सफाईकर्मियों की अनदेखी से नाराज खंडवारी गांव में नालियो कि साफ सफाई कर ग्रामीणो ने उठाया बीड़ा
श्रीप्रकाश यादव
चहनियां,चंदौली lप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत सुन्दर भारत के सपनों को अधिकारी और कर्मचारी ध्वस्त करने पर लगे हुए है। स्वछता की जिम्मेदारी संभाल रहे सफाई कर्मी गांवों में दर्शन देने से परहेज कर रहे है। कभी कभार जा भी रहे है तो प्रधानों के यहां हाजिरी लगा कर चले जा रहे है। साफ सफाई से मानो उनका कुछ लेना देना ही नहीं है। जिससे ग्रामीणों को काफ़ी फ़जीहत झेलनी पड़ रही है।
त्यौहारी सीजन में गंदगी झेल रहे ग्रामीणों को सफाई के लिये आगे आना पड़ रहा है। खंडवारी गांव में सड़कों रास्तों पर उगी झाड़ियां और बस्तियों में बजबजाती नालियों से आजिज ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान करके नालियों की सफाई किया। कामोंवेश साफ सफाई की ये हालत खंडवारी, चहनियां, मारूफपुर, टांडाकला, नदेसर, सरौली, रामगढ़ सहित पुरे चहनियां ब्लॉक के गांवों की है।
खण्डवारी बन्धवापर के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई न होने की शिकायत प्रधान और एडीओ पंचायत से करने के बावजूद भी कोई समाधान नही हो रहा है। एडीओ रोस्टर लगा कर सफाई कार्य कराने का दावा ऑफिस में बैठकर कर रहे है, कभी मौके पर भौतिक सत्यापन नही करते। जिससे सफाई कर्मी बेपरवाह और अपने काम के प्रति उदासीन हो गये है और गाँवो में गन्दगियों का अम्बार लगा हुआ है। जिससे संक्रामक रोगों सहित मलेरिया व डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों के पाँव पसारने का खतरा बना हुआ है।
Oct 11 2024, 17:00