/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई PK
गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
इसके लिए डीएम-एसपी ने जारी किया ज्वाइंट ऑर्डर, सादे लिबास में भी तैनात रहेगी पुलिस

हाजीपुर। दुर्गा पूजा को लेकर 9 से 13 अक्टूबर तक सुरक्षा के चाक- चौबंद व्यवस्था की गई हैं।सुरक्षा डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया है.समाहरणालय में नौ से 13 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 426 स्थलों पर मजिस्ट्रेट
एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस में हर्ष फायरिंग रोकने तथा हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए  सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स सत्यापन का निर्देश दिया गया था. जिसने आर्म्स सत्यापन नहीं करवाया हैं उनका लाईसेंस रद्य किया जायगा।
  

दुर्गापूजा के दौरान प्रशासनिक स्तर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था पर की गयी. विभिन्न चौक-चौराहा व पूजा पंडाल के पास श्रद्धालुओं की सुरक्षा भीड़ नियंत्रण के मजिस्ट्रेट के नेतृत्व  में पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.  गुरुवार सप्तमी को संध्या समय सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां दुर्गा के पट खुल जायेंगे. वहीं, 11 अक्तूबर शुक्रवार को महाअष्टमी एवं महानवमी तथा 12 अक्तूबर शनिवार को विजयादशमी है.

   इसलिए उक्त पर्व की शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विशेष चौकसी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. दुर्गापूजा के अवसर पर जिला में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थलों सहित 426 स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दुर्गापूजा के अवसर पर समाहरणालय में नौ से 13 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.



    असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

दुर्गापूजा के दौरान असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया गया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व नफरत फैलाने की कोशिश करते पाये जाने आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम और एसपी ने पदाधिकारियों को अपने आसूचना तंत्र को सुदृढ़ करने व उचित समय पर उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया, सरपंच आदि की भी सहायता लेने को कहा गया है.



   सदर थाने में 130 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन
         
       दुर्गापूजा को लेकर सदर थाने में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया है. थाना क्षेत्र में कुल 165 लाइसेंसी हथियार धारकों में से कुल 130 हथियार धारकों ने अपने आर्म्स का सत्यापन कराया है. जिन हथियार धारकों ने अपने लाइसेंसी हथियार का सत्यापन नहीं कराया है उन्हें लाइसेंस रद्द करने के लिए पुलिस ने अनुशंसा रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को भेज दी है. पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस में हर्ष फायरिंग रोकने तथा हथियार के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए डीएम एसपी के निर्देश पर सभी थानाध्यक्षों को आर्म्स सत्यापन का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने सभी लाइसेंसी हथियार धारकों को नोटिस देकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया था. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि 30 आर्म्स धारकों ने सत्यापन नहीं कराया है इसके लिए लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुशंसा पत्र तैयार कराया जा रहा है.

