विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक मेडिकल पर लगवाएंगे सीसीटीवी कैमरे : अजय शर्मा
संभल। केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक मेडिकल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा प्रतिबंधित दवाइयां न बेचने और शेड्यूल एक्स एच एवं एच1 की दवाइयां केवल डॉक्टर की पर्ची पर बेचने का सामूहिक निर्णय लिया गया।
बंगाली मेडिकल स्टोर असमोली में संपन्न हुई केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने कहा कि प्रशासन औषधि विभाग एवं केमिस्ट एसोसिएशन का अटूट संबंध है। उन्होंने परस्पर सहयोग और सौहार्द के वातावरण बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी केमिस्ट बंधु को अनावश्यक परेशान ना किया जाए, अगर ऐसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी केमिस्ट एसोसिएशन निभाएगी।
केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि 25 अक्टूबर तक सभी केमिस्ट बंधु अपने मेडिकल पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं और नशीले पदार्थों की बिक्री तुरंत बंद करें। शेड्यूल एक्स, एच एवं एच1 की दवाइयां केवल डॉक्टर की पर्ची पर दें। संबंधित रजिस्टर अपने काउंटर पर रखें। इसके अतिरिक्त मेडिकल की साफ सफाई सहित सभी दिशा निर्देश मानकर पारदर्शिता के साथ व्यापार करें।
केमिस्ट एसोसिएशन के अभिजीत पॉल ने कहा कि सभी मेडिकल स्वामी विभाग एवं प्रशासन के आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए निर्भय होकर अपना व्यापार करें। उन्होंने नशा विरोधी पोस्टर लगाने अपना लाइसेंस मेडिकल पर चिपकाने तथा ईमानदारी का व्यवहार करने का आह्वान करते हुए सभी केमिस्ट बंधु से एकता आपसी सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया। केमिस्ट एसोसिएशन के सुरेश कुंवरपाल अभिजीत पॉल गुफरान फहीम सलीम अंकुश त्यागी मनोज गुप्ता नीरज अली शहजाद अनिल कुमार अग्रवाल अवधेश कुमार वार्ष्णेय हेमंत वार्ष्णेय मोहम्मद शाहनवाज आलम डॉ. नसीम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन श्याम शरण शर्मा ने की तथा संचालन उपाध्यक्ष राहिल भारतीय ने किया।
Oct 08 2024, 17:22