बचत से ही विकास संभव - उपेंद्र सिंह गुड्डू
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। छोटी-छोटी बचत से ही बड़ी पूंजी का निर्माण होता है। पूंजी से ही आर्थिक समृद्धि आती है, जो व्यक्ति और समाज के उत्थान में सहायक होती हैं। ये बातें पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू ने कही। वे सोमवार को मारूफपुर स्थित सिद्धि विनायक टीवीएस एजेंसी के महासेल आॅफर के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू और यूनियन बैंक आॅफ इंडिया मारूफपुर शाखा के प्रबंधक रवि रंजन जी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर महासेल आॅफर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिति पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि बचत का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। बचत चाहे समय की हो, धन की हो या मानवीय रिश्तों की हो, सब व्यक्ति को प्रगति के मार्ग पर ले जाते हैं। सिद्धि विनायक एजेंसी द्वारा गाड़ियों की खरीद पर दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छूटों से वाहन स्वामियों के धन की बचत होगी, जो उनके गाढ़े समय में काम आएगा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा महासेल के प्रथम ग्राहक गुड्डू को बाइक की चाभी प्रदान की गई।
विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की मारूफपुर शाखा के प्रबंधक रवि रंजन जी ने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हमारी वजह से दूसरों के चेहरे पर मुस्कान आए, दूसरों की समस्याओं के निदान का हम वजह बनें, तभी हमारा जीवन सार्थक है। उन्होंने आगे कहा कि यूबीआई के माध्यम से हम जितना लोगों की मदद कर सकते हैं, उतना करता हूं। दूसरे विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह ने कहा कि खरीददारी करते समय हर ग्राहक अपनी बचत चाहता है, इस महासेल में आम ग्राहकों की इस इच्छा की भरपूर पूर्ति होगी।
सिद्धि विनायक एजेंसी के संचालक संदीप श्रीवास्तव ने मुख्य अतिति और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र और बुके प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि महासेल के अंतर्गत एक्सचेंज आॅफर दिया गया है, जिसके तहत कोई भी पुरानी गाड़ी लाने पर नई गाड़ी दी जा रही है। इसके साथ ही नई गाड़ी लेने पर फूल टंकी पेट्रोल फ्री, तीन साल तक की वारंटी फ्री, गाड़ी के साथ सभी एसेसरीज फ्री, हेलमेट फ्री और 08 बार गाड़ी की सर्विस बिलकुल मुफ़्त दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा मौर्य ने, संचालन राकेश और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संदीप श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर नरेंद्र प्रधान, बनफल प्रधान, श्रवण प्रधान, अवधेश राम प्रधान, अशोक यादव, डॉ. नदीम अशरफ, रमाशंकर ओझा, जनाब शौकत अली, आकाश विधायक, राजेश यादव, विजय सिंह, वकील शर्मा पूर्व प्रधान, छोटा पवन, रोरी यादव, रामरतन चौरसिया, रामअवतार यादव, वीरेंद्र राम आदि लोग मौजूद रहे।
Oct 09 2024, 12:45