       कंट्रोल रूम से ली जायेगी पल-पल की जानकारी

               डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था  के वरीय प्रभार में होंगे। दुर्गापूजा के अवसर पर हाजीपुर, समाहरणालय में नौ से 13  अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका लैंडलाइन नंबर 06224-260220 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला पीजीआरओ राखी केसरी रहेंगे। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक को जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में  पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है । सभी  अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल मुख्यालय में एक-एक नियंत्रण कक्ष खोलकर उसमें दंडाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ता की एक यूनिट की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में नौ से 13 अक्तूबर तक करने का निर्देश दिया गया है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में हुआ वर्ग प्रतिनिधि का चुनाव डायट
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  डायट दिग्घी में रविवार को डी.एल.एड सत्र 2024-25 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव का आयोजन किया गया। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने एक-एक करके अपने 2 वर्ष के कार्य योजना और विजन के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए।    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(Diet) , हाजीपुर विद्यार्थियों को अध्यापक प्रशिक्षण के क्षेत्र में बहुत सारे वार्षिक कार्यक्रम करवाता हैं। यह अध्यापक प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान हैं। इस संस्थान में 200 सीटें हैं। इसकी स्थापना 1908 में हुई थी।    डायट प्राचार्या श्रीमती श्रुति की उपस्थिति में वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव में प्रत्येक सेक्शन से तीन-तीन प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में अपना नामांकन दर्ज करवाया।    
    वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता डायट वैशाली के एकेडमिक इंचार्ज डॉ. शैलजा गुप्ता ने किया।वर्ग प्रतिनिधि के मतदान प्रक्रिया में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने एक-एक करके अपना-अपना मतदान बैलेट बॉक्स में डाला।  इस चुनाव प्रक्रिया में सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने आयोजन करवाया। वर्ग प्रतिनिधि के मतदान के पश्चात मतदान की गिनती एवं परिणामों की घोषणा डायट प्राचार्या श्रीमती श्रुति की देख-रेख एवं उनकी निगरानी में संपन्न किया गया। वर्ग प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदान के परिणाम की घोषणा एकेडमिक इंचार्ज के द्वारा किया गया।     वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता डायट वैशाली के एकेडमिक इंचार्ज डॉ. शैलजा गुप्ता ने किया। वर्ग प्रतिनिधि के मतदान के पश्चात मतदान की गिनती एवं परिणामों की घोषणा डायट प्राचार्या श्रीमती श्रुति की देख-रेख एवं उनकी निगरानी में संपन्न किया गया। वर्ग प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदान के परिणाम की घोषणा एकेडमिक इंचार्ज के द्वारा किया गया। जिसमें प्रत्येक सेक्शन अ, इ, उ एवं ऊ से एक-एक वर्ग प्रतिनिधि एवं वर्ग उप- प्रतिनिधि को मतदान परिणाम के वोटों के आधार पर चयनित एवं विजयी घोषित किया गया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्रीमती श्रुति ने अनुशासन सह शैक्षिक गतिविधियां एवं शत प्रतिशत उपस्थिति बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सभी को अपना आशीर्वचन दिया। चुने गए वर्ग प्रतिनिधि वर्ग प्रतिनिधि के रूप में चुने गए प्रशिक्षुओं में वर्ग अ में विशाल कुमार तथा स्नेहा कुमारी, वर्ग ब में अमन कुमार तथा सर्वोत्तम कुमार, वर्ग स में धीरज कुमार तथा चंदन कुमार एवं वर्ग द में अखिलेश कुमार तथा दीपक कुमार। । मतदान परिणाम घोषित होने के के बाद डीएलएड० की प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को संस्थान की प्राचार्या, उप-प्राचार्या एवं समस्त व्याख्यातागण की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। 
अपराध पर काबू पाने के लिए लगेगी दो हजार तीसरी आंख

            जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर वैशाली पुलिस अधीक्षक ने रविवार को समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मीटिंग की। मीटिंग में केस निष्पादन, कोर्ट में समय पर गवाह पेश करने के लिए केस अनुसंधानकर्ता एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। आगे बताया गया कि हर पंचायत के बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाके, संवेदनशील जगहों  सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर पंचायत, नगर परिषद को लेकर 2000  कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि अपराध की घटनाओं को काबू मे लाया जा सके। इसको लेकर मुख्यालय से पत्र भी निर्गत कर दिया गया हैं।
          
      जिले के हर पंचायत स्तर पर, बाजार, भीड़भार वाले इलाके, संवेदनशील जगहों पर इन कैमरों को लगाया जाएगा। इसके साथ जिले के जितने भी नगर पंचायत, नगर परिषद के साथ मिलकर कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायगी।  इसके अलावा जिले के जितने भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, उन सभी को अपने आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया हैं। ताकि जिले में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर लगाम लग सके।

        
      मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आदेश प्राप्त होने के बाद सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि जगह चिह्नित कर उस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं।इसके साथ ही कैमरा लगाने की प्रक्रिया भी इस सप्ताह के बाद से शुरू कर दी जाएगी। अपराध पर काबू पाने में इससे काफी सहूलियत होगी।

    
       इन्हें मिला सम्मान और प्रशस्तिपत्र

   लालगंज थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार जन्दाहा थानाध्यक्ष पुनि अरविन्द पासवान, काजीपुर थानाध्यक्ष पुनि रूपेश कुमार बरौटी थानाध्यक्ष पुनि मनोज कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुनि मोनी कुमारी, लालगंज थाना। के रोहित कुमार-2, लालगंज थाना के मनोज कुमार पाण्डेय, नगर थाना के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पुष्पम प्रज्ञा, सदर थाना के देवपुजन प्रजापति, वैशाली थाना के दीपक कुमार-2. महुआ थाना राकेश कुमार, महुआ थाना के प्रियंका कुमारी, महुआ थाना के राजकुमार पासवान, महुआ थाना के संजय कुमार को सम्मानित किया गया।

    

