आजमगढ़ : नौ कन्याओं का पूजन अर्चन कर कराया मिष्ठान्न भोजन ,लिया आशीर्वाद
मीना यादव
पवई (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में शरदीय नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । वही तहसील क्षेत्र में जगह जगह राम नवमी पर राम चरित्र मानस की शुरुआत किया गया ।
बुधवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में शारदीय नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद 9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया । अम्बारी के निर्मल आश्रम पर दुर्वासा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा ।
Oct 11 2024, 19:36