/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz गुठिना मे छोलाछाप व फर्जी डिग्री धारक आम जनमानस की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़, क्लीनिक संचालक फोन पर पत्रकार को दे रहा धमकी Farrukhabad1
गुठिना मे छोलाछाप व फर्जी डिग्री धारक आम जनमानस की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़, क्लीनिक संचालक फोन पर पत्रकार को दे रहा धमकी

फर्रुखाबाद। ब्लाक मोहम्मदाबाद के पखना तिराहा से गुठिना की तरफ अछनौडा पानी की टंकी के सामने अमित कुमार राजपूत अवैध क्लीनिक संचालित है। और गुठिना में भी तीन अवैध क्लीनिक चला रहे है बिना डिग्री क्लीनिक संचालित कर रहे है।प्रसूता महिलाओं से प्रसव कराने के लिए हजारो रुपए वसूलते है।ग्रामीण क्षेत्र में जनमानस की जिंदगी से खिलवाड कर रहे है।

ये अवैध क्लीनिक संचालक महिला नर्स से प्रसव कराते है।प्रसव पीड़ा से गम्भीर महिलाओं को अवैध क्लीनिक संचालक प्राइवेट व आशाओं से कमीशन लेकर भर्ती करवा देते है।अवैध क्लीनिक संचालक अमित राजपूत धडल्ले से जनमानस की जान जोखिम मे डालकर धन उगाई का काम कर रहे है।जिन पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबानी करता नजर आ रहा है। और अनजान बन रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकारी अधिकारियों के शय में पनप रहे हैं जिससे अवैध क्लिनिक का बिजनेस जोर का चल रहा है । और पत्रकार को धमकी दे रहा है और जिसकी बॉयस रिकॉर्डिंग पत्रकार ने कर ली है ।

*त्योहार की खुशियां मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की मौत*

फर्रुखाबाद- इस बीच फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है। आए दिन रफ्तार के कहर से लोगों की मौत हो रही है। आज फिर इसी रफ्तार ने एक 45 वर्षीय महिला की जान ले ली।

ग्राम कुनिया नौरंगाबाद थाना परौर शाहजहांपुर निवासी महिला उर्मिला पत्नी महेंद्र फर्रुखाबाद के अंगूरी बाग निवासी अपने बहनोई सोनेलाल के नाती के नामकरण संस्कार में दावत खाने गई थी। वहीं से बाइक द्वारा अपने बेटे पवन के साथ वापस घर आ रही थी। फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर ताजपुर पुलिया के पास अचानक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके बेटे को आंशिक चोटे आयीं। मौके पर राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला के सात बच्चे हैं। जिसमें अजय राजकुमार पवन कोमल चेतन भावना करण है।जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। चौकी इंचार्ज विमल कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला का पंचनामा भर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों के कोहराम से स्थिति गंभीर हो गई और लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

*दुर्गा पूजा भू विसर्जन में शामिल हुए सैकड़ो लोग*

फर्रुखाबाद- नवरात्रि को लेकर महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। पूजा पाठ उपवास के साथ 9 दिनों तक लगातार उपवास रखने वाली माताएं और बहनें कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित देखी गयीं। कस्बे के पछाये मोहल्ले के ठाकुर बस्ती में दुर्गा मूर्ति की स्थापना राना सिंह के आवास के सामने की गई थी। जहां लगातार नौ दिनों तक पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता रहा। इसके बाद कन्याओं के भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण हुआ।

नवदुर्गा कार्यक्रम 9 दिन चलने के बाद समापन की ओर बढ़ा और इसके आयोजक जितेंद्र सोमवंशी ज्ञानेंद्र सिंह श्यामवीर सिंह ने शोभायात्रा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सभी भक्तजनों को एकत्रित किया। जिसमें ग्राम प्रधान संजू तिवारी राम प्रताप सिंह अनुराग सिंह जितेंद्र प्रताप निशांत अवस्थी अखंड प्रताप सोमवंशी सुनीता शोभा राजवती प्रीती पिंकी सहित सैकड़ो पुरुष व महिलाएं शामिल हुए।

मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम चार पहिया दो पहिया वाहनों द्वारा बड़े ही धूमधाम से कस्बे की गलियों से होते हुए बली पट्टी रानी गांव गंगा तट पर पहुंचकर पूजा पाठ के साथ किया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए थाना पुलिस भक्त लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही थी।

डीएम ने जिला अस्पताल के जनरल वार्ड का किया निरीक्षण, बच्चों की मां को चॉकलेट प्रदान किए

फरुर्खाबाद । शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह ने लोहिया जिला चिकित्सालय के जनरल वार्डों का निरीक्षण किया व मरीजों को ही जाने वाली दवाओं, इंजेक्शन व चिकित्सा विषयक सुविधाओं के विषय में मरीजों से जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने एन आर सी वार्डों का भी निरीक्षण किया। वहाँ पोषण प्राप्त कर रहे बच्चों की माताओं को चॉकलेट युक्त माल्ट ड्रिंक, केले आदि फल, दही व जलेबी तथा पेन्सिल बॉक्स आदि प्रदान किए। बच्चों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं व उनके अभिभावकों को दिए जा रहे भोजन के विषय में जानकारी प्राप्त की। सभी ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिए सन्तोष व्यक्त किया। कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया।

