/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz डीएम ने जिला अस्पताल के जनरल वार्ड का किया निरीक्षण, बच्चों की मां को चॉकलेट प्रदान किए Farrukhabad1
डीएम ने जिला अस्पताल के जनरल वार्ड का किया निरीक्षण, बच्चों की मां को चॉकलेट प्रदान किए

फरुर्खाबाद । शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह ने लोहिया जिला चिकित्सालय के जनरल वार्डों का निरीक्षण किया व मरीजों को ही जाने वाली दवाओं, इंजेक्शन व चिकित्सा विषयक सुविधाओं के विषय में मरीजों से जानकारी प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने एन आर सी वार्डों का भी निरीक्षण किया। वहाँ पोषण प्राप्त कर रहे बच्चों की माताओं को चॉकलेट युक्त माल्ट ड्रिंक, केले आदि फल, दही व जलेबी तथा पेन्सिल बॉक्स आदि प्रदान किए। बच्चों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं व उनके अभिभावकों को दिए जा रहे भोजन के विषय में जानकारी प्राप्त की। सभी ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिए सन्तोष व्यक्त किया। कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया।

साइबर क्राइम जस्ट डायल एप से ट्रांसपोर्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर साइबर फ्रॉड करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी क्राइम रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में साइबर क्राइम पुलिस के द्वारा मुखविर की सूचना पर एक अभियुक्त को साइबर अपराध से सम्बन्धित सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया l

बरामदगी के आधार पर थाना साइबर क्राइम आशीष कुमार सहित 07 अभियुक्त पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर घटना को प्रतिबिम्ब एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज साइबर शिकायतों से सम्बन्धित संदिग्ध मोबाइल नंबरों के सत्यापन व जांच के दौरान थाना अमृतपुर क्षेत्र में सूचना प्राप्त हुयी कि आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा जोकि जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के नाम पर फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को व्हाट्सएप पर भेजता है व ट्रेडिंग के नाम पर अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय स्तर पर साइबर ठगी कर रहा है।

उक्त सूचना पर थाना साइबर क्राइम फतेहगढ़ टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर आशीष कुमार पुत्र नेकराम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर, गोविंद कश्यप पुत्र विनोद कश्यप, आकाश यादव पुत्र विपिन यादव , प्रदीप शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, मोहित यादव पुत्र श्रीपाल सिंह ,पवनीश यादव पुत्र वीरपाल सिंह व सचिन सिंह पुत्र शिवराज सिंह समस्त निवासीगण नगला हूसा थाना अमृतपुर के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त आशीष ने पूछने पर अपने जुर्म की माँफी मांगते हुए बताया कि जस्ट डायल एप के माध्यम से लोगों के साथ जस्ट डायल की इन्क्वायरी में प्राप्त लोगों के व्हाट्सएप्प मोबाइल पर सम्पर्क कर ट्रांसपोर्ट सर्विस के नाम पर उन्हीं के बताये गये स्थान के पिकअप प्वाइंट पर गाड़ी भेजने को बोल कर क्यूआर कोड व यूपीआई के माध्यम से गोविन्द कश्पय द्वारा उपलब्ध कराये गये खातों में एडवांस में रूपये ले लेता हूँ तथा ग्राहको को फर्जी कूट रचित रसीद बना कर भेज कर साइबर ठगी करता हूँ l

लोगों के ट्रांसपोर्ट व बिल बाउचर जीएसटी सभी फर्जी व कूट रचित है। इस काम के लिए गांव के साथी सचिन सिंह आकाश यादव ,प्रदीप शर्मा मोहित यादव ,पवनीश यादव गोविंद कश्यप समस्त निवासीगण नगला हूसा थाना अमृतपुर भी साथ मिल कर धोखाधड़ी व साइबर ठगी करते हैं l गोविन्द कश्यप साइबर ठगी करने के लिये फर्जी सिम व बैंक खातें उपलब्ध कराता है और बदले में खाते में आने वाली धनराशि का 25 प्रतिशत काट कर मुझे बाकी रूपया दे देता है ।

