/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर साढ़े ग्यारह हजार रुपए का लगाया चुना Chandauli
ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर साढ़े ग्यारह हजार रुपए का लगाया चुना

*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक कपड़ा व्यवसाई को ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर साढ़े ग्यारह हजार रुपए का चुना लगा दिया। ये गटना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऑनलाइन पेमेंट लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है। हालांकि, “सावधानी हटी दुर्घटना घटी” जैसी कहावत ऑनलाइन पेमेंट पर बड़ी सटीक बैठती है। ठीक वैसे ही छोटी सी चुक दुकानदार के नुकसान का कारण बन गयी। ये गटना नगर स्थित जीटी रोड पर मंजू गारमेंट्स की दुकान पर हुई।

पीड़ित दुकानदार संतोष गुप्ता ने बताया कि बीते रविवार की दोपहर में हरे रंग का सूट पहने एक युवती मुंह को स्ट्राल से बांधे हुए दो युवकों के साथ दुकान में आई। उसने लगभग एक घंटे तक दुकान से जमकर खरीददारी की। जिसमें पैंट, सूट, टीशर्ट सहित अन्य कपड़े लिया। जिसका बिल साढ़े ग्यारह हजार रुपये हुआ। इस दौरान एक युवक दुकान से चला गया। जबकि युवती के साथ आए दूसरे युवक ने ऑनलाइन “फोन पे” के माध्यम से पेमेंट की बात कहते हुए पेमेंट कर सक्सेसफुल का मैसेज कैशियर को दिखा दिया।

हालांकि, उसने पेमेंट दुकान में आने की पुष्टि नहीं कि बल्कि सिर्फ उसके मोबाइल में आये मेसेज का फोटो खींच लिया। उसके बाद युवक युवती कपड़े लेकर आराम से चले गए। दुकानदार जब बैंक में जाकर रुपए का मिलान किया, तब उसका माथा ठनक गया।
हनुमान जी ने रावण का अहंकार तोड़ सोने की लंका के लगायी आग

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनिया क्षेत्र के रामगढ़ मे आयोजित श्री रामलीला समिति द्वारा चल रहे रामलीला में नौवें दिन लंका दहन रामलीला का मंचन किया गया इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु जनों ने रावण लंका दहन का मंचन देखा।श्रीराम का कार्य करने की इच्छा से हनुमान स्वयं को मेघनाद के बंधन में बधना स्वीकार कर रावण के समक्ष पहुंचते हैं, रावण के दरवार में रावण व हनुमान के बीच रोचक संवाद होता है। रावण के आदेश पर मेघानद द्वारा हनुमान की पूंछ में तेल युक्त कपड़े बांधकर आग लगा देने का मंचन होता है । हनुमान जी अपने जलते हुए पूँछ से पूरी सोने की लंकापुरी को जला डालते हैं।

जब राम जी की सेना समुंद्र के किनारे पहुंच जाती है तो प्रभु श्री राम हनुमान जी को रावण को अंतिम चेतावनी व सीता जी का हाल जानने के लिए लंका भेजते हैं, जब हनुमान जी समुंद्र के ऊपर से जा रहे होते हैं तो आगे बढ़ने पर सुरसा नामक राक्षसी हनुमानजी का रास्ता रोक लेती है। अनुनय विनय के बाद भी बात न मानने पर सुरसा के मुख का फैलाव 32 योजन होते ही हनुमान जी सूक्ष्म रूप धर प्रवेश कर, बाहर आ जाते हैं। सुरसा उनकी बुद्धि की प्रशंसा करने के साथ ही रामकाज पूर्ण करने का आशीर्वाद देती है।

मच्छर रूप धारण कर लंका में प्रवेश करते ही सुरक्षा में तैनात लंकिनी उनका रास्ता रोकती है। उनके घूंसे के एक वार से ही लंकिनी मुख से खून उगल देती है। कुटिया से राम-राम की आवाज सुन हनुमान अंदर जाते हैं और सामने विभीषण को पाते हैं। ब्राह्मण वेष हनुमान का परिचय पाते ही विभीषण प्रणाम करते हैं। और माता सीता का पता बताते हैं। अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान सीता पर रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचार से व्यथित हो जाते हैं। इसके बाद वाटिका में लगे कंद फल फूल खाने के समय उत्पात मचाने के चलते जब हनुमान जी को रावण दरबार में लाया जाता है तो अहंकारी रावण हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है। लेकिन पल भर में हनुमान जी रावण की लंका को जलाकर राख करते हैं।

