पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए मंत्री
फरुर्खाबाद । मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जनपदिए कार्यालय में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति, जनपद की ग्राम सभाओ में निहित तालाबों का विवरण, मत्स्य बीज वितरण की उपलब्धि, माह तक अनुमानित मत्स्य उत्पादन, सघन मत्स्य पालन हेतु एपरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य एवं पूर्ति का विवरण, निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2023- 2024, मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना 2023-24, सुधारे गए ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबो में प्रथम वर्ष निवेश, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के विवरण, मत्स्य पालक कल्याण कोष तहत सामुदायिक भवन की स्थापना, मत्स्य विभाग में संचालित समस्त योजनाओं में वर्ष 2022-23 से मछुआ समुदाय का विवरण, जनपद में संचालित अन्य परियोजनाओं तथा मछुआ समुदाय एवं मत्स्यपालको के लिए आवंटित तालाबों के लक्ष्य एवं जनपद में विकसित, अर्द्व विकसित एवं अविकसित तालाबों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कहा कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था अनुसार मछुआ समुदाय के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर तालाब का आवंटन कराया जाए।
राजस्व संहिता का उल्लंघन होने पर जांच कर अपात्रों को जो भी पट्टे आवंटित हुए हैं उन्हें निरस्त कर पट्टे मछुआ समुदाय के लोगों को आवंटित किया जाए, उन्होंने कहा कि आमजन सामान्य में मछुआ समुदाय की सक्सेस स्टोरी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए तथा जो भी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाएं मछुआ समुदाय के लोगों के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है उनका शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों में चयन कर वितरण कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए की किसी भी अपात्र व्यक्ति को शासकीय योजना का लाभ न मिल पाए, उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में मछुआ समुदाय के लोगों के केसीसी कार्ड शिविर लगाकर बनाए जाऐ। उन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।
उन्होंने नेडा विभाग को सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट मछुआ समुदाय की आबादी बाहुल ग्रामों में सार्वजानिक स्थानों पर लगवाए जाने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाऐं। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के सफल संचालन के लिए अधिकारियों में आपसी समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तालाबो का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति को ही दिया जाए ताकि रोजगार से जुड़कर अपनी आजिविका चलाते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
निषादराज वोट सब्सिडी योजना के सम्बन्ध में भी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि मछुआरों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंको से समन्वय स्थापित लक्ष्य की पूर्ति करांए। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी पर योजनाओं का व्यापक प्रचार करने और पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं बैठक के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक, एलडीएम, उपनिदेशक मत्स्य कानपुर मण्डल, पीओ नेडा, अधिशासी अभियंता विद्युत,अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल निगम व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 12 2024, 15:59