/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz बचत से ही विकास संभव - उपेंद्र सिंह गुड्डू Chandauli
बचत से ही विकास संभव - उपेंद्र सिंह गुड्डू

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। छोटी-छोटी बचत से ही बड़ी पूंजी का निर्माण होता है। पूंजी से ही आर्थिक समृद्धि आती है, जो व्यक्ति और समाज के उत्थान में सहायक होती हैं। ये बातें पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू ने कही। वे सोमवार को मारूफपुर स्थित सिद्धि विनायक टीवीएस एजेंसी के महासेल आॅफर के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू और यूनियन बैंक आॅफ इंडिया मारूफपुर शाखा के प्रबंधक रवि रंजन जी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर महासेल आॅफर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिति पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि बचत का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। बचत चाहे समय की हो, धन की हो या मानवीय रिश्तों की हो, सब व्यक्ति को प्रगति के मार्ग पर ले जाते हैं। सिद्धि विनायक एजेंसी द्वारा गाड़ियों की खरीद पर दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छूटों से वाहन स्वामियों के धन की बचत होगी, जो उनके गाढ़े समय में काम आएगा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा महासेल के प्रथम ग्राहक गुड्डू को बाइक की चाभी प्रदान की गई।

विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की मारूफपुर शाखा के प्रबंधक रवि रंजन जी ने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हमारी वजह से दूसरों के चेहरे पर मुस्कान आए, दूसरों की समस्याओं के निदान का हम वजह बनें, तभी हमारा जीवन सार्थक है। उन्होंने आगे कहा कि यूबीआई के माध्यम से हम जितना लोगों की मदद कर सकते हैं, उतना करता हूं। दूसरे विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह ने कहा कि खरीददारी करते समय हर ग्राहक अपनी बचत चाहता है, इस महासेल में आम ग्राहकों की इस इच्छा की भरपूर पूर्ति होगी।

सिद्धि विनायक एजेंसी के संचालक संदीप श्रीवास्तव ने मुख्य अतिति और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र और बुके प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि महासेल के अंतर्गत एक्सचेंज आॅफर दिया गया है, जिसके तहत कोई भी पुरानी गाड़ी लाने पर नई गाड़ी दी जा रही है। इसके साथ ही नई गाड़ी लेने पर फूल टंकी पेट्रोल फ्री, तीन साल तक की वारंटी फ्री, गाड़ी के साथ सभी एसेसरीज फ्री, हेलमेट फ्री और 08 बार गाड़ी की सर्विस बिलकुल मुफ़्त दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा मौर्य ने, संचालन राकेश और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संदीप श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर नरेंद्र प्रधान, बनफल प्रधान, श्रवण प्रधान, अवधेश राम प्रधान, अशोक यादव, डॉ. नदीम अशरफ, रमाशंकर ओझा, जनाब शौकत अली, आकाश विधायक, राजेश यादव, विजय सिंह, वकील शर्मा पूर्व प्रधान, छोटा पवन, रोरी यादव, रामरतन चौरसिया, रामअवतार यादव, वीरेंद्र राम आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने चलाया सदस्यता अभियान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के निर्देश पर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने और सदस्यता जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार गाडगे के नेतृत्व में तहसील- सकलडीहा के खगवल और मधुबन गांव में रविवार को सदस्यता अभियान चलाया गया और संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया. वहीं नव निर्वाचित सदस्यों ने मिली जिम्मेवारी को निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अर्जुन प्रसाद आर्या ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के नक्शे कदम पर चल रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज के दबे, कुचले मजलूमों के हक, अधिकार और न्याय की लड़ाई में कड़ी-कड़ी जुड़कर मजबूती प्रदान करने एवं सत्ता के शीर्ष पर बैठाने का वक्त आ गया है. वरना वह दिन दूर नहीं होगा कि पहले तुम तालीम से मोड़ दिए जाओगे, फिर किसी जूर्म में तुम जोड़ दिए जाओगे, हाथ से हाथ की जंजीर बनाकर निकलो वरना धागे की तरह तोड़ दिए जाओगे।