लंका दहन के दौरान मुख्य रूप से लोकनाथ महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह, प्रभुनारायण सिंह लल्ला,,एडीजे राघवेंद्र नारायण सिंह, डॉ0 मनोज सिंह, अजित यादव, बलवंत सिंह, कौशलेन्द्र सिंह,शोभनाथ पांडेय,राधेश्याम पांडेय,प्रभुनाथ पांडेय ,अर्पित पांडेय, राजेश सिंह, पप्पू सिंह, ऋषिकेश यादव, रोहित गुप्ता, संतोष मिश्रा,तथा समाचार संकलन सुधीन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया इस अवसर पर सैकड़ो रामलीला प्रेमी मौजूद रहे ।

सफाईकर्मियों की अनदेखी से नाराज खंडवारी गांव में नालियो कि साफ सफाई कर ग्रामीणो ने उठाया बीड़ा

श्रीप्रकाश यादव

चहनियां,चंदौली lप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत सुन्दर भारत के सपनों को अधिकारी और कर्मचारी ध्वस्त करने पर लगे हुए है। स्वछता की जिम्मेदारी संभाल रहे सफाई कर्मी गांवों में दर्शन देने से परहेज कर रहे है। कभी कभार जा भी रहे है तो प्रधानों के यहां हाजिरी लगा कर चले जा रहे है। साफ सफाई से मानो उनका कुछ लेना देना ही नहीं है। जिससे ग्रामीणों को काफ़ी फ़जीहत झेलनी पड़ रही है।

त्यौहारी सीजन में गंदगी झेल रहे ग्रामीणों को सफाई के लिये आगे आना पड़ रहा है। खंडवारी गांव में सड़कों रास्तों पर उगी झाड़ियां और बस्तियों में बजबजाती नालियों से आजिज ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान करके नालियों की सफाई किया। कामोंवेश साफ सफाई की ये हालत खंडवारी, चहनियां, मारूफपुर, टांडाकला, नदेसर, सरौली, रामगढ़ सहित पुरे चहनियां ब्लॉक के गांवों की है।

खण्डवारी बन्धवापर के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई न होने की शिकायत प्रधान और एडीओ पंचायत से करने के बावजूद भी कोई समाधान नही हो रहा है। एडीओ रोस्टर लगा कर सफाई कार्य कराने का दावा ऑफिस में बैठकर कर रहे है, कभी मौके पर भौतिक सत्यापन नही करते। जिससे सफाई कर्मी बेपरवाह और अपने काम के प्रति उदासीन हो गये है और गाँवो में गन्दगियों का अम्बार लगा हुआ है। जिससे संक्रामक रोगों सहित मलेरिया व डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों के पाँव पसारने का खतरा बना हुआ है।

*छात्रों ने रैली निकाल कर नेत्रदान महादान के प्रति किया जागरूक*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली।प्रत्येक वर्ष विश्व भर में अंधेपन की रोकथाम के लिए 10 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और समुदाय को अंधेपन की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाता है।इस क्रम में अमर ज्योति विद्यालय में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष भाषण,सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सभी सभी बच्चों को शुभकामना एवं आशीर्वाद देते हुए हैं कहा कि सभी बच्चे तकनीक के माध्यम से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।सभी बच्चे अपने माता-पिता और शिक्षक की बात मानें और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित छात्रों से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं/उपकरण उनको यथाशीघ्र मुहैया कराई जाएंगी।साथ ही जिलाधिकारी ने उनके केंद्र पर आकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किए जाने का वादा भी किया।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि भविष्य में उन बच्चों को कोई भी जरूरत हो तो उनसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर बच्चों के प्रेरणादाई गीत मिमिक्री एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित लोगों के हृदय को जीत लिया।बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक,जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,जिला चाइल्डलाइन सुपरवाइजर संध्या यादव, संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश, कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, जय, नीतू, मीना व अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा का साक्षात्कार संपन्न

चहनियाँ/चंदौली। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के प्रथम चरण में उत्तीर्ण, दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करने वाले कुल 28 छात्र --छात्राओं को तृतीय चरण की साक्षात्कार परीक्षा हेतु बुलाया गया परीक्षा डायट प्रवक्ता केदार यादव के देख रेख में संपन्न हुआ जिसमें पांच छात्र-छात्राओं का चयन विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु किया गया ।

कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की छात्रा प्रीति पाल ने साक्षात्कार परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर विज्ञान प्रदर्शनी हेतु अपना स्थान पक्का किया! इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने शुभकामना दिया और बच्चों को तैयार करने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंद कुमार शर्मा के मेहनत की सराहना किया।

साक्षात्कार परीक्षा में ए आर पी मनोज कुमार गुप्ता ,हंसराज यादव, सुरेंद्र नाथ द्वारा इन बच्चों को प्रश्न के उत्तर देने के माध्यम से अंकों का विभाजन करते हुए सर्वश्रेष्ठ पांच बच्चों का चयन किया गया! यह बच्चे जिला स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे !

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक चंद्रशेखर यादव, सपना यादव, विनोद कुमार,अजहर आलम हाशमी,कौशल्या देवी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

यदुवंश चेतना मंच द्वारा मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

चहनियाँ/चंदौली। यदुवंश चेतना मंच के कैंप कार्याल लक्ष्मणगढ़ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियाँ लालता यादव के अध्यक्षता में पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं नें कहाँ की मुलायम सिंह यादव बहुत ही कुशल राजनेता थे देश हित में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है।

सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे । श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रमुख लालता प्रसाद यादव,श्याम नारायण यादव, मारुति यादव,प्रधान दीनानाथ यादव,पूर्व प्रधान कृष्ण मुरारी यादव, प्रधान बरूईपुर सदानंद यादव, शिक्षक वीरेन्द सिंह यादव,बाल बल मूर्ति यादव, पूर्व प्रधान,प्रधान जगन्नाथ यादव,सुरेंद्र प्रसाद, सुनील यादव फौजी, राकेश यादव तकनीकी सहायक चहनियाँ इत्यादि लोग उपस्थित रहे संचालन रामदरस यादव नें किया ।

समाजवाद की धड़कन थे नेताजी- डीएन यादव

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । समाजवाद और भारतीय राजनीति की धड़कन थे नेता जी मुलायम सिंह यादव जी, ये विचार भारतीय समाजवादी संस्कृति परिषद (बीएसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन यादव ने अपने बिलारीडीह स्थित आवास पर नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए एक शोक सभा में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेताजी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। गांधी जी डॉक्टर अंबेडकर जी व डा० लोहिया जी, इन तीनों महापुरुषों का जीवन दर्शन एक साथ नेताजी में समाहित था। ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी जननेता भारत ही नहीं पूरी दुनिया में आज नहीं है।

बीएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की धरती पुत्र के रूप में जन जन के नेता थे और नेताजी के रूप में नेताओं के नेता थे मुलायम सिंह यादव जी। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में प्रेम भाईचारा सद्भावना के साथ रहने का संदेश दिया जिसकी आज मुल्क में सबसे बड़ी जरूरत है। डी एन यादव जी ने कहा की नेताजी महान समाजवादी चिंतक के साथ साथ एक बड़े महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवन पर्यंत जात पात अमीरी गरीबी की खाई को पाटने का संघर्ष किया। सही अर्थों में जननायक थे नेताजी। जब तक धरती का अस्तित्व रहेगा धरती पुत्र नेता जी का नाम अमर रहेगा।

इस अवसरपर वीरेंद्र यादव बंटी प्रदेश उपाध्यक्ष बीएसएसपी, चंद्रजीत यादव प्रधान, संजय यादव प्रधान, मोहम्मद सैफ प्रधान, चंद्रशेखर बिन्द, कमला बियार, राजू सोनकर, जमुना भारती, श्यामप्यारी देवी , मैंमून निशा, रजिया बेगम, प्रतिमा सिंह, मंजू तिवारी, लक्ष्मीना देवी, लोकनि देवी, महाराजी देवी, मिठाई देवी, आदि लोग उपस्थित थे।

लक्ष्मण ने काटी सुपर्णखा की नाक, रावण ने किया सीताहरण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनिया । रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्रीराम की लीलाओं के मंचन देखने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कलाकारों ने भरत जी का वन जाकर श्रीराम को मनाने का और सुपर्णनखा की नक्कटैया का मंचन किया।

