छात्राओं को मिशन शक्ति जागरूक अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी ने किया जागरूक
संभल। मिशन शक्ति जागरूक अभियान के अंतर्गत थाना नखासा प्रभारी गजेंद्र सिंह ने ग्लोबल स्कूल में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्प नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया ।प्रभारी निरीक्षक नखासा द्वारा थाना नखासा संभल क्षेत्रान्तर्गत मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के क्रम में ग्लोबल स्कूल में बालिकाओ के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पॉवर लाइन-1090 पुलिस आपातकालीन सेवा-112 ,एम्बुलेंस सेवा-108 चाइल्ड लाइन-1098 स्वास्थ्य सेवा-102 महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों एवं साइबर अपराध इत्यादि के बारें में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
प्रदेश में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी हालत में क्राइम न होने पाए इसलिए सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिससे कि किसी भी समय हेल्पलाइन नंबर डायल कर उसकी मदद ली जा सके इसी कड़ी में होली सफा स्कूल के प्राचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करते हुए कहां की सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी हर छात्र को होनी चाहिए।
जिससे कि कभी भी उसकी उसकी जरूरत पड़े तो वह उसे पर कॉल करके अपने लिए मदद ले सके। थाना प्रभारी नखासा गजेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जनहित में जारी किए गए नम्बरो के बारे में बताया जा रहा है।
Oct 08 2024, 15:13