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार गाडगे ने कहा कि भाई चंद्रशेखर आजाद के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष डा.कुलदीप भार्गव के आवाहन पर जातिगत उत्पीड़न से लड़ने का प्रयास जारी है. हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका जमीर जिÞंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं. देश की राजनीति में नई लकीर खींच रहे चंद्रशेखर ने यूपी में इतिहास रचने के बाद अब अन्य प्रदेशों में ताकत बढ़ाई है और देश के बाकि राज्यों से भी उनके समर्थक बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमे अपने हक और अधिकार को पाने के लिए उनके सिद्धांतों पर चल कर मजबूती देनी होगी।

वहीं बनवारी वनवासी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के दूसरे रूप मा. कांशीराम साहब थे और तीसरे रुप में बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद नजर आ रहे हैं. अब हम सभी बहुजन समाज के लोगों को एकजूट होकर उनके विचारों को शीर्ष पर रखने की जरुरत है तभी हमे अपनी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हों पायेगी वरना ऐसे ही आधार विहीन जिंदगी जीना होगा।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सदस्यता लिया और संगठन के मूवमेंट को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, अमिताभ, राम आश्रय, गजाधर, करमचंद, मानिकचंद्र, अजय, सुजीत, बलवंत, आजाद, ज्वाला प्रसाद, रामकिशुन राम, सेचन राम, हरिलाल, बबलू, सुशील, बनारसी, रविराज, चंद्रमा, तारकेश्वर सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुषों एवं बच्चों ने सम्बल प्रदान किया।

हम सभी सौभाग्यशाली हैं की सबसे बडी राजनीतिक दल के सदस्य बन रहे है: विधायक सुशील सिंह

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली, कमालपुर। सैयदराजा विधानसभा के धानापुर पूर्वी मंडल में सदस्यता अभियान 2024 के तहत दूसरे चरण में ग्राम सभा वभिनियाव कमालपुर बूथ संख्या 153,154 व महुजी ग्राम सभा बूथ संख्या 94, 95 आदि पर क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह ने लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन रहे हैं, भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है कि जो कैडर पर आधारित है और भारत की माटी से जुड़कर महापुरुषों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ कार्य करती है। यही कारण है कि भाजपा आज पूरे देश में सर्वव्यापी पार्टी बन चुकी है और कहां कि भारत 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करना है। इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष, सतीश पाण्डेय, अवध बिहारी सिंह प्रधान, पंकज निषाद, विदेशवरी निषाद, अर्जुन बिन्द, धनंजय सिंह, कैलाश निषाद, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जनपद में 275 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पूजनोत्सव का होगा आयोजन ,माँ दुर्गा की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, डीडीयू नगर। नगर क्षेत्र के सेन्ट्रल कालोनी दुर्गा बाड़ी व नई बस्ती में तैयार मूर्तियां यूपी और बिहार के दस जिलों में विराजेगी। यहां के कलाकारों ने नगर, जनपद के साथ बिहार के बक्सर, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, यूपी के गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाया जा रहा हैं। नई बस्ती स्थित कुम्हार बस्ती में पांच परिवार ने 120 मूर्तियां गढ़ी है। मूर्तियों केे पंडालों तक पहुंचाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कलाकारों की माने तो पिछली बार से इस वर्ष उन्होंने 20 मूर्तियां अधिक बनाई है।कारिगरों का कहना है कि अभी और आर्डर मिल रहा था।ज्यादा काम होने के कारण नया आर्डर नहीं लिया गया।से लिया नहीं।

मां आदिशक्ति की अराधना का पर्व नवरात्र चल रहा है। नौ अक्तूबर से तीन दिवसीय दुर्गा पूजनोत्सव की शुरूआत हो जाएगी। जिले में 275 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पूजनोत्सव किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर पहले ही दिन मूर्तियां स्थापित कर दी गई है। अन्य स्थानों पर षष्ठी तिथि की रात में पंडालों में मां दुर्गा,माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, प्रथम पूज्य गणेश और कुमार कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए मूर्ति निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर के नई बस्ती में संजय, बिल्लू, अजय, राजेश और विनोद का पूरा परिवार मूर्ति निर्माण में जुटा है। यहां इस बार मां दुर्गा, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, गौरीनंदन गणेश, कुमार कार्तिकेय की मूर्तियों सहित 120 सेट मूर्तियां तैयार की गई है। यहां एक हजार से तीस हजार रुपये तक की मूर्ति सेट बनाए गए हैं। वहीं सेन्ट्रल कालोनी में वर्दवान, कोलकाता से एक महिना से कारीगर काम में जुटे हैं।

