लेखपाल संघ ने बलुआ थाना प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप
श्रीप्रकाश यादव
चन्दौली /बलुआ थाना क्षेत्र में खनन माफिया के आगे राजस्व व पुलिस प्रशासन के लोग पुर्णतया नतमस्तक नजर आ रहा है मौसम के बदलते ही क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हो गये कई जगहों पर जोरो से खनन चालू हो गया है बिना अनुमति से अबैध ढंग से खनन कर अबैध रुप से बोगा ट्रेक्टर से ढुलाई की जा रही है इसकी शिकायत मिलने पर जब राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर छापा मारते हैं तो उनके साथ बदसलूकी भी करते हैं और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं होता है ।इस बाबत लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कार्यवाही न होने पर धरना की बात कही है ।
बलुआ थाना प्रभारी पर लेखपाल संघ ने लगाया गंभीर आरोप,बोले मुकदमा दर्ज नही होने पर कार्य बहिष्कार कर किया जायेगा आंदोलन लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान लेखपालों ने बलुआ थाना प्रभारी पर खनन माफिया को बचाने का आरोप लगाया।कहा कि खनन माफिया ने लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया।जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई।लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया।
लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह ने कहा बीते 1 अक्तूबर को चहनिया क्षेत्र के डेरवा खुर्द गांव में खनन की शिकायत मिली।जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने क्षेत्रीय लेखपाल सतीश सिंह को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा।सतीश सिंह जैसे ही मौके पर पहुचे तभी जेसीबी संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।कुछ लोगो के बीच बचाव करने पर सतीश सिंह किसी तरह निकलकर कर एसडीएम को सूचना दिए।और उनके निर्देश पर बलुआ थाना मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए।लेकिन पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया।इससे लेखपालों में रोष है।बिनय कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नही होगा तो लेखपाल कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे।और पुलिस का किसी कार्य मे सहयोग नही करेंगे।इस मौके पर सतीश सिंह,बीरेंद्र कौशल सहित दर्जनों लेखपाल रहे।
Oct 10 2024, 09:44