पांच थानाध्यक्ष एवं नौ अनुसंधानकर्ताओं को सम्मान

        एसपी ने थानाध्यक्ष शराब के मामलों में जप्त वाहनों की निलामी की प्रकिया तेजी लाने एवं लंबित शराब विनाष्टीकरण के मामले को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया हैं। सभी थानाध्यक्षों को कहा कि अपने क्षेत्र में स्मैक, ड्रग्स, रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलना सुनिश्चित करेंगे। सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 05 थानाध्यक्ष एवं 09 अनुसंधानकर्ताओं को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कैश रिवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थिति थे।


  सितंबर में 1042 कांडों का निष्पादन

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सितंबर में 1042 कांडों का निष्पादन किया गया। एसपी ने सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी को निर्देश दिया कि दुर्गापूजा को लेकर पूर्ण रूप से डीजे पर प्रतिबंध, लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन, समितियों को लाइसेंस की अनिवार्यता के साथ विसर्जन को शांतिपूर्ण रूप से करेंगे। वहीं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में अपराधियों और शराब माफियाओं की सूची बनाकर गिरफ्तार करेंगे। थाना के सभी कार्य को सीसीटीएनएस पोर्टल के माध्यम से अद्यतन करेंगे एवं ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से साक्ष्य वीडियोग्राफी अपलोड करेंगें।

       
ऑनलाइन शुल्क जमा कर डाउनलोड कर सकते हैं खतियान का डिजिटल प्रमाणपत्र

हाजीपुर : लोगों के पास जमीन के पुराने कागजात खतियान न होने के कारण हो रही समस्या को लेकर वैशाली डीएम यशपाल मीणा की पहल पर समाहरणालय परिसर में जमीन के कागजात खतिहान उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया गया हैं। जिला राजस्व अभिलेखागार कार्यालय की ओर से यह विशेष शिविर खोला गया हैं।

        बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण शुरू होने के बाद जमीन के दस्तावेज के लिए परेशानी हो रही थी। खतिहान की सच्ची प्रतिलिपि शिविर में आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। अब लोगों को जमीन के दस्तावेज के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यहां आवेदक अपना खतिहान निकलवाने के लिए राजस्व टिकट के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। शिविर पिछले एक महीने से लगाया जा रहा हैं।

खतिहान की सच्ची प्रतिलिपि के लिए खतिहान प्रतिलिपि के हर पन्ने पर राजस्व टिकट आवेदक द्वारा ही देय हैं । इसके बाद ही अभिलेख की प्रतिलिपि को तैयार करके आवेदक को दिया जाता है. इसी शिविर में आवेदक द्वारा राजस्व टिकट जमा करा देने के बाद तैयार हुए अभिलेख को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है.

          पिछले एक महीने के दौरान जिले में भी ऑफलाइन आवेदनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. कुल लंबित आवेदनों की संख्या लगभग नौ हजार एवं डेढ़ महीने की लंबित अवधि को व्यवस्थित ढंग से निष्पादन करा कर इसे पांच दिनों तक लाया गया है. जल्द ही आवेदन के शीघ्र व पूर्ण निष्पादन की व्यवस्था की जा रही है ।

पूर्ण विवरणी के साथ ही आवेदन करने की अपील: जिला राजस्व अभिलेखागार प्रभारी पदाधिकारी प्रशांत रमानिया ने लोगों से पूर्ण विवरणी के साथ ही आवेदन करने की अपील की है. बताया गया कि कई आवेदनों में खतियान का पूर्ण विवरणी जैसे अंचल, थाना, मौजा, खाता, खेसरा का उल्लेख नहीं होने के कारण एवं ससमय आवेदक द्वारा राजस्व टिकट उपलब्ध नहीं कराने के कारण निष्पादन में समस्या आती है. उन्होंने बताया आवेदक को घर बैठे कभी भी खतियान की प्रतिलिपि पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल bhuabhilekh.bihar.gov in पर आवेदन करना होगा।

