी के पावन अवसर पर सन् 1925 में की थी । संघ कोई राजनीतिक दल नहीं है अपितु एक सामाजिक संगठन है इसकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है और ना ही यह राजनीतिक परिणामों के लिए काम करता है ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का केवल एक ही उद्देश्य हैं भारत को महान बनाना। संघ को जानने का प्रयास करने के लिए किसी भी व्यक्ति को इसके संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन से परिचित होना जरूरी है। समाज के हर क्षेत्र में संघ के प्रेरणा से विभिन्न संगठन चल रहे हैं जो राष्ट्र निर्माण तथा हिंदू समाज को संगठित करने में अपना योगदान दे रहे हैं ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विश्व का एक बहुत बड़ा संगठन है । आज नगर के पथ संचलन में जिला करवा जयप्रकाश, जिला संघचालक गुलाब, जिला सहकारवा नंदलाल, जिला शारीरिक सतीश, नगर संघचालक रविंद्र, नगर कारवा रणविजय, राजेश उर्फ(बाड़ू), शशांक(शीतल बाबा),देवानन्द(सोनू), अमित, अरविंद, प्रमोद, जवाहर, विरेंद्र, चंद्रभान,सुरेश, अरुण, मोहन, कमाख्या, हेमन्त, मोहित, राम अशीष, सत्यम, गिरजा, परमेश्वर अन्य लोग सम्मिलित थे।
Oct 13 2024, 18:17