सबसे ऊंची 12 फीट की मूर्ति भेजा चौबेपुर

डीडीयू नगर।नई बस्ती निवासी मूर्ति कारीगर बूल्लू ने कहा कि सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा 12 फीट की चौबेपुर भेजी गई है। इसके अलावा जिले के नौबतपुर, सकलडीहा, धानापुर सहित अन्य इलाकों में मूर्तियां जाएंगी। वहीं वाराणसी के चौबेपुर, फुलपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर के अदलहाट, चुनार, सोनभद्र जिले के कुछ स्थानों पर, बिहार के बक्सर, मोहनियां, दुर्गावती और भभुआ मूर्तियां जाएंगी। बताया कि सिक्स लेन निर्माण केे कारण मूर्ति निर्माण के लिए जगह की थोड़ी सी कमी हो गई है।

चंदौली में घुरहूपुर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए खुलेगा खजाना: ओमप्रकाश राजभर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। चकिया तहसील अंतर्गत घुरहूपुर में बौद्ध स्थल को पर्यटन स्थल बनाए जाने में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। पंचायती राज विभाग के पास पैसे का खजाना भरा हुआ है। लेकिन इसके लिए भूमि किसकी है सबसे पहले उससे बात करनी होगी। यदि वन विभाग की भूमि है तो उससे बातचीत करके हल निकाला जायेगा। इसके लिए आज से ही प्रयास करना आरंभ करूंगा।

सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बौद्ध स्थल घुरहूपुर में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा नेताओं के साथ-साथ अन्य विरोधी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीरो पॉवर्टी की योजना से गरीबों, वंचितों, शोषितों का विकास किया जाएगा। कैबिनेट में यह योजना पास हो चुकी है। सर्वे कराकर इसे शीघ्र लागू किया  आयोग का गठन मोदी जी के नेतृत्व में किया गया है।

जिसमें पूरे देश में 27 परसेंट आरक्षण लागू कर पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग के लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को चुनाव में लागू किया जायेगा। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने शिक्षित महिलाओं को राजनीति में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कहा कि महिला शिक्षा में ज्योतिबा फूले का महत्वपूर्ण योगदान है,  जिसके चलते आज महिलाएं शिक्षित हो रही है।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में अधिकार नहीं दिया होता तो कैलाश खरवार चकिया के विधायक तथा ओमप्रकाश राजभर मंत्री नहीं होते। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी तथा सीएम योगी जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकारें तत्पर हैं। कहा कि प्रदेश भर में 18 हजार गांव है इन गांव में कही भी सर्वे के दौरान एक भी गरीब के घर में शौचालय छूट गया हो और शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है तो उसकी सूचना हमें दी जाए हम सर्वे करने वाले की भी छुट्टी कर देंगे।

उन्होंने कहा कि गरीबों को रोजगार के लिए चार दिन पहले कैबिनेट में कानून पास कराए हैं जिसके तहत कक्षा 8 पास गरीब तबके के 21 से 40 वर्ष के लोगों को रोजगार हेतु 5 लाख का कर्ज बैंक से मिलेगा, जिसका ब्याज सरकार भरेगी। कहा कि प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है,गुंडे माफियाओं को प्रदेश में जगह नहीं रह गई है अगर कहीं दंगे हुए भी होंगे तो वह समाजवादी पार्टी के लोगों ने किया होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अगर अपने वोट की सुरक्षा कर लेते हैं तो वह अपने मां-बहन की सुरक्षा कर लेंगे।