पर्व-त्योहारों पर हाजीपुर के रास्ते दानापुर और वैशाली के बीच चलेगी मेमू पैसेंजर
हाजीपुर के रास्ते दानापुर-वैशाली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाया जायगा।इसके लिए एक जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायगा। गाड़ी सं. 03306 दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 07.10.2024 से 31.12.2024 प्रतिदिन दानापुर से 10.15 बजे खुलकर 10.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.46 बजे दीघाब्रिज हाल्ट, 11.00 बजे भरपुरा पहलेजा घाट, 11.12 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे घोसवर, 11.52 बजे हरौली फतेहपुर, 12.04 बजे घटारो हाल्ट एवं 12.12 बजे लालगंज रूकते हुए 13.00 बजे वैशाली पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 03305 वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 07.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन 13.15 बजे वैशाली से खुलकर 13.32 बजे लालगंज, 13.40 बजे घटारो हाल्ट, 13.52 बजे हरौली फतेहपुर, 14.04 बजे घोसवर, 14.15 बजे हाजीपुर, 14.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी।     आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते दानापुर और वैशाली के मध्य दिनांक 07.10.2024 से 31.12.2024 तक एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03306/03305 का परिचालन किया जायेगा।    इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी सं. 03231/03232 राजगीर-दानापुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल के रेक द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।    सोनपुर-देवरिया ( भाया वैशाली) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हुआ
       
          मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने सोनपुर-देवरिया (भाया वैशाली) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग में पड़नेवाले रेल पुल, ट्रैक, ओएचई, सिग्नल आदि का गहन मुआयना किया।      निरीक्षण के क्रम में डीआरएम  सर्वप्रथम हरौली फ़तेहपुर स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन पर संरक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा के तहत स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी परिसर, पैनल रूम,
एसएस कार्यालय सहित गुड्स वार्फ़ का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश  दिए।      उन्होंने लालगंज पकड़ी एवं वैशाली स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता, यात्री सुविधा पैनल रूम आदि का गहन निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। अंत में उन्होंने परुखाश एवं देवरिया स्टेशन का निरीक्षण किया एवं ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से स्टेशन पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए।       इस दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, डीएससी अमिताभ सहित अन्य ब्रांच अधिकारी मौजूद थे।
एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंधों को सख्ती से करें लागू
         शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाया गए प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने, एकल उपयोग प्लास्टिक का उत्पादन करने से लेकर उसका प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया।एकल उपयोग करने वाले प्लास्टिक का उपयोग करने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदनों को ऑनलाइन अपडेट किए जाने की समीक्षा की गई। विदित है कि एक जुलाई, 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग देश भर में पूरी तरह प्रतिबंधित है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण को दूषित करता है। इस कारण बैन किया गया है।     एकल उपयोग या सिंगल यूज प्लास्टिक की ऐसी वस्तुएं, जिन्हें केवल एक बार उपयोग करने के बाद फेक दिया जाता है। आमतौर पर इनका उपयोग पैकेजिंग में किया जाता है। इनमें किराना बैग, खाद्य पैकेजिंग प्लास्टिक की बोतल आदि शामिल है। एक बार प्रयोग होने वाला प्लास्टिक से पर्यावरण और अव्यवस्थित होता है। वन्य जीवन और अन्यलोगों पर घातक असर होता है। यह प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के लिए भी जिम्मेवार  होता है। मौके पर बैठक में डीएफओ, डीएसपी, मुख्यालय, शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ (आईसीडीएस), डीपीएम, जीविका, सिटी मैनेजर, नगर परिषद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
स्वच्छता में अग्रणी पंडाल किये जाएंगे पुरस्कृत
       हाजीपुर। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने दुर्गापूजा के अवसर पर नगर और शहरी क्षेत्र को साफ- सुथरा बनाए रखने और पूजा के अवसर पर स्वच्छता के लिए सराहनीय पहल की है। इसकी शुरूआत दुर्गापूजा पर हुई है। छठ पर्व तक नगर विकास विभाग का यह अभियान हाजीपुर सहित राज्य के सभी शहरों में चलेगा। स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कृत भी किया जायगा।

    नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार पंडालों में मानक के अनुरूप साफ-सफाई स्वच्छता की जानकारी रखने और पुरस्कार के लिए चयन के लिए प्रत्येक निकाय की ओर से एक कमेटी गठित होगी। कमेटी की रिपोर्ट पर बेहतर चयनित पूजा पंडालों को यह नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्य के लिए एक नगर निकाय को 18 हजार रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है।

       स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंडालों को पुरस्कृत किए जाएंगेः स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा पंडालों प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5000 और तृतीय पुरस्कार 3000 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