राम वनगमन के बाद से अब लीला और भी रोचक हो गई है। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम लक्ष्मण के मोहानी रूप पर मोहित हो रावण की बहन राक्षसी सुपर्णखा सुंदर स्त्री का रूप धर पंचवटी स्थित श्रीराम की कुटिया पहुंची और विवाह की इच्छा जताई। हठ कर क्रोधित हो राक्षस रूप में आ गईं। जिस पर राजकुमार लक्ष्मण ने राक्षसी सुपर्णखा के नाक काट दिए। वह रोती बिलखती अपने चचेरे भाई खरदूषण के पास पहुंचती है और पूरी घटना बताती है।इस पर क्रोधित खरदूषण श्रीराम के कुटिया के पास पहुंचा और ललकारते हुए जमकर युद्ध करता है लेकिन श्रीराम खरदूषण का वध कर देते हैं तदुपरांत पूरा क्षेत्र जय श्री राम जयकारों से गूंज उठता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक धनंजय सिंह,राधेश्याम सिंह, डॉ0 संजय त्रिपाठी, सुभाष सिंह फौजी,विनोद सिंह जैन,रमाकांत यादव,ओमप्रकाश यादव,रामनरेश सिंह,अवधेश सिंह लूसन,समित सिंह,अवनीश पांडेय,महेंद्र यादव,सूर्यनाथ यादव, विजय सिंह,नंदू गुप्ता,भृगुनाथ पाठक, प्रवीण श्रीवास्तव, लेखपाल राकेश यादव, अध्यापक मनोज यादव,प्रभुनाथ पाण्डेय, अकरम अली, अर्पित पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के खुले पट, दर्शन पाने वालो श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़

श्रीप्रकाश यादव

* चन्दौली । कस्बे में इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हुई। कस्बे के विभिन्न हिस्सों में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। पूजा के पहले ही दिन देवी के खुले पटों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पंडालों की आकर्षक सजावट और देवी दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न पंडाल समितियों ने इस बार आकर्षक सजावट की है, जो देखने वालों को एक अलग ही अनुभव दे रही है। रात के समय पंडालों की रोशनी और सजावट की भव्यता ने पूरे कस्बे का वातावरण भक्तिमय बना दिया।

दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में स्थानीय लोग तो शामिल है ही, आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पंडालों में भक्तगण अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट कर देवी से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आयोजकों ने पंडालों में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भी कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दर्शन कर सकें।कस्बे के मुख्य पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाएं विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन और पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं।

लेखपाल संघ ने बलुआ थाना प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /बलुआ थाना क्षेत्र में खनन माफिया के आगे राजस्व व पुलिस प्रशासन के लोग पुर्णतया नतमस्तक नजर आ रहा है मौसम के बदलते ही क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हो गये कई जगहों पर जोरो से खनन चालू हो गया है बिना अनुमति से अबैध ढंग से खनन कर अबैध रुप से बोगा ट्रेक्टर से ढुलाई की जा रही है इसकी शिकायत मिलने पर जब राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर छापा मारते हैं तो उनके साथ बदसलूकी भी करते हैं और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं होता है ।इस बाबत लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कार्यवाही न होने पर धरना की बात कही है ।

बलुआ थाना प्रभारी पर लेखपाल संघ ने लगाया गंभीर आरोप,बोले मुकदमा दर्ज नही होने पर कार्य बहिष्कार कर किया जायेगा आंदोलन लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान लेखपालों ने बलुआ थाना प्रभारी पर खनन माफिया को बचाने का आरोप लगाया।कहा कि खनन माफिया ने लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया।जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई।लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया।

लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह ने कहा बीते 1 अक्तूबर को चहनिया क्षेत्र के डेरवा खुर्द गांव में खनन की शिकायत मिली।जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने क्षेत्रीय लेखपाल सतीश सिंह को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा।सतीश सिंह जैसे ही मौके पर पहुचे तभी जेसीबी संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।कुछ लोगो के बीच बचाव करने पर सतीश सिंह किसी तरह निकलकर कर एसडीएम को सूचना दिए।और उनके निर्देश पर बलुआ थाना मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए।लेकिन पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया।इससे लेखपालों में रोष है।बिनय कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नही होगा तो लेखपाल कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे।और पुलिस का किसी कार्य मे सहयोग नही करेंगे।इस मौके पर सतीश सिंह,बीरेंद्र कौशल सहित दर्जनों लेखपाल रहे।