चुनाव में दारू, मुर्गा पर जो अपना वोट बेच देता है वह कभी भी मां बहन की सुरक्षा नहीं कर सकता।लगभग तीन घंटा 45 मिनट देर से पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने सबसे पहले भगवान बुद्ध के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया मंच तक आते वक्त सभा में उपस्थित जनों ने पुष्प की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मंच पर उन्हें पंचायती राज विभाग द्वारा बुद्ध की प्रतिमा, गदा, स्मृति चिन्ह, बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह को पंचायती राज मंत्री ने बुके तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

पंचायती राज मंत्री को बौद्ध समिति के लोगों ने पर्यटन स्थल बनाए जाने का मांग पत्र सौंपा। वहीं सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष योगेश कुमार गौतम की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पुत्र सिद्धार्थ कुमार गौतम उर्फ़ लकी की बीते 17 सितंबर को हत्या किए जाने के मामले में मंत्री जी को पत्रक सौंप कर और मामले की जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने का मांग किया।

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर, मुन्ना चौहान, राधिका बिंद, वृक्ष बंधु परशुराम सिंह, पतिराम राजभर, संजीत बियार, कन्हैया बियार, मुन्ना चौहान, रमेश यादव, रमेश राम, धर्मदेव यादव, डीपीआरओ नीरज सिंहा, अरविंद सिंह, योगेश कुमार गौतम, रोहित यादव,  श्रवण कुमार राजभर, केशव राजभर, महेंद्र राजभर मुराहू राजभर, सोहन सिंह चौहान सहित पंचायती राज विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में पीएससी, सीओ, चकिया कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति, सहित भारी फोर्स मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अदालत राजभर ने संचालन सालिक यादव ने किया।
नौगढ़ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मिलेगा लाभ, 10 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। जिले के नौगढ़ में मानव सेवा केंद्र के सभागार में शनिवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।‌ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, चंदौली ने उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा विश्वकर्मा समुदाय की आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कारीगरों को स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपने व्यापार को सुदृढ़ कर सकें। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मार्जिन मनी योजना, और मुद्रा ऋण योजना शामिलहै l

कार्यक्रम में जिला समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण के तकनीकी, व्यवहारिक और सैद्धांतिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कारीगरों को उनके व्यवसाय में उन्नति करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाएगा।कार्यक्रम के अंत में समन्वयक ने सभी प्रशिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी अनीता शर्मा और मदन मोहन के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।
*मृत पड़ी गाय को नोंच रहे कुत्तेः छुट्टा घूम रहे पशुओं पर उदासीनता की खुली पोल*

चंदौली- चहनियाँ से धानापुर मार्ग पर मृत पड़ी गाय को आवारा कुत्ते नोच रहे थे। जनपद के विकास खंड चहनियां में गौ रक्षा के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा पशुओं के देखरेख के लिए गौशाला केंद्र बनाया गया है। किन्तु आज भी जिम्मेदार अधिकारियों कि उदासीनता के कारण प्रायः दर्जनों आवारा पशु सड़कों पर हर जगह घूमते दिखाई देते है।

एक मृत पशु चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर पड़ा है,जिसे कुत्ते नोचते दिखे। विभागीय अधिकारी छुट्टा घूम रहे पशुओं को ध्यान नही दें रहे है।

छुट्टा पशुओं के लिए सरकार का विशेष ध्यान है। सड़कों पर घूम रहे पशुओं के लिए जनपद के हर ब्लॉक में दो या तीन गौशाला केंद्र बनवाया गया है। जिन्हें पकड़कर गौशाला केंद्र में रखकर उनकी सेवा करने का विभागीय अधिकारीयो को जिम्मेदारी सौंपी गई है। किन्तु आज भी सैकड़ों की संख्या में पशु हर बाजारों व गांवो में घूम रहे है। यही नहीं भूख प्यास से दम भी तोड़ रहे है। चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर चहनियां से रमौली के बीच मे मार्ग पर एक मृत गाय को कुत्ते नोच रहे है। विभागीय अधिकारी केवल कोरम पूरा कर रहे है।