    इतना ही नहीं पूजा पंडालों को पुरस्कृत करने की योजना पहली बार शुरू की है। जिसे पूजा पंडाल के लोगों और नागरिकों ने भी सराहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान नगरीय क्षेत्र में अब 08 नवंबर छठ महापर्व तक चलेगा। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का समय विस्तार करते हुए सभी नगर निकायों को आवश्यक निर्देश जारी किया हैं। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर निकायों के अन्तर्गत पूजा पंडालों में साफ-सफाई और स्वच्छता को आवश्यक निर्देश दिए गए है। 

       पंडालों के लिए जारी निर्देश ■ 1. पूजा पंडालों की सम्पूर्ण स्वच्छता एवं साफ सफाई रखनी है। • 2. महिला एवं पुरुष शौचालय की उपलब्धता। • 3. डस्टबीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने। ■4. दर्शनार्थी महिला एवं पुरुष के लिप अलग-अलग लाइन की व्यवस्था करने। 5. अपशिष्ट का उचित प्रबंधन की व्यवस्था। • 6. सुरक्षा एवं लाइट की पर्यात व्यवस्था। को आवश्यक निर्देश जारी किया है। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर निकायों के • 7. स्वच्छ स्थान पर फूड स्टॉल और पीने की पानी की उपलब्धता। 8. गंदे पानी की निकास की व्यवस्था करना। 9. मेला स्थान पर सेनेटरी नैपकीन एवं हैड सेनेटाइजर की व्यवस्था करना। ■ 10. स्थानीय नागरिकों के साथ मिल कर स्वछता के लिए रचनात्मक कार्य करना एवं स्लोगन, पोस्टर आदि मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने। ■ 11. नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना।

देर रात प्रवासियों को सुरक्षित घर पहुंचाएगी वैशाली पुलिस
गुरुवार की रात 11 बजे पुलिस बस सेवा की हुई शुरुआत, एसपी हरकिशोर राय ने दिखाई हरी झंडी


गुरुवार की देर रात को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हाजीपुर जंक्शन से बस सेवा की शुरूआत की।
पहली बस रेलवे स्टेशन हाजीपुर से रामाशीष चौक, पासवान चौक, बिदुपुर, गाजीपुर चौक, जन्दाहा, कुशहर चौक, महुआ गांधी चौक, बेलकुंडा, महुआ मोड़ होते हुए हाजीपुर स्टेशन तक। दूसरी बस रेलवे स्टेशन हाजीपुर से करताहां, लालगंज, वैशाली, बेलसर, मौना चौक, गोरौल, भगवानपुर, पुलिस केन्द्र हाजीपुर होते हुए स्टेशन तक आयेगी। उक्त वाहन प्रत्येक दिन 10: 30 बजे रात्रि को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से खुलेगी।

 
हाजीपुर।      पर्व त्योहार में प्रवासी दूसरे प्रदेश से कमाकर ट्रेन या फिर बस से अब घर लौट रहे हैं। ऐसे में वे सुरक्षित घर पहुंच जाएं और त्योहार में अपने परिवार के साथ खुशी  मना सके इसकी वैशाली पुलिस ने तैयारी कर ली है। देर रात जंक्शन पर उतरने के बाद उन्हें घर जाने के लिए मशक्कत न करनी पड़े। इसलिए पुलिस ने निःशुल्क बस सेवा शुरू की है।यह सेवा छठ त्योहार तक चलाया जाएगा। घर पहुंचने से लेकर सामान लूटपाट का डर अब नहीं रहेगा। खासकर प्रदेश से आने वाले लोग नशा खुरानी गिरोह का भी शिकार हो जाते थे। एसी घटना पर भी अंकुश लगेगा।


  पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने गुरुवार की देर रात को बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि पहले दिन कम यात्री बस में सवार हुए। यात्रियों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा जीआरपीएफ के माध्यम से बार-बार अनाउंस करावाया गया। ताकि देर सवेर आने वाले यात्री भी बस में चढ़कर सुरक्षित घर पहुंच  सके।


   लोग बोले, बेहतर कदम उठाया गया:

हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद बस में बैठने के बाद लालगंज निवासी अर्जुन पांडेय ने बताया कि पुलिस के द्वारा बेहतर कदम उठाया गया है। इससे लोगों और पुलिस के बीच सकारात्मक संदेश आएगा। सबसे बड़ी बात कि हमलोग बिना किसी परेशानी के घर पहुंच जाएंगे। पहले जो रास्ते में लूटपाट का भय बना रहता था, अब  वो भी नहीं है।

