जनपद में 275 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पूजनोत्सव का होगा आयोजन ,माँ दुर्गा की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली, डीडीयू नगर। नगर क्षेत्र के सेन्ट्रल कालोनी दुर्गा बाड़ी व नई बस्ती में तैयार मूर्तियां यूपी और बिहार के दस जिलों में विराजेगी। यहां के कलाकारों ने नगर, जनपद के साथ बिहार के बक्सर, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, यूपी के गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए मां दुर्गा की प्रतिमाएं बनाया जा रहा हैं। नई बस्ती स्थित कुम्हार बस्ती में पांच परिवार ने 120 मूर्तियां गढ़ी है। मूर्तियों केे पंडालों तक पहुंचाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कलाकारों की माने तो पिछली बार से इस वर्ष उन्होंने 20 मूर्तियां अधिक बनाई है।कारिगरों का कहना है कि अभी और आर्डर मिल रहा था।ज्यादा काम होने के कारण नया आर्डर नहीं लिया गया।से लिया नहीं।
मां आदिशक्ति की अराधना का पर्व नवरात्र चल रहा है। नौ अक्तूबर से तीन दिवसीय दुर्गा पूजनोत्सव की शुरूआत हो जाएगी। जिले में 275 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पूजनोत्सव किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर पहले ही दिन मूर्तियां स्थापित कर दी गई है। अन्य स्थानों पर षष्ठी तिथि की रात में पंडालों में मां दुर्गा,माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, प्रथम पूज्य गणेश और कुमार कार्तिकेय की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए मूर्ति निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर के नई बस्ती में संजय, बिल्लू, अजय, राजेश और विनोद का पूरा परिवार मूर्ति निर्माण में जुटा है। यहां इस बार मां दुर्गा, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, गौरीनंदन गणेश, कुमार कार्तिकेय की मूर्तियों सहित 120 सेट मूर्तियां तैयार की गई है। यहां एक हजार से तीस हजार रुपये तक की मूर्ति सेट बनाए गए हैं। वहीं सेन्ट्रल कालोनी में वर्दवान, कोलकाता से एक महिना से कारीगर काम में जुटे हैं।
सबसे ऊंची 12 फीट की मूर्ति भेजा चौबेपुर
डीडीयू नगर।नई बस्ती निवासी मूर्ति कारीगर बूल्लू ने कहा कि सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा 12 फीट की चौबेपुर भेजी गई है। इसके अलावा जिले के नौबतपुर, सकलडीहा, धानापुर सहित अन्य इलाकों में मूर्तियां जाएंगी। वहीं वाराणसी के चौबेपुर, फुलपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर के अदलहाट, चुनार, सोनभद्र जिले के कुछ स्थानों पर, बिहार के बक्सर, मोहनियां, दुर्गावती और भभुआ मूर्तियां जाएंगी। बताया कि सिक्स लेन निर्माण केे कारण मूर्ति निर्माण के लिए जगह की थोड़ी सी कमी हो गई है।
Oct 07 2024, 18:05