साइबर क्राइम जस्ट डायल एप से ट्रांसपोर्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर साइबर फ्रॉड करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी क्राइम रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में साइबर क्राइम पुलिस के द्वारा मुखविर की सूचना पर एक अभियुक्त को साइबर अपराध से सम्बन्धित सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया l
बरामदगी के आधार पर थाना साइबर क्राइम आशीष कुमार सहित 07 अभियुक्त पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर घटना को प्रतिबिम्ब एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज साइबर शिकायतों से सम्बन्धित संदिग्ध मोबाइल नंबरों के सत्यापन व जांच के दौरान थाना अमृतपुर क्षेत्र में सूचना प्राप्त हुयी कि आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा जोकि जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के नाम पर फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को व्हाट्सएप पर भेजता है व ट्रेडिंग के नाम पर अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय स्तर पर साइबर ठगी कर रहा है।
उक्त सूचना पर थाना साइबर क्राइम फतेहगढ़ टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर आशीष कुमार पुत्र नेकराम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर, गोविंद कश्यप पुत्र विनोद कश्यप, आकाश यादव पुत्र विपिन यादव , प्रदीप शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, मोहित यादव पुत्र श्रीपाल सिंह ,पवनीश यादव पुत्र वीरपाल सिंह व सचिन सिंह पुत्र शिवराज सिंह समस्त निवासीगण नगला हूसा थाना अमृतपुर के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त आशीष ने पूछने पर अपने जुर्म की माँफी मांगते हुए बताया कि जस्ट डायल एप के माध्यम से लोगों के साथ जस्ट डायल की इन्क्वायरी में प्राप्त लोगों के व्हाट्सएप्प मोबाइल पर सम्पर्क कर ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम पर उन्हीं के बताये गये स्थान के पिकअप प्वाइंट पर गाड़ी भेजने को बोल कर क्यूआर कोड व यूपीआई के माध्यम से गोविन्द कश्पय द्वारा उपलब्ध कराये गये खातों में एडवांस में रूपये ले लेता हूँ तथा ग्राहको को फर्जी कूट रचित रसीद बना कर भेज कर साइबर ठगी करता हूँ l
लोगों के ट्रांसपोर्ट व बिल बाउचर जीएसटी सभी फर्जी व कूट रचित है। इस काम के लिए गांव के साथी सचिन सिंह आकाश यादव ,प्रदीप शर्मा मोहित यादव ,पवनीश यादव गोविंद कश्यप समस्त निवासीगण नगला हूसा थाना अमृतपुर भी साथ मिल कर धोखाधड़ी व साइबर ठगी करते हैं l गोविन्द कश्यप साइबर ठगी करने के लिये फर्जी सिम व बैंक खातें उपलब्ध कराता है और बदले में खाते में आने वाली धनराशि का 25 प्रतिशत काट कर मुझे बाकी रूपया दे देता है ।
बरामद 5340 रूपयों के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह रूपया अभी 4-5 दिन पहले ही ट्रासंपोर्ट के नाम पर जस्ट डायल द्वारा प्राप्त इन्क्वायरी से मनोज भड़गले महाराष्ट्र मोबाइल नंबर 82293xxxxx से कूट रचित दस्तावेजों को व्हाट्सएप पर भेज कर व फर्जी ट्रांसपोर्ट के नाम पर साइबर ठगी करके ठगे थे । 03 सिम जो पर्स से प्राप्त हुये है वह फर्जी है ।02 मोबाइल एन्ड्रॉयड
5340/- रूपये नगद
03 डीएल,03 एटीएम. 01 IPPB कार्ड, 01 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड छायाप्रति
03 सिमकूटरचित GST रजिस्ट्रेसन का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट, बिल, बाउचर
09. QR कोड मिले है l
गिरफ्तार करने वाली साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी उ0नि0 सुबोध यादव ,का0 अरविन्द यादव ,का0 दिपिन राठी,का0 कौटिल्य का0 अंकित आर्य मौजूद रहे l
Oct 13 2024, 16:43