       लालगंज निवासी धीरज पांडेय ने बताया कि ट्रेन से उतरने बाद सोचने लगे कि आटो रिजर्व कर जाए कि कल सुबह जाए अचानक प्लेटफॉर्म पर बस खुलने की अनाउंसमेंट हुआ। हमलोग बस में बैठ गए अब बिना भय के घर सुरक्षित पहुंच जाएगे। लालगंज निवासी किरण देवी ने बताया कि बच्चे के साथ घर जा रहे हैं, देर रात हो गई तो भय सताने लगा। जंक्शन से बाहर निकले तो देखा कि पुलिस के द्वारा दो बस लगाया गया है। पुलिस सुरक्षित घर पहुंचा देंगे। मौके पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश, हेड क्वार्टर डीएसपी अबू जफर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य थे।


महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था  और यह बस सेवा नि: शुल्क हैं

   पर्व त्यौहार में लोगों का घर लौटना का सिलसिला शुरू हो गया है। इसमें युवा दंपति, महिला बुजुर्ग सभी शामिल है। एकेली महिला को घर जाने के लिए पुलिस के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।पुलिस बस सेवा से स्टॉप पर उतरने के बाद देर रात में घर जाने में किसी प्रकार की परेशानी होती है, वे डायल 112 पर कॉल कर इस सेवा का लाभ से सकते हैं। बस से उतरने के बाद कॉल करने पर डायल 112 की वाहन उस स्थान पर पहुंचकर महिला को घर तक छोड़ देगी। वहीं नहीं महिला जबतक सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाती है, तबतक डायल 112 के मुख्यालय से संपर्क में रहेगी।


निशुल्क है सेवा

नि:शुल्क रात्रि बस सेवा के साथ-साथ बस पर सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया हैं जो काफी सराहनीय हैं। वैशाली पुलिस इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। लोगों ने जमकर तारीफ की हैं।


      वैशाली के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि त्योहार में प्रवासी कमाकर घर लौट रहे हैं। अपराधियों की नजर इन पर रहती है। कई बार यात्रियों से लूटपाट भी हो जाती है। इस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस बस सेवा की शुरूआत की गई है। ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंचकर अपने परिवार के साथ खुशियां मना सके। हमलोगों का यही प्रयास है। बस में एक सेक्सन फोर्स भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा के साथ नाइट पेट्रोलिंग भी हो जाएगी। यह सेवा पूरी तरीके से निशुल्क है।

छोटन शुक्ला और देवेंद्र दुबे की हत्या के प्रतिशोध में की गयी पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या
पटना/ हाजीपुर : पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई छोटन शुक्ला व देवेंद्र दूबे की हत्या के प्रतिशोध के कारण की गयी थी. इसमें बिहार व यूपी के गैंगस्टर ने अपने आपको एक साथ संगठित किया और आइजीआइएमएस में टहल रहे पूर्व मंत्री, बृजबिहारी प्रसाद को एके 47 से गोली मारकर हत्या कर दी.

      वैश्य समुदाय से आने वाले बृजबिहारी प्रसाद उस समय बिहार के दबंग नेता थे और उनका नाम मुन्ना शुक्ला के भाई छोटन शुक्ला और देवेंद्र दुबे की हत्या में सामने आया था. छोटन शुक्ला की हत्या चार दिसंबर, 1994 को कर दी गयी थी. छोटन की हत्या के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान गुस्सायी भीड़ ने गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की मुजफ्फरपुर में हत्या कर दी थी.

      इस केस में निचली अदालत से आनंद मोहन व मुन्ना शुक्ला दोषी करार दिये गये थे. लेकिन , ऊपरी अदालत में मुन्ना शुक्ला बरी हो गये, जबकि आनंद मोहन ने सजा काटी. इसके बाद वह जेल मैन्युअल में बदलाव के बाद फिलहाल जेल से बाहर हैं.

          मोतिहारी के दबंग देवेंद्र दुबे की हत्या 22 फरवरी, 1998 को कर दी गयी थी. पहले छोटन शुक्ला और उसके बाद देवेंद्र दुबे की हत्या के बाद बृजबिहारी प्रसाद की हत्या करने की योजना यूपी व बिहार के गैंगस्टर ने एक साथ बनायी. इसमें यूपी के गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला को साथ लिया गया, जो उस समय पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का शूटर माना जाता था. श्रीप्रकाश शुक्ला पटना आया और बिहार के गैंगस्टर के सहयोग से बृजबिहारी प्रसाद की हत्या कर दी.


