दत्तनगर पहुंची जांच, ग्रामीणों के लिए बयान
नवाबगंज (गोंडा)। विकासखंड के दत्तनगर गाँव में गुरुवार को तहसील से पहुंची टीम ने कोटेदार के खिलाफ हुई शिकायतों की हकीकत जानी। कोटेदार अनिल के खिलाफ गाँव के लोगों ने राशन न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। सप्लाई इंस्पेक्टर रवि रंजन ने टीम के साथ पहुंच दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के लिखित बयान लिए।
उन्होंने बताया कि लोगों ने तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। जाँच को टीम गठित कर लोगों के बयान ले लिए गए हैं। शाशन स्तर पर जाँच की समीक्षा कर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
शिकायतकर्ता विपिन कुमार सिंह, शिवशंकर, कमलेश, विशाल, देवकी, अमन आदि ने बताया कि कोटेदार राशन नहीं देते और शिकायत करने पर अपनी दूसरी दुकान में जोड़ देते हैं। या फिर नाम ही कटवा देते हैं। एक ही घर में कोटे की दो दुकाने चलाई जा रही हैं। कमजोर लोगों को मुँह बंद रखने के लिए धमकाया भी जाता है।
राशन घोटाले में दागी है परिवार का मुखिया
जिले में हुए हाई प्रोफाइल अनाज घोटाले में इसी परिवार का मुखिया भी आरोपियों की सूची में दर्ज है। सीबीआई जाँच में जेल भी हो चुकी है। कस्बे में स्थित आवास पर अभी प्रशासन का ताला लगा हुआ है। ऐसे में इसी परिवार में दो कोटे की दुकान का संचालन सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।
Oct 11 2024, 17:51