/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर लगने से युवक घायल* Raman. Verma
*अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर लगने से युवक घायल*

*रमन वर्मा *

महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहाँसापुर निवासी सुशील शर्मा उम्र 40 वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिंघानिया ढाबा एंड रेस्टोरेंट, ग्राम नेवादा पर टायर पंचर की दुकान चलाता था



जहा पर शुक्र वार की रात में वह अपने लकड़ी के बने खोखे मे सो गया था शनिवार की सुबह करीब चार बजे मैगलगंज की तरफ से एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित डीसीएम ने रोड से नीचे उतरकर खोखे मे टक्कर मार दी



जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया मौक़े पर पहुंची पुलिस मे उसे जिला अस्पताल पहुंचाया शुशील की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सक़ो ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया परिजनो के मुताबिक लखनऊ मे शुशील की हालत स्थिर बनी हुई है



प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार डीसीएम चालक ने बहुत अधिक शराब पी रक्खी थी है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महोली विनोद मिश्रा ने बताया कि वाहन व चालक क़ो कब्जे मे ले लिया गया है




परिजनों द्वारा तहरीर दी गयी है विधिक कार्यवाही की जा रही है
प्रधानमंत्री आवास की पात्रता शर्तें के बारे मै बताया


रमन वर्मा
महोली (सीतापुर )विकासखंड क्षेत्र पिसावा के ग्राम हरनी कला गांव में प्रधानमंत्री आवास की पात्रता शर्तें समझाने के लिए खुली बैठक का आयोजन पंचायत भवन के पास किया गया।



ग्राम पंचायत सचिव ओम प्रकाश ने खुली बैठक मे ग्रामीणों क़ो ग्रामीणों क़ो आवास प्लस योजना के अंतर्गत संबंधित कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जायेगा जिसके आधार पर पात्र व्यक्तियों की सूची बनायीं जायेगी जिसके आधार पर हर पात्र व्यक्ति क़ो आवास देने का काम किया जायेगा सरकार की मंशा है



कि हर गरीब व्यक्ति क़ो आवास मिले सभी पात्र व्यक्तियों का आवास दिये जायेगे साथ ही साथ सरकार द्वारा चल रही अन्य योजनावो की जानकारी दी इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव,प्रधान उर्मिला देवी,ग्राम रोजगार सेवक नीरज ,अवनीश कुमार, दिनेश, जगदीश सिंह, रामरतन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.
*वन विभाग असहाय नजर आ रहा *


रमन वर्मा

महोली (सीतापुर ) महोली क्षेत्र मे बाघ की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही बाघ आये दिन किसी न किसी गाँव मे गोवंशो का अपना निवाला बना रहा बाघ क़ो पकड़ने मे वन विभाग असहाय नजर आ रहा है महोली क्षेत्र के पसिंगवा गांव निवासी मंगू यादव आज सुबह लगभग नौ बजे अपने खेतो मे चारा काटने के लिए अपने बैलगाड़ी से गये थे




चारा काटने से पहले मंगू ने अपनी बैलगाड़ी व दोनों बैलो क़ो खेत के पास ही कुछ दूरी पर बने चकरोड़ पर छोड़ दिया मंगू चारा काट ही रहे थे तभी उन्हें कुछ आहट सुनाई दी आहट सुनकर जैसे ही वो वैलगाड़ी के पास पहुंचें तो उनके दोनों बैल गायब थे बैल गाड़ी के पास ही घसीटने के निशान थे




बाघ होने की शंका होते ही वे किसी तरह गाँव पहुंचें व गाँव वालों क़ो इकट्ठा कर खेतों की तरफ गये वहाँ पर राधेश्याम के खेत मे बैल का शव पड़ा मिला जिसको बाघ अपना निवाला बना चुका था गाँव वालों ने वन विभाग क़ो सूचना दी मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुँच कर कंबिंग की वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने बताया कि पसगवा गाँव के आलावा चौवा बेगमपुर गाँव मे भी एक बाघ व दो शावक के पगचिंग आज ही मिले है




ब्रम्हावली व आसपास के गावों मे किसान अपने खेतो की तरफ जाने से डर रहे आज तो दिन मे ही बाघ ने एक गोवंश क़ो अपना निवाला बना लिया है वन विभाग क़ो जल्द ही बाघ क़ो पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम उठाने होंगे वन क्षेत्राधिकारी सिंकन्दर सिंह ने बताया कि कई टीमें लगाई गयी




साथ मे पी आर बी की टीम भी दिन रात गश्त कर रही है ट्रेप कैमरे व पिंजरा भी लगा दिया गया है बाघ क़ो पकड़ने क़ो हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है
*बाघ ने बनया एक गोवंस को बनाया निवाला *
रमन वर्मा
महोली (सीतापुर ) महोली क्षेत्र के भगवानपुर ग्रांट में बाघ ने फिर एक गोवंश क़ो अपना निवाला बना लिया वन विभाग ने पग चिन्हो के आधार पर पर बाघ के होने की पुष्टी की है आज सुबह भगवानपुर ग्रांट के कुछ किसान अपना खेत देखने गये थे