साइबर क्राइम जस्ट डायल एप से ट्रांसपोर्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर साइबर फ्रॉड करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी क्राइम रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में साइबर क्राइम पुलिस के द्वारा मुखविर की सूचना पर एक अभियुक्त को साइबर अपराध से सम्बन्धित सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया l

बरामदगी के आधार पर थाना साइबर क्राइम आशीष कुमार सहित 07 अभियुक्त पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर घटना को प्रतिबिम्ब एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज साइबर शिकायतों से सम्बन्धित संदिग्ध मोबाइल नंबरों के सत्यापन व जांच के दौरान थाना अमृतपुर क्षेत्र में सूचना प्राप्त हुयी कि आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा जोकि जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के नाम पर फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को व्हाट्सएप पर भेजता है व ट्रेडिंग के नाम पर अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय स्तर पर साइबर ठगी कर रहा है।

उक्त सूचना पर थाना साइबर क्राइम फतेहगढ़ टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर आशीष कुमार पुत्र नेकराम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर, गोविंद कश्यप पुत्र विनोद कश्यप, आकाश यादव पुत्र विपिन यादव , प्रदीप शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, मोहित यादव पुत्र श्रीपाल सिंह ,पवनीश यादव पुत्र वीरपाल सिंह व सचिन सिंह पुत्र शिवराज सिंह समस्त निवासीगण नगला हूसा थाना अमृतपुर के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त आशीष ने पूछने पर अपने जुर्म की माँफी मांगते हुए बताया कि जस्ट डायल एप के माध्यम से लोगों के साथ जस्ट डायल की इन्क्वायरी में प्राप्त लोगों के व्हाट्सएप्प मोबाइल पर सम्पर्क कर ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम पर उन्हीं के बताये गये स्थान के पिकअप प्वाइंट पर गाड़ी भेजने को बोल कर क्यूआर कोड व यूपीआई के माध्यम से गोविन्द कश्पय द्वारा उपलब्ध कराये गये खातों में एडवांस में रूपये ले लेता हूँ तथा ग्राहको को फर्जी कूट रचित रसीद बना कर भेज कर साइबर ठगी करता हूँ l

लोगों के ट्रांसपोर्ट व बिल बाउचर जीएसटी सभी फर्जी व कूट रचित है। इस काम के लिए गांव के साथी सचिन सिंह आकाश यादव ,प्रदीप शर्मा मोहित यादव ,पवनीश यादव गोविंद कश्यप समस्त निवासीगण नगला हूसा थाना अमृतपुर भी साथ मिल कर धोखाधड़ी व साइबर ठगी करते हैं l गोविन्द कश्यप साइबर ठगी करने के लिये फर्जी सिम व बैंक खातें उपलब्ध कराता है और बदले में खाते में आने वाली धनराशि का 25 प्रतिशत काट कर मुझे बाकी रूपया दे देता है ।

बरामद 5340 रूपयों के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह रूपया अभी 4-5 दिन पहले ही ट्रासंपोर्ट के नाम पर जस्ट डायल द्वारा प्राप्त इन्क्वायरी से मनोज भड़गले महाराष्ट्र मोबाइल नंबर 82293xxxxx से कूट रचित दस्तावेजों को व्हाट्सएप पर भेज कर व फर्जी ट्रांसपोर्ट के नाम पर साइबर ठगी करके ठगे थे । 03 सिम जो पर्स से प्राप्त हुये है वह फर्जी है ।02 मोबाइल एन्ड्रॉयड

5340/- रूपये नगद

03 डीएल,03 एटीएम. 01 IPPB कार्ड, 01 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड छायाप्रति

03 सिमकूटरचित GST रजिस्ट्रेसन का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट, बिल, बाउचर

09. QR कोड मिले है l

गिरफ्तार करने वाली साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी उ0नि0 सुबोध यादव ,का0 अरविन्द यादव ,का0 दिपिन राठी,का0 कौटिल्य का0 अंकित आर्य मौजूद रहे l

केंद्रीय विद्यालय की टॉपर छात्रा एक दिन को बनी सीडीओ

फर्रुखाबाद l "मिशन शक्ति अभियान" फेज-5 के अंतर्गत आयोजित किया गया। "एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी" कार्यक्रम।

केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में वर्ष 2024 की कक्षा 12 में विद्यालय से टॉप कर 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बालिका गौरी तिवारी पुत्री शैलेंद्रनाथ तिवारी निवासी- मोहल्ला संगत, फतेहगढ़ को एक दिन की सांकेतिक मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।

