दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के खुले पट, दर्शन पाने वालो श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़
श्रीप्रकाश यादव
* चन्दौली । कस्बे में इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हुई। कस्बे के विभिन्न हिस्सों में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। पूजा के पहले ही दिन देवी के खुले पटों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
पंडालों की आकर्षक सजावट और देवी दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न पंडाल समितियों ने इस बार आकर्षक सजावट की है, जो देखने वालों को एक अलग ही अनुभव दे रही है। रात के समय पंडालों की रोशनी और सजावट की भव्यता ने पूरे कस्बे का वातावरण भक्तिमय बना दिया।
दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में स्थानीय लोग तो शामिल है ही, आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पंडालों में भक्तगण अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट कर देवी से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आयोजकों ने पंडालों में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भी कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दर्शन कर सकें।कस्बे के मुख्य पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाएं विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन और पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं।
Oct 10 2024, 12:33