जेल में रह कर मुन्ना शुक्ला बने थे विधायक

पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने वर्ष 2000 में पहली बार जेल में रहते हुए लालगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय निर्वाचित हुए थे. उसके बाद लोजपा व जदयू के टिकट पर उन्होंने यहां वर्ष 2005 में चुनाव जीता. वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी अन्नु शुक्ला को जदयू के टिकट लालगंज सीट से चुनाव लड़ाया. उस वक्त जेल में रहते हुए मुन्ना शुक्ला ने इस सीट से अपनी पत्नी को विधायक बनाया था. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर वह खुद चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2020 के चुनाव में लालगंज से उन्होंने निर्दलीय भाग्य आजमाया, लेकिन इस बार भी उन्हें शिकस्त मिली. दो बार वैशाली लोकसभा लोकसभा क्षेत्र से भी ताल ठोकी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट पर वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. मुन्ना शुक्ला मूलरूप से लालगंज के खंजाहाचक के रहने वाले हैं।

               
शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं दुर्गापूजा : जिला एसपी
दुर्गापूजा को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन, पालन नहीं करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई   शारदीय नवरात्र के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में दशहरा पर्व संपन्न कराने की के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस पदाधिकारियों तथा आम लोगों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन में खास कर पूजा समिति के सदस्यों को भी कई दिशा निर्देश दिया गया है। निर्देश का पालन नहीं करने पर एसपी ने सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दी है । एसपी ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की है।

        इस संबंध में एसपी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालना कानून का उल्लंघन माना जायेगा एवं उक्त जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति, विशेषकर आयोजक पर कार्रवाई होगी ।

    
   जुलूस के लाईसेंस के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। बताया गया कि लाइसेंस के लिए आवेदन में आयोजकों का नाम, पता, फोन नंबर व फोटो युक्त आईडी कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है ।  इसके अलावा प्रत्येक जुलूस में कम से कम 10 प्रतिशत व्यक्ति को जुलूस नियंत्रण हेतु वॉलेन्टियर के रूप में लगाना होगा, जिनका नाम लाइसेंस के आवेदन के साथ लगानी होगी । बिना दस्तावेज के साथ दिये आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। जुलूस के साथ लाईसेंस धारी स्वयं उपस्थित रहकर लाइसेंस साथ रखेंगे।

      
     जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अनुज्ञप्ति धारी एवं उसके सहयोगी मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगें। निर्धारित तिथि व  समय के अंदर ही जुलूस प्रारंभ व समापन कर लेंगे। लाइसेंस में चिन्हित रूट से ही जुलूस निकालेंगे. जुलूस के दौरान जुलूस में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है । डीजे बजाते पकड़े जाने पर संचालक एवं झांकी समिति पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । इस दौरान किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन गैरकानूनी है ।  असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रखी जा रही है । किसी भी तरह की भड़काउ गतिविधि एवं जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले भाषण पर सख्त मनाही है। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  
   बताया गया कि सभी जुलूस वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे ।  पुलिस सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी में क्रियाशील है । सोशल मीडिया पर किसी की भावना में प्राथमिकी पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी । एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा पर्व मनाएं, अफवाहों से दूर रहे एवं किसी भी 'प्रकार की सूचना के लिए डायल-112 एवं मोबाइल नंबर 9262395031 पर संपर्क करें

आज और कल किया जायेगा आर्म्स का सत्यापन


   दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार और शनिवार को विशेष अभियान चलाकर सभी थानों में आर्म्स का सत्यापन किया जायेगा। इस संबंध में डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित थाना में जाकर संयुक्त रूप से शस्त्र का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त आदेश में कहा गया है कि यदि एक प्रखंड क्षेत्र में कई थाना आता है, तो एक थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी, दूसरे में अंचलाधिकारी एवं तीसरे में राजस्व पदाधिकारी स्वयं जाकर सत्यापन का कार्य, थाना ओडी पंजी का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।

 
     सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया दिया गया है कि निर्धारित तिथि को अपने थाना क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्तिधारी को शस्त्र सत्यापन करने के लिए चौकीदार के माध्यम से निश्चित रूप से सूचना देंगे, जिन लाइसेंसधारी द्वारा निर्धारित तिथि तक शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया जाता है, उनके शस्त्र लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर, महुआ एवं महनार को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत शस्त्र सत्यापन अभियान की अपने स्तर से मॉनीटरिंग करेंगे।