खेल भी अब भविष्य संवारने का है जरिया : विधायक सुशील सिंह
चंदौली । धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नूरी में विजयादशमी केशुभ अवसर पर माँ दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में स्थित अखाड़े पर बिराट कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ।जिसमे आस पास व दूर दराज के नामी गिरामी पहलवानो ने भाग्य आजमाये इस अखाड़े पर पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश किए, कुश्ती प्रतियोगिता में सुबह से पहलवानों का जुटान होने लगाथा इस कार्यक्रम में दर्शकों ने पहलवानो कर उत्साहवर्धन किया l
कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ पहलवानों का हाथ मिलाकर किया।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में कुश्ती प्रतियोगिता से न सिर्फ़ शारीरिक और मानसिक विकास होता है. बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द भी कायम रहता है। श्री सिंह ने सभी पहलवानों व आयोजकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया अधिकांश कुश्ती बराबरी पर हुई। इस दौरान उन्होंने विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर बृजेश सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, लालबिहारी सिंह, राम आशीष शर्मा, लोरीक खरवार मनीष सिंह उपेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, कृष्णानंद चौबे, मखन्छु सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Oct 13 2024, 11:25