इसी बीच राकेश भारती के खेत मे छुट्टा गोवंश का शव पडा था व पास मे ही बाघ के पगचिन्ह दिखाई दिये ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर वन विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुँच कर कंबिंग की


व पगचिन्हो के आधार पर बाघ के होने की पुष्टी की वन क्षेत्राधिकारी सिकंदर सिंह ने बताया कि पगचिन्ह बाघ के है ग्रामीणों क़ो सतर्क रहने क़ो कहा गया है
*बीस दिनों से खराब ट्रांसफार्मर से गांव में छाया अंधेरा*



रमन वर्मा
महोली (सीतापुर) क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठकुरेपुर गांव में लगभग बीस दिनों से ट्रांसफार्मर फूंक जाने से गांव में छाया अंधेरा और बिजली कनेक्शन धारकों को बिजली आपूर्ति न मिलने से बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए।



मिली जानकारी अनुसार पिसावां क्षेत्र के ठकुरेपुर गांव में दो ट्रांसफार्मर रखें हैं। जिससे गांव की बिजली सप्लाई होती है। लेकिन गांव के उत्तर में रखा 25 केविए का ट्रांसफार्मर लगभग बीस दिनों से फूंक जाने से गांव के बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन व बिजली उपकरण शोपीस बनें उमश भरी गर्मी से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।




परेशान ग्रामीणों द्वारा 1912 पर काल करके फुकें ट्रांसफार्मर की समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया। जिससे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की और देवगवां पावर हाउस के जेई को प्राथना पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।


बिजली कनेक्शन धारक, राऔतार, रामकुमार, रामसहाय, विजय,सरजू , अवधेश, रामदेव, महादेव, सुखराम, रामखेलावन, बहादुर, परसुराम ,बिजपाल , सुरेश, अयोध्या, रमेश आदि बिजली उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
*सैनिक संजीवनी स्कूल नेरी मे मासिक सत्संग का आयोजन*
*रमन वर्मा *


महोली(सीतापुर )सैनिक सजीवनी स्कूल नेरी मे  किया गया आयोजन जिसमे प्रोजेक्टर के द्वारा सत्संग दिखाया गया जिसमे संत परम पूज्य परमेश्वर स्वरूप सदगुरुदेव तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज बताते हैं। संत समागम, हरि कथा, तुलसी दुर्लभ दोय। सूत दारा और लक्ष्मी यह तो पापी घर भी होए।।







अर्थात धन-धान्य , सुख-समृद्धि, सुन्दर नारी तो जन साधरण, चोर, बदमाश, हत्यारे और कुकर्मी के घर भी जरूर मिल जाते हैं। जहां संतों की वाणी कोसों दूर भी सुनायी नहीं देती।



लेकिन संत का समागम जहां परमेश्वर की यथार्थ जानकारी मिले उनका नाम जपने का मौका मिले ऐसा कोई विरला ही घर होतास्पस्ट है कि एक मौके के स्वरूप में प्राप्त हुआ यह मानव जीवन परमात्मा की शास्त्रविधि अनुसार साधना करके मोक्ष प्राप्त करने के लिये ही मिलता है ।



लेकिन यह बेहद दुखद है कि सत्संग के अभाव में हम एसे महत्वपूर्ण जीवन को 4 दिन की जिंदगी है मौज मस्ती करके सुखी होने को जीवन का आधार मानकर जीते हैं । जिससे अंततः दुख भरे भयानक परिणामों को अनगिनत बिमारियो या अन्य कष्ट के रूप मे झेलना पड़ता कि



।सत्संग सयोजक आदर्श दास ने बताया कि हर माह मे एक बार सत्संग का आयोजन सैनिक संजीवनी स्कूल मे किया जाता कि


इस अवसर पर जिला सेवादार श्रीकृष्ण दास, महेश दास, सत्यप्रकास दास, प्रयाग दास आदर्श दास सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे.
*माता-पिता से बढ़कर कोई सेवा नहीं*

* *रमन वर्मा*


महोली सीतापुर मां कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर भट्ठा मोहल्ला में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दौरान कथा व्यास धर्मेंद्र महाराज ने कहा की माता-पिता की ही सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा है



इससे बढ़कर कोई भी पुण्य का काम नहीं है जिस घर में माता-पिता प्रसन्न रहते हैं वह घर परिवार धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है

उन्होंने शिव महापुराण की महिमा का वर्णन करते हुए बताया की शिव महापुराण श्रवण से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के कष्ट दूर हो जाते हैं


और भगवान भोलेनाथ भक्ति की प्रत्येक मनोकामना पूर्ण करने वाले हैं बस हृदय में सच्चा भाव भक्ति भावना होनी चाहिए तभी यह संभव है


आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही