पटना में पकौड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप
पटना : राजधानी पटना प्रदूषण की चपेट में है। बेतरतीब तरीके से फैले फैक्ट्रियों से निकलने बाली जहरीली धुंए से लोग परेशान है।इतना ही नही घनी आबादी के बीचों बीच फैक्ट्रियां भी संचालित की जा रही है जिससे निकलने बाली जहरीली हवा लोगो के जीवन मे जहर घोल रही है। वैसे में पटनासिटी में आज स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। जिसमें क़ई अनियमितता पाई गई जिसके बाद फैक्ट्री पर कार्रवाई की बात कही गयी है।
मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के नंदगोला की है। जहां नमकीन पकौड़ी बनाने बाली फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग)अचानक फैक्ट्री में पहुँच गए। जिसके वजह से हड़कंप मच गया। नंदगोला में ललन कुमार पकौड़ी बनाने बाली फैक्ट्री घनी आबादी के बीचों बीच संचालित कर रहे थे।
मामले पर स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि विभागिय शिकायत मिली थी। नंदगोला में पकौड़ी बनाने बाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है उसका लाइसेंस नही है। लेकिन जांचोपरांत पाया गया की इनका लाइसेंस है। हालांकि यहां पकौड़ी बनाने में नकली तेल ,कलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि घनी आबादी के बीचों बीच इनके फैक्ट्रियों से जो धुंआ निकलता है उससे लोग परेशान भी है। बैसे में फैक्ट्री से सभी चीजो का सैम्पल जांच हेतू लिया गया है।
उन्होंने बताया की इन्हें विभाग के तरफ से एक इम्प्रूवमेंट सेक्शन 32 के तहत नोटिश जारी की जाएगी। जिसमें उन्हें 10 से 15 दिनों तक का समय दिया जाएगा। अगर समयानुसार समयसीमा के अंदर सुधार नही करते है तो इनका लाइसेंस रद्द किया जायेगा औऱ फैक्ट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
आपको बताये की इस फैक्ट्री से सटे गाड़ी का गैरेज भी जिसके बजह अगर जरा सा भी आग का चिंगारी फैलेगा तो बड़ा हादसा हो सकता है।
Oct 10 2024, 10:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k