बरामद 5340 रूपयों के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह रूपया अभी 4-5 दिन पहले ही ट्रासंपोर्ट के नाम पर जस्ट डायल द्वारा प्राप्त इन्क्वायरी से मनोज भड़गले महाराष्ट्र मोबाइल नंबर 82293xxxxx से कूट रचित दस्तावेजों को व्हाट्सएप पर भेज कर व फर्जी ट्रांसपोर्ट के नाम पर साइबर ठगी करके ठगे थे । 03 सिम जो पर्स से प्राप्त हुये है वह फर्जी है ।02 मोबाइल एन्ड्रॉयड

5340/- रूपये नगद

03 डीएल,03 एटीएम. 01 IPPB कार्ड, 01 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड छायाप्रति

03 सिमकूटरचित GST रजिस्ट्रेसन का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट, बिल, बाउचर

09. QR कोड मिले है l

गिरफ्तार करने वाली साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी उ0नि0 सुबोध यादव ,का0 अरविन्द यादव ,का0 दिपिन राठी,का0 कौटिल्य का0 अंकित आर्य मौजूद रहे l

केंद्रीय विद्यालय की टॉपर छात्रा एक दिन को बनी सीडीओ

फर्रुखाबाद l "मिशन शक्ति अभियान" फेज-5 के अंतर्गत आयोजित किया गया। "एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी" कार्यक्रम।

केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में वर्ष 2024 की कक्षा 12 में विद्यालय से टॉप कर 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बालिका गौरी तिवारी पुत्री शैलेंद्रनाथ तिवारी निवासी- मोहल्ला संगत, फतेहगढ़ को एक दिन की सांकेतिक मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया।

जिलाधिकारी महोदय डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देश के क्रम मे जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक दिन के सांकेतिक अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यह है कि बालिकाओं को इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्व का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता पैदा करना जिसके फलस्वरुप उन्हें देश के प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिले।

मीडिया के सवालों के जवाब में गौरी तिवारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए और दिन रात उसी क्रम में तैयारी करनी चाहिए जिससे वह सफल हो सके कुछ लोग जो सच्चे मन से तैयारी नहीं करते हैं वही असफल रह जाते हैं। गौरी तिवारी ने बताया कि वह पहले तो एडवोकेट और उसके बाद जज बनना चाहती है और जनता की सेवा करना चाहती है। उन्होंने कार्यालय में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बालिका गौरी तिवारी बहुत ही होनहार छात्रा है और उसका लक्ष्य निर्धारित है कि वह जज बनना चाहती है। सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने गौरी तिवारी का परिचय परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों से कराया तथा बालिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

शहर क्षेत्र में डीएम, एसपी ने किया फ्लैग मार्च

फरुर्खाबाद । रामनवमी व दशहरा के त्यौहार को देखते हुए डीएम, एसपी ने शहर क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया । जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गस्त किया । डीएम, एसपी ने लाल गेट से लेकर शहर के त्रिपोलिया चौक पर पैदल गस्त कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने गुरुगांव देवी मंदिर में पहुंचकर मां मंगला गौरी के दरबार में माथा टेंका । जिलाधिकारी ने मां मंगला गौरी की आरती उतारकर प्रसाद ग्रहण किया, पुजारी ने जिलाधिकारी को माता रानी की चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया । जिलाधिकारी ने एसपी व व्यवस्थापक के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर स्थिति का लिया जाएगा । जिलाधिकारी ने रामनवमी व दशहरा के त्यौहार को देखते हुए मंदिर में आने वाली भीड़ के संबंध में व्यवस्थापक से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने गुरुगांव देवी मंदिर के आयोजक से और अधिक सीसीटीवी कैमरों को संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गुरुगांव देवी मंदिर में अष्टमी और नवमी को ज्यादा भीड़ रहती है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । जिसको लेकर थानाध्यक्ष व एसडीएम को सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए हैं । आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से रामनवमी व दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है ।

नवरात्रि पर्व पर एफएसडीए टीम ने की छापामार कार्रवाई, जांच को लिए नमूने

फर्रूखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के आदेश पर नवरात्रि व अन्य पर्वों पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) अजीत कुमार के निर्दश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी।

