किसान यूनियन असली और अराजनीतिक का धरना आंदोलन सातवें दिन भी जारी
संभल भारतीय किसान यूनियन असली और अराजनीतिक का धरना आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा धरना स्थल पर गुन्नौर के सभी पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं की अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें सुझाव आमंत्रित किए गए सभी पदाधिकारी कार्यकतार्ओं ने सुझाव दिए जैसा की रोड जाम अस्पताल की तालाबंदी आमरण अनशन जेल भरो आंदोलन रेल रोको आंदोलन राष्ट्रीय पंचायत का आयोजन जैसे कार्यक्रमों पर गंभीर विचार मंथन हुआ फाइनल रणनीति बनाते हुए 2 दिन का समय रखा गया है दो दिन बाद उक्त बिंदुओं पर आंदोलन तेज किया जाएगा यदि तहसील प्रशासन की नींद नहीं खुली तो उक्त आंदोलन करने को भी बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉक्टर पवन पवन सिंह की उदासीनता के कारण बदायूं के निवासी अनमोल शर्मा जो की एक एक्सीडेंट की वजह से उपचार हेतु सीएससी गन्नौर में आए थे जिन्हें इलाज न मिलने की वजह से 4 घंटे इलाज न मिलने के कारण तड़प तड़प कर प्रांण त्याग दिए इतने समय में दिल्ली अलीगढ़ ,मुरादाबाद भी उपचार हेतु भेजा जा सकता था लेकिन संवेदन हीन पवन डॉक्टर अपने आवास से नहीं निकले और अनमोल शर्मा की मृत्यु हो गई इसी वजह से 26 तारीख को ग्राम पवसरा के एक युवक की मृत्यु इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई इसी को लेकर आंदोलन जारी है इस मौके पर मोरध्वज यादव सूरजपाल यादव मोहन सिंह यादव देवेंद्र सिंह यादव रामकुमार सिंह सीपी सिंह जाकिर हुसैन भूरे सिंह ओंकार सिंह मनमोहन सिंह ब्रह्म सिंह नेमचंद मास्टर सोनपाल सिंह डालचंद्र सन्नू भाई महक कमलेश आर्य वीरपाल सिंह सरताज मलखान सिंह राजेश यादव महेश गिरी।
Oct 08 2024, 19:37