जिलाधिकारी महोदय डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देश के क्रम मे जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक दिन के सांकेतिक अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यह है कि बालिकाओं को इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्व का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता पैदा करना जिसके फलस्वरुप उन्हें देश के प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिले।

मीडिया के सवालों के जवाब में गौरी तिवारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए और दिन रात उसी क्रम में तैयारी करनी चाहिए जिससे वह सफल हो सके कुछ लोग जो सच्चे मन से तैयारी नहीं करते हैं वही असफल रह जाते हैं। गौरी तिवारी ने बताया कि वह पहले तो एडवोकेट और उसके बाद जज बनना चाहती है और जनता की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बालिका गौरी तिवारी बहुत ही होनहार छात्रा है और उसका लक्ष्य निर्धारित है कि वह जज बनना चाहती है। सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने गौरी तिवारी का परिचय परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों से कराया तथा बालिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

शहर क्षेत्र में डीएम, एसपी ने किया फ्लैग मार्च

फरुर्खाबाद । रामनवमी व दशहरा के त्यौहार को देखते हुए डीएम, एसपी ने शहर क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया । जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गस्त किया । डीएम, एसपी ने लाल गेट से लेकर शहर के त्रिपोलिया चौक पर पैदल गस्त कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने गुरुगांव देवी मंदिर में पहुंचकर मां मंगला गौरी के दरबार में माथा टेंका । जिलाधिकारी ने मां मंगला गौरी की आरती उतारकर प्रसाद ग्रहण किया, पुजारी ने जिलाधिकारी को माता रानी की चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया । जिलाधिकारी ने एसपी व व्यवस्थापक के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर स्थिति का लिया जाएगा । जिलाधिकारी ने रामनवमी व दशहरा के त्यौहार को देखते हुए मंदिर में आने वाली भीड़ के संबंध में व्यवस्थापक से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने गुरुगांव देवी मंदिर के आयोजक से और अधिक सीसीटीवी कैमरों को संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गुरुगांव देवी मंदिर में अष्टमी और नवमी को ज्यादा भीड़ रहती है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । जिसको लेकर थानाध्यक्ष व एसडीएम को सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए हैं । आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से रामनवमी व दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है ।

नवरात्रि पर्व पर एफएसडीए टीम ने की छापामार कार्रवाई, जांच को लिए नमूने

फर्रूखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के आदेश पर नवरात्रि व अन्य पर्वों पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) अजीत कुमार के निर्दश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी।

अमेठी कोहना, पाँचालघाट रोड स्थित केला पकाने के प्लांट पर छापा मारकर 02 नमूने लिए गये। ग्राम चाँदपुर स्थित यू0पी0 एग्रो फूड घी निर्माण इकाई से 02 नमूने लिए गये।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह व विनोद कुमार की टीम द्वारा फर्रूखाबाद शहर में 03 निरीक्षण किये गये जिसमें खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा स्वतः 10 किलोग्राम व्रत की नमकीन नष्ट की गई l

स्वच्छता मिशन की बैठक में डीएम ने कार्रवाई संस्था को दिए कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद l जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यो की जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हाउस होल्ड कनेक्शन घर से दूर लगाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, जिलाधिकारी द्वारा रोड कटिंग रीस्टोर करने की रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर नाराजगी जताई व 03 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये व 15 अक्टूबर तक तक 100 प्रतिशत रीस्ट्रोरेशन करने के लिये निर्देशित किया व कनेक्शन में लगने बाली सामिग्री की क्वालिटी अच्छी रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, व संवंधित अधिकारी व कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पॉलिटेक्निक में स्टूडेंट को अनुपस्थित दिखाकर किया फेल, उत्तेजित स्टूडेंट ने किया पॉलिटेक्निक में प्रदर्शन

फर्रुखाबाद । पॉलिटेक्निक के कई ट्रेड में पढ़ रहे सैकड़ो छात्रों को अनुपस्थित दिखाकर पॉलिटेक्निक प्रशासन ने फेल कर दिया है उसको लेकर छात्रों में आक्रोश भर गया और वह अपनी-अपने ट्रेडो से बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर आकर एकजुट होकर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि पॉलिटेक्निक में बनी लाइव बिल्कुल खराब है।

जिसमें किसी भी तरीके का उपकरण सही नहीं है जिस कारण प्रैक्टिकल करना भी मुश्किल होता है छात्रों ने कहा कि आधा दर्जन से ऐसे छात्र हैं जो प्रतिदिन आते थे उसके बावजूद भी उन्हें अनुपस्थित दिखाकर रिजल्ट में जीरो दे दिया है जिससे छात्रों में छात्राओं में आक्रोश दिखाई दिया छात्र-छात्राओं को कहना था जब तक हम लोगों के रिजल्ट शीट हां सही नहीं हो जाएगी तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा और हम लोग किसी भी कक्षा में नहीं बैठेंगे बल्कि जिला अधिकारी को पॉलिटेक्निक प्रशासन के एंडर गाड़ी की इस अत्याचार की शिकायत की जाएगी ।