अमेठी कोहना, पाँचालघाट रोड स्थित केला पकाने के प्लांट पर छापा मारकर 02 नमूने लिए गये। ग्राम चाँदपुर स्थित यू0पी0 एग्रो फूड घी निर्माण इकाई से 02 नमूने लिए गये।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह व विनोद कुमार की टीम द्वारा फर्रूखाबाद शहर में 03 निरीक्षण किये गये जिसमें खाद्य कारोबार कर्ताओं द्वारा स्वतः 10 किलोग्राम व्रत की नमकीन नष्ट की गई l

स्वच्छता मिशन की बैठक में डीएम ने कार्रवाई संस्था को दिए कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद l जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यो की जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हाउस होल्ड कनेक्शन घर से दूर लगाने पर नाराजगी व्यक्त की गई, जिलाधिकारी द्वारा रोड कटिंग रीस्टोर करने की रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर नाराजगी जताई व 03 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये व 15 अक्टूबर तक तक 100 प्रतिशत रीस्ट्रोरेशन करने के लिये निर्देशित किया व कनेक्शन में लगने बाली सामिग्री की क्वालिटी अच्छी रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, व संवंधित अधिकारी व कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पॉलिटेक्निक में स्टूडेंट को अनुपस्थित दिखाकर किया फेल, उत्तेजित स्टूडेंट ने किया पॉलिटेक्निक में प्रदर्शन

फर्रुखाबाद । पॉलिटेक्निक के कई ट्रेड में पढ़ रहे सैकड़ो छात्रों को अनुपस्थित दिखाकर पॉलिटेक्निक प्रशासन ने फेल कर दिया है उसको लेकर छात्रों में आक्रोश भर गया और वह अपनी-अपने ट्रेडो से बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर आकर एकजुट होकर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि पॉलिटेक्निक में बनी लाइव बिल्कुल खराब है।

जिसमें किसी भी तरीके का उपकरण सही नहीं है जिस कारण प्रैक्टिकल करना भी मुश्किल होता है छात्रों ने कहा कि आधा दर्जन से ऐसे छात्र हैं जो प्रतिदिन आते थे उसके बावजूद भी उन्हें अनुपस्थित दिखाकर रिजल्ट में जीरो दे दिया है जिससे छात्रों में छात्राओं में आक्रोश दिखाई दिया छात्र-छात्राओं को कहना था जब तक हम लोगों के रिजल्ट शीट हां सही नहीं हो जाएगी तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा और हम लोग किसी भी कक्षा में नहीं बैठेंगे बल्कि जिला अधिकारी को पॉलिटेक्निक प्रशासन के एंडर गाड़ी की इस अत्याचार की शिकायत की जाएगी ।

पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए मंत्री

फरुर्खाबाद । मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जनपदिए कार्यालय में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति, जनपद की ग्राम सभाओ में निहित तालाबों का विवरण, मत्स्य बीज वितरण की उपलब्धि, माह तक अनुमानित मत्स्य उत्पादन, सघन मत्स्य पालन हेतु एपरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य एवं पूर्ति का विवरण, निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2023- 2024, मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना 2023-24, सुधारे गए ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबो में प्रथम वर्ष निवेश, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के विवरण, मत्स्य पालक कल्याण कोष तहत सामुदायिक भवन की स्थापना, मत्स्य विभाग में संचालित समस्त योजनाओं में वर्ष 2022-23 से मछुआ समुदाय का विवरण, जनपद में संचालित अन्य परियोजनाओं तथा मछुआ समुदाय एवं मत्स्यपालको के लिए आवंटित तालाबों के लक्ष्य एवं जनपद में विकसित, अर्द्व विकसित एवं अविकसित तालाबों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कहा कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था अनुसार मछुआ समुदाय के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर तालाब का आवंटन कराया जाए।

राजस्व संहिता का उल्लंघन होने पर जांच कर अपात्रों को जो भी पट्टे आवंटित हुए हैं उन्हें निरस्त कर पट्टे मछुआ समुदाय के लोगों को आवंटित किया जाए, उन्होंने कहा कि आमजन सामान्य में मछुआ समुदाय की सक्सेस स्टोरी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए तथा जो भी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाएं मछुआ समुदाय के लोगों के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है उनका शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों में चयन कर वितरण कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए की किसी भी अपात्र व्यक्ति को शासकीय योजना का लाभ न मिल पाए, उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में मछुआ समुदाय के लोगों के केसीसी कार्ड शिविर लगाकर बनाए जाऐ। उन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।