*आंधी तूफान से गरीबों के उजड़े आशियाने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- चहनियां क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को रईया गांव सभा के खेतरपाला गांव निवासी लालबहादुर राम का आंधी तूफान से झोपड़ी उड़ गयी। दूसरी तरफ फुलवरिया गांव में शैल कुमारी मिश्रा का कच्चा मकान भी ढह गया।जिससे दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। वही कई जगह पोल टूटने से कई गांवो की बिजलीं सप्लाई भी ठप्प है।

खेतरपाला के लालबहादुर मजदूरी का कार्य करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। तेज आंधी आने पर लोग भागकर जान बचाये। घर के लोग बाल-बाल बच गये। घर में रखे अनाज, खाने पीने का सामान सहित हजारों का नुकसान हो गया। दूसरी तरफ कैथी गांव सभा के फुलवरिया गांव के शैल कुमारी मिश्रा का भी कच्चा मकान ढह गया जिसमें रखा घर गृहस्थी का सब समान नष्ट हो गया।

आंधी बारिश से रामगढ़,बरियां, सढान,नादी निधौरा,दरियापुर,महाराजगंज, रईया आदि गांवों के सड़क रोड़ के समीप लगे विद्युत पोल से लगे बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। जिससे बिजलीं भी गुल हो गयी है।

तहसील के बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली से हड़कंप, स्टांप चोरी व अन्य बकाया के आरोप में सम्पति जब्त का आदेश
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली-  जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा लगातार बकायेदारों पर सरकारी धन जमा करने का दबाव बना रहे हैं। उपजिलाधिकारी वसूली को शत प्रतिशत करने के लिए बकायेदारों पर लगाम लगा रहे हैं। इसी क्रम में बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी बांसनारायण उर्फ सुनील निषाद की जमीन को स्टांप चोरी व अन्य बकाया के आरोप में जब्त करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी बकायेदारों के खिलाफ लगातार कुर्की नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि चंदौली जिले के सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा लगातार सरकारी धन के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर बकायेदारों पर धन जमा करने का दबाव बना रहे हैं।

इन बड़े बकाएदार के खिलाफ विगत 19 मार्च को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। इसी क्रम में बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी वंश नारायण उर्फ सुनील निषाद पर स्टांप चोरी का 2 लाख 73 हजार 800 रुपये व अन्य बकाया है, जिसे जमा न करने पर बकाएदार के विरुद्ध 19 मार्च 2024 को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, लेकिन फरार रहने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। उसके बाद 29 अप्रैल 2024 को चल संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी हुआ था। चल संपत्ति न मिलने पर उप जिला मजिस्ट्रेट ने वंश नारायण उर्फ सुनील निषाद की बलुआ मौजा क्षेत्र संख्या 358 की 102.23 वर्ग मीटर जमीन जब्त कर ली है। जब्ती की कार्रवाई के बाद वंश नारायण के परिजनों में खलबली मची हुई है, वहीं अन्य बकाएदार भी उप जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से दहशत में हैं।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी बकाया हर हाल में जमा करना होगा। जिन लोगों पर बकाया है अगर वे जमा नहीं करते हैं तो नियमानुसार कुर्की व नीलामी की प्रक्रिया जारी रहेगी।
आंधी -तूफान एवं बारिश से गिरा विशालकाय यूकेलीपटस का पेड़

चहनियाँ, चंदौली । चहनिया क्षेत्र मे चक्रवाती तूफान व तेज बारिश केकारण आस पास के गावों मे काफी जन धन का नुकसान हुआ है वही दर्जनों पेड़ ंभी गिरने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय ककरहटी ( बैराठ ) की पक्की चहार दीवारी गुरुवार की सायं लगभग पांच बजेआये तेज चक्रवाती तूफान व बारिश के चलते एक विशाल युके लिपटस के बृक्ष के गिरने बाउंड्रीवाल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी।

इस सम्बन्ध मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक शरद चन्द्र यादव ने बताया की विद्यालय परिसर मे पेड़ गिरने से ज्यादा नुकसान हो हुआ हैजब कि उक्त घटना की सुचना विभागीय उच्चा अधिकारियो को दे दी गई है ।