उन्होंने नेडा विभाग को सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट मछुआ समुदाय की आबादी बाहुल ग्रामों में सार्वजानिक स्थानों पर लगवाए जाने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाऐं। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के सफल संचालन के लिए अधिकारियों में आपसी समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तालाबो का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति को ही दिया जाए ताकि रोजगार से जुड़कर अपनी आजिविका चलाते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।

निषादराज वोट सब्सिडी योजना के सम्बन्ध में भी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि मछुआरों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंको से समन्वय स्थापित लक्ष्य की पूर्ति करांए। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी पर योजनाओं का व्यापक प्रचार करने और पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं बैठक के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक, एलडीएम, उपनिदेशक मत्स्य कानपुर मण्डल, पीओ नेडा, अधिशासी अभियंता विद्युत,अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल निगम व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यूपी बोर्ड की टॉपर वैष्णवी शुक्ला बनी एक दिन की जिलाधिकारी सुनीं लोगों की समस्याएं

फर्रूखाबाद l मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के तहत "एक दिन की जिलाधिकारी" का कार्यक्रम आयोजित किया गया l

यू0पी0 बोर्ड के वर्ष 2024 में 12वीं की जिला टॉपर बालिका वैष्णवी शुक्ला ने सांकेतिक डीएम की भूमिका निभाई l

जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देश के तहत जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत महिला एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्व का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता पैदा करना जिसके फलस्वरुप उन्हें देश के प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिले। इस दौरान जिले में इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली बालिका वैष्णवी शुक्ला पुत्री अमित शुक्ला निवासी खतराना मोहल्ला, जिला फर्रुखाबाद को एक दिन का जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत सांकेतिक जिलाधिकारी की भूमिका सौंपी गई।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बालिका वैष्णवी शुक्ला बहुत ही होनहार छात्रा हैं इन्होंने इंटर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। सांकेतिक जिलाधिकारी वैष्णवी शुक्ला ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने घर के साथ साथ अपने आसपास भी साफ सफाई रखें। उन्होंने जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारी बनकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है तथा मैं भविष्य में कठिन परिश्रम कर IAS परीक्षा उत्तीर्ण कर जिलाधिकारी ही बनना चाहूंगी। बालिका वैष्णवी शुक्ला को अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) द्वारा बैग, बोतल, डायरी व पैन देकर सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह आदि उपस्थित रहें।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को भाई की पत्नी के खिलाफ दिया शिकायती पत्र

फर्रूखाबाद l भाई की पत्नी आए दिन पैसों की मांग करती है न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है l सोमवार को पीड़ित सुनील सिंह पुत्र दिनेश्वर सिंह निवासी मुडगांव थाना मोहम्मदावाद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भाई की पत्नी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकाया की पत्र दिया है जिसमें पीड़ित का भाई पवन उर्फ आशू जो कि शराब पीने का आदी है इसी कारण उसकी पत्नी रिद्वि नाराज रहती है और अक्सर अपने मायके चली जाती है।

उसकी एक वहन पुलिस विभाग में है उसी के कहने पर भाई की पत्नी चलती है। दो अक्टूबर को समय करीब रात 10 बजे रिद्वि व उसकी वहनें रीतू बुलेरो गाडी से अपने अज्ञात साथियों की मदद से भाई पवन को काफी मारापीटा। शोरगुल सुनकर पीड़ित जागा और पवन के घर की तरफ गया तो सभी लोग गाडी स्टार्ट करके जा रहे थे l जब अन्दर जाकर देखा तो भाई लहुलुहान अवस्था में पड़ा था उसके काफी खून वह रहा था l उस एम्बूलेंस से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया वहां उसका इलाज चल रहा है उसकी पत्नी झूठा फसाने की धमकी देती है और कहती है कि एक लाख रूपये दो नहीं तो तुम्हें व राजन के खिलाफ रिपोर्ट कर दूँगी। रिद्वि मुझसे जवरिया अपने पति के इलाज के लिए रूपयो की मांग कर रही है।

पीड़ित के मना किये जाने पर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि घटना की सूचना थाने